भारत में शादियों का सीजन बढ़ा सकता है कोरोना का खतरा? सर्वे में हुआ खुलासा

365 0

नई दिल्ली। भारत में बीते कुछ दिनों से कोरोना महामारी से राहत देखने को मिल रही है। देश में हर रोज सामने आने वाले कोरोना मामले कम हुए हैं तो वहीं मृत्युदर में भी सुधार देखने को मिल रहा है। लेकिन अब त्योहारों का सीजन बीत जाने के बाद विशेषज्ञ फिर कोरोना मामले बढ़ने की चेतावनी दे रहे हैं। दरअसल, भारत में शादियों का सीजन शुरू हो रहा है। ऐसे में एक सर्वे में खुलासा हुआ है कि कोरोना मामले एक बार फिर बढ़ सकते हैं।

10 में से 6 लोग शादी में होंगे शामिल
सर्वे में कहा कि भारत में शादियों का सीजन चल रहा है। ऐसे में लोग बड़ी संख्या में सड़कों पर निकलेंगे, इसके साथ ही कई राज्यों में भी मेहमानों की संख्या में लगे प्रतिबंध को हटा दिया गया है। यही वजह है कि शादियों में बड़ी संख्या में लोग इक्टठा हो रहे हैं। सर्वे के मुताबिक नवंबर-दिसंबर के महीने में हर 10 में से 6 लोगों के शादियों में शामिल होने की संभावना है। सबसे खास बात यह है कि शादियों में शामिल हो रहे लोगों के बीच मास्क और सोशल डिस्टेसिंग जैसे कोरोना से बचाव के नियमों का पालन नहीं किया जा रहा।

देश में 25 लाख शादियों का अनुमान
स्वास्थ्य विशेषज्ञों का मानना है कि सर्दियों का मौसम कोरोना वायरस के लिए खतरनाक होता है। ऐसे में शादियों में शामिल होने वाली भीड़ कोरोना महामारी की तीसरी लहर के खतरे को बढ़ा सकती है। सर्वे में बताया गया कि दिल्ली में ही 14 नवंबर से 13 दिसंबर के बीच करीब 1.5 लाख शादियां हो सकती हैं। वहीं पूरे देश में इस अवधि में 25 लाख शादियां होने का अनुमान लगाया है। ऐसे में लोगों की लापरवाही कोरोना मामलों को बढ़ा सकती है।

गौरतलब है कि विशेषज्ञ लगातार चेतावनी दे रहे हैं कि कोरोना का खतरा अभी तक टला नहीं है। ऐसे में लोगों को कोरोना टीकाकरण में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेना चाहिए। इसके साथ ही कोरोना नियमों का सख्ती से पालन करना भी जरूरी है। त्योहारों के सीजन को देखते हुए विशेषज्ञों ने सितंबर-अक्टूबर में कोरोना का खतरा बढ़ने की आशंका जाहिर की थी। वहीं अब शादियों के सीजन में लोगों की लापरवाही चिंता का विषय बनी हुई है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

नहीं रहा देश के लिए लड़ने वाला आर्मी डॉग ‘जूम’, आतंकियों की गोली से हुआ था घायल

Posted by - October 13, 2022 0
जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों से लोहा लेने वाला जाबांज आर्मी डॉग ‘जूम’ आखिरकार जिंदगी की जंग हार गया। आज…

50 करोड़ कैश जब्त करने के बाद अर्पिता मुखर्जी के चौथे घर पर ED का छापा, पार्थ चटर्जी की हैं करीबी

Posted by - July 29, 2022 0
पश्चिम बंगाल में प्रवर्तन निदेशालय ने बर्खास्त मंत्री पार्थ चटर्जी की करीबी अर्पिता मुखर्जी के चौथे घर पर छापा मारा…

Mamata Banerjee के हेलीकॉप्टर ने की इमरजेंसी लैंडिंग, रैली संबोधित कर लौट रही थीं वापस

Posted by - June 27, 2023 0
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के हेलीकॉप्टर ने इमरजेंसी लैंडिंग की है। वह मंगलवार (27 जून 2023) को जलपाईगुड़ी…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *