बीसीसीएल प्रबंधन के सकारात्मक आश्वासन  के बाद 10 जनवरी से संघ द्वारा आहूत धरना स्थगित

465 0

धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ संबद्ध भा. म. संघ द्वारा  बी.सी.सी.एल. में कार्यरत ठेका बाहन चालकों की समस्याओं को लेकर संघ द्वारा दिनांक 10 जनवरी 2022 से अनिश्चितकालीन धरना आहुत की गई थी, जिस पर उप मुख्य श्रम आयुक्त(के)धनबाद के हस्तक्षेप के बाद महाप्रबंधक कार्मिक एवं औद्योगिक संवंध बीसीसीएल द्वारा कोयला भवन में द्विपक्षीय बैठक आहूत किया।

वार्ता में ठेका वाहन चालको के समस्याओं पर उठाये गये विषयः

1. वाहन से उतारे गये ठेका वाहन चालकों को प्राथमिक्ता के आधार पर कार्य दिया जाय।

2. न्युनतम वेतन 579रू53 पैसा को देते हुये HPC का वेज लागु किया जाय।

3.ठेका वाहन चालको को CMPF  का सदस्य बनाते हुये काटी गई राशि को इनके खाते में जमा किया जाय एवं सभी को CMPF नम्वर मुहैया कराई जाय।

4. ठेका वाहन चालकों को पहचान पत्र, वेतन पर्ची, बैंक द्वारा भुगतान, हेल्थकार्ड एवं अन्य समाजिक सुरक्षा सुनिष्चित किया जाय।

5. एक हीं चालक से 24 घंटे का कार्य लिया जा रहा है, कार्य की समयावधी 08 घंटे किया जाय।

6.अक्टुवर 2014 से लेकर अवतक न्युनतम वेतन भुगतान नहीं किया गया है, उसे भुगतान किया जाय।

7. ठेका वाहन चलकों को वोनस भुगतान किया जाय ।

उक्त बिन्दुबार समस्याओं को संघ द्वारा उठाया गया जिसपर प्रबंधन ने यथाशीघ्र क्रियान्वयन करने का आश्वासन दिया। तत्पश्चात संघ द्वारा 10 जनवरी 2022 से कोयला भवन मुख्यालय के समक्ष आहूत अनिश्चितकालीन धरना करने का निर्णय को स्थगित  किया गया।

संघ के महामंत्री रामधारी ने बैठक में कहा कि भारतीय मजदूर संघ सदैब मज़दूरों के समस्यायों को लेकर प्रबंधक के समक्ष चट्टानी एकता का परिचय हमेसा दिया है। जिसके सामने प्रबंधन को झुकना ही पड़ा है। क्योंकि यह संगठन मज़दूरों का, मज़दूरों से और मज़दूरों के लिये है। अगर बीसीसीएल प्रबंधन समय रहते ठेका ड्राइवर को समुचित कार्यवाही नही करती है तो संघ आन्दोलन करने को बाध्य होगा क्योकि ठेका वाहन चालक के समस्याओं का अंबार लगा हुआ है।

द्विपक्षीय वार्ता में संघ प्रतिनिधि की ओर से सर्वश्री संघ के महामंत्री रामधारी, जेबीसीसीआई सदस्य केपी गुप्ता, संयुक्त महामंत्री सुभाष माली, सुमंत कुमार सिंह, संजीव कु सिंह एबं  BCCL के ठेका बाहन चालक कपील दास, गणेश प्रसाद, मन्टु पासवान, मुन्ना खान, मुस्कीम मियॉं, परमेष्वर रजवार एवं मनोज कुमार महतो आदि शामिल थे।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

भूली पुलिस ने दुर्गा पूजा को लेकर किया संवेनशील इलाको में फ्लैग मार्च

Posted by - October 21, 2023 0
भूली। शांतिपूर्ण तरीके से दुर्गा पूजा संपन्न कराने को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है। इसको लेकर भूली थाना पुलिस…

बोकारो – राशन दूकान में सो रहे दो लोगों की ह्त्या, खोजी कुत्तों से की गयी अपराधियों की तलाश 

Posted by - January 5, 2022 0
बोकारो  चास के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र बिजुलिया गांव में राशन दुकान में सो रहे दो लोगो की ह्त्या से सनसनी…

असंगठित मजदूरों के हक के लिए जो करना होगा करूँगा-रणविजय

Posted by - February 22, 2022 0
कतरास- वेस्ट मोदीडीह में असंगठित मजदूरों के नेतृत्व के बुलाने पर वेस्ट मोदीडीह पहुँचे महासचिव रणविजय सिंह(बी.जे.के.एम.एस) असंगठित मजदूरों के…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *