BCCL में CoalNet की जगह SAP नहीं, “साँप” आया है- धं.को.कं.संघ

1915 0

कोल इंडिया की सबसे बड़ी अनुषांगिक इकाई भारत कोकिंग कोल लिमिटेड के श्रमिकों को पहले वेतन पर्ची उसके बाद वेतन भुगतान होता था लेकिन 6 माह से अब पहले वेतन भुगतान बाद मे वेतन पर्ची दिया जा रहा है, दिसंबर 2021 की वेतन भी भुगतान हो गया लेकिन अभी तक वेतन पर्ची श्रमिकों को नहीं मिल पाया है जिसके कारण श्रमिकों को काफी परेशानी हो रही है। वेतन पर्ची नहीं मिलने से श्रमिकों को एस.एल. सी.एल पी.एल. छुट्टी मेडिकल बिल एल.टी.सी. एल.एल.टी.सी, सन्डे, होलीडे, यू.जीअलाउंस, इनकम टैक्स,कुल उपार्जन, सेवानिवृत्त कर्मियों को भी  मेडिकल  बिल ग्रेच्युटी सी.एम.पी.एफ.,लीव एनकैशमेंट सहित अन्य  का भी पूर्ण से भुगतान नहीं हो पा रहा है जिससे श्रमिकों मे  प्रबंधन के प्रति विश्वास घट रहा है।

Sap आने से पूरी व्यवस्था चरमरा गई है,  प्रबंधन से बात करने पर सीधे SAP एप्लीकेशन का हवाला दे रहे वहीं उच्च प्रबंधन 1 से 2 माह में पहले जैसा ठीक होने के बाद कर रहे हैं।

जनवरी 2022 माह में पी.एल, सी.एल. एस.एल. छुट्टी लेने वाले कर्मियों को  एडजेस्ट करने का अंतिम माह है। किसी श्रमिक का यदि छुट्टी छूट जाता है तो अगले माह यानी नए वर्ष में एडजेस्ट करने के लिए कोलियरी से नोटशीट बनाकर ई.डी.पी. कोयला भवन तक श्रमिकों को चक्कर लगाना पड़ सकता है,

 28 दिसंबर 21 से क्षेत्रीय ई.डी.पी.के द्वारा मौखिक रूप से फरमान जारी कर दिया गया है कि जिस पाली में हाजिरी की फॉर्मेट है उसी पाली में ड्यूटी करें अन्यथा दुसरे पाली में ड्यूटी करने वाले श्रमिकों को हाजिरी छूटने का जवाबदेही श्रमिकों पर होगी इससे संभावना व्यक्त की जा रही है की एसे फरमान से दुसरे पाली में डियुटी करने वाले व रेस्ट छूड़ाने वाले सैकड़ों मजदूरों की हाजिरी छूटने की संभावना है,इससे कंपनी की उत्पादन पर सीधा असर पड़ रहा है।
भा.म.संघ से संबंध धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ के महामंत्री सह केंद्रीय सलाहकार समिति के सदस्य रामधारी ने बताया की BCCL में  coal net के जगह SAP आया है। यह सैप नही साँप है जो कोयला के मज़दूरों को डंस रहा है जिससे आज श्रमिकों मे प्रबंधन के प्रति काफी आक्रोश है।

उक्त संदर्भ में धनबाद कोलियरी कर्मचारी संघ(BMS) के महामंत्री रामधारी ने निदेशक कार्मिक एवं निदेशक वित्त BCCL को पत्र लिखकर विधिवत जानकारी देते हुए जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान करने का आग्रह किया है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

Exclusive- बरवाअड्डा में डाक पार्सल के कन्टेन्टर को गौ रक्षा दल ने दबोचा, भारी मात्रा में गौवंश बरामद

Posted by - August 23, 2022 0
रिपोर्ट- सुरेश महतो बरवाअड्डा- धनबाद के बरवाअड्डा में पशु तस्करी का ऐसा तरीका सामने आया है जो चौंकाने वाला है।…

कोयला चुराने के दौरान ओवरहेड करंट की चपेट में आकर युवक की मौत, महिला गंभीर

Posted by - July 26, 2022 0
लोयाबाद : कुसुंडा-तेतुलमारी रेलवे लिंक लाइन पर मंगलवार को सुबह निचितपुर कोलियरी के पास खड़ी मालगाड़ी पर चढ़कर कोयला चुराने…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *