दिल्ली-पटना समेत लालू यादव के कुल 17 ठिकानों पर सीबीआई की रेड, राबड़ी के आवास पर भी छापा

287 0

पटना: राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के 15 ठिकानों पर शुक्रवार को सुबह-सुबह सीबीआई की अलग-अलग टीमों ने धावा बोल दिया। इस दौरान एक टीम राबड़ी देवी के सरकारी आवास 10 सर्कुलर रोड भी पहुंची। वहां भी टीम जांच कर रही है।

बताया जा रहा है कि राबड़ी आवास पर पहुंची सीबीआई की टीम में महिला और पुरुष अधिकारी दोनों ही शामिल हैं। सीबीआई की इस टीम में कुल 10 लोग हैं जो राबड़ी आवास में जांच कर रहे हैं। इस दौरान आवास में किसी को भी आने-जाने से रोक दिया गया है। सीबीआई के अधिकारी खबर लिखे जाने तक अंदर ही जमे थे।

रेलवे भर्ती मामले में रेड- सूत्र
सीबीआई की टीम जाहिर तौर पर राबड़ी आवास में छापेमारी को लेकर कुछ भी बोलने से परहेज कर रही है। लेकिन वहां मौजूद सूत्रों के मुताबिक मामला रेलवे भर्ती से जुड़ा है, जब लालू प्रसाद यादव रेल मंत्री थे। हालांकि अभी तक इसकी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है।

सीबीआई ने लालू और उनकी बेटी के खिलाफ दर्ज किया है नया केस
न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और उनकी बेटी के खिलाफ भ्रष्टाचार का नया मामला दर्ज किया है। लालू यादव के इस नए मामले को लेकर दिल्ली और बिहार में कुल 17 ठिकानों पर छापेमारी चल रही है।

रेलवे भर्ती में जमीन के बदले नौकरी का मामला
सूत्रों ने जानकारी दी है कि ये पूरा मामला लालू यादव के रेलमंत्री रहने के वक्त का है। आरआरबी में लालू के कार्यकाल में हुई गड़बड़ी को लेकर सीबीआई ने छापेमारी की है। आरोप है कि 2004 से 2009 तक लालू के रेल मंत्री के कार्यकाल के दौरान रेलवे में कई लोगों से जमीन लिखवाकर उन्हें नौकरी दी गई थी। इससे पहले पिछली बार 7 जुलाई 2017 को लालू आवास पर छापेमारी हुई थी। उस वक्त लालू के 12 ठिकानों पर छापेमारी हुई थी।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

माइनस 4 डिग्री का टॉर्चर झेलने के लिए रहें तैयार, शायद महसूस ना हुई हो ऐसी ठंड, जानकार भी हैरान

Posted by - January 12, 2023 0
उत्तर भारत का पूरा इलाका कड़ाके की ठंड का सामना कर रहा है। हाड़ कंपाती ठंड से आम जनजीवन प्रभावित…

बेटी ने ही मां की कर दी हत्या, शव को सूटकेस में भरकर पहुंची थाने; बताया क्यों उठाया यह कदम

Posted by - June 13, 2023 0
कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. जहां, सोमवार को 39 साल की एक…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *