आफताब पूनावाला को हो फांसी, परिवार की भी हो जांच- Shraddha के पिता ने की मांग

175 0

श्रद्धा वालकर (Shraddha Walkar) के पिता विकास वालकर (Vikas Walkar)ने शुक्रवार को बीजेपी नेता (BJP Leader) किरीट सोमैया के साथ मुंबई में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया। श्रद्धा के पिता ने कहा कि मैं चाहता हूं कि पुलिस मामले की पूरी जांच करे और आरोपी आफताब पूनावाला (Aftab Poonawalla) को अधिकतम सजा दे। साथ ही इस घटना में पुलिस उसके परिवार के सदस्यों की भूमिका की भी जांच करे।
उन्होंने आगे कहा कि मेरी बेटी के साथ जो हुआ वह बेहद दुखद है। साथ ही कहा कि मुझे लगता है कि 18 साल की उम्र के बाद किसी भी शख्स को फ्रीडम देने के बारे में कुछ सोचा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि उन्हें दिल्ली के एलजी और साउथ दिल्ली के डीसीपी ने उनसे मुलाकात कर उन्हें आश्वासन दिया कि वे उन्हें न्याय देंगे।

महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस से भी मिले श्रद्धा वालकर के पिता
वहीं प्रेस कॉन्फ्रेंस से पहले उन्होंने महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस से भी मुलाकात की थी। फडणवीस ने भी उन्हें न्याय का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी नेता किरीट सोमैया ने मेरे घर आकर मेरी बेटी श्रद्धा की मौत पर मुझे सांत्वना दी। साथ ही दिल्ली आने पर उन्होंने मेरी फ्लाइट टिकट, ठहरने, खाने की व्यवस्था करके और मेरी यात्रा के लिए अपनी कार की व्यवस्था करके दिल्ली आने में भी मेरी मदद की।

श्रद्धा के पिता ने कहा कि बेटी की मौत के बाद से मेरी तबीयत खराब हो गई थी, इसलिए मैं पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं कर पाया था। साथ ही कहा कि दिल्ली और वसई पुलिस की अब तक की गई जांच सही दिशा में जा रही है। साथ ही कहा कि वसई और नालासोपारा पुलिस ने मेरी शिकायत पर थोड़ी लापरवाही दिखाई। अगर उन्होंने मेरी मदद की होती तो हो सकता था कि मेरी बेटी जिंदा होती या मुझे आफताब के खिलाफ हत्या के मामले में और सबूत मिल जाते, उनकी लापरवाही की जांच होनी चाहिए।

आफताब पूनावाला को मेरी बेटी की बेरहमी से हत्या करने के लिए कड़ी सजा दी जानी चाहिए। जैसे मेरी बेटी की हत्या हुई है वैसे ही आफताब पूनवाला को भी उसी तरह का सबक मिलने की मैं उम्मीद करता हूं। उसे फांसी दी जानी चाहिए। पुलिस को उसके परिवार के सदस्यों, उसके पिता की भूमिका की भी जांच करनी चाहिए। साथ ही उन्होंने कहा कि मैं ये जानना चाहता हूं कि किस तरह का दबाव श्रद्धा पर था जो उसने महसूस नहीं किया। मैं पिछले दो सालों में उससे संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उसने कोई जवाब नहीं दिया और न ही मुझे कुछ बताया।

उधर दिल्ली की एक अदालत ने अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की कथित तौर पर हत्या कर उसके शव के 35 टुकड़े करने के आरोपी आफताब पूनावाला की न्यायिक हिरासत की अवधि शुक्रवार को 14 दिन के लिए बढ़ा दी है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की कार का कटा चालान, भरना पड़ा जुर्माना, पुलिसकर्मी को मिला इनाम

Posted by - November 24, 2021 0
AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी की कार का महाराष्ट्र पुलिस ने चालान काट दिया। यह चालान कार में आगे नंबर प्लेट…

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने नहीं भरा अपने सरकारी आवास का किराया- जानिए कितनी रकम है बकाया

Posted by - February 10, 2022 0
कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी के सरकारी आवास के किराए का भुगतान नहीं किया गया है। इसका खुलासा एक…

भारत के 50वें मुख्य न्यायाधीश के रूप में जस्टिस DY चंद्रचूड़ ने ली शपथ, लगभग दो साल का होगा कार्यकाल

Posted by - November 9, 2022 0
भारत को आज 50वां मुख्य मुख्य न्यायधीश मिला। सुप्रीम कोर्ट के सीनियर जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ भारत के अगले मुख्य न्यायाधीश…

दिल्ली पुलिस ने किया फर्जी कॉल सेंटर का भंडाफोड़, 11 लडकियां समेत 12 गिरफ्तार

Posted by - August 30, 2021 0
नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने एक फर्जी कॉल सेन्टर का पर्दाफाश किया है। दरअसल रोहिणी जिले की साइबर सेल ने…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *