बिहारः जहरीली शराब मामले में विधानसभा में जोरदार हंगामा, PC छोड़ भागे मंत्री

157 0

बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन सोमवार को भी सारण में जहरीली शराब से हुई लोगों की मौत को लेकर मुख्य विपक्षी दल भाजपा के सदस्यों ने जोरदार हंगामा किया। भाजपा के सदस्य मृतक के परिजनों को मुआवजे की मांग कर रहे हैं। सत्र के अंतिम दिन सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सदस्यों ने सारण में जहरीली शराब से हुई मौत के मामले को लेकर हंगामा शुरू कर दिया। विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने सदस्यों को अपने स्थान पर जाने के लिए निवेदन करते रहे, लेकिन सदन में हंगामा जारी रहा। दूसरी ओर जहरीली शराब हुई मामले में बुलाई गई प्रेस कॉफ्रेंस में मीडिया के सभी सवालों का जवाब दिए बिना मंत्री सुनील कुमार चलते बने।

जनता का राज अब गुंडाराज बनाः विजय सिन्हा
सोमवार को विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के साथ ही बीजेपी सदस्यों ने शराब मामले में सरकार को घेरा। नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि जनता का राज अब गुंडा का राज बन गया है, बालू और दारू से अलग सम्पति बनाई जा रही है, सरकार की विफलता के कारण शराबबन्दी सफल नहीं हो पा रहा है।

पीपल के पेड़ के नीचे मौन रख सरकार को सद्बुद्धि देने की कामना
हंगामे के कारण जब विधानसभा को स्थगित कर दिया गया तो भाजपा विधायक पीपल के पेड़ के नीचे खड़े होकर मौन रखा और सरकार को सद्बुद्धि देने की भगवान से कामना की। हंगामे के बीच विधानसभा अध्यक्ष ने प्रतिपक्ष के नेता को बोलने का समय दिया। सिन्हा ने हंगामे के बीच सारण में जहरीली शराब पीने से मरने वाले लोगों के परिजनों को मुआवजे की मांग करते हुए इस मामले की न्यायिक जांच कराने की मांग रखी।

गोपालगंज में मुआवजा दिया तो सारण में क्यों नहीं?
नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि जब गोपालगंज में जहरीली शराब से हुई मौत के बाद मुआवजा दिया जा सकता है, तो सारण में क्यों नही। उन्होंने प्रस्ताव रखा कि मृतकों के प्रति सदन में शोक प्रकट किया जाए। विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा के अपनी बात रखने के बाद फिर से हंगामा होने लगा।

इस दौरान विपक्षी सदस्य पोस्टर लेकर फिर से वेल में आ गए। इसके बाद विधानसभा अध्यक्ष ने मार्शल को पोस्टर लेने का आदेश दिया। इसके बाद भी जब हंगामा जारी रहा तो अध्यक्ष ने सदन की कार्यवाही दो बजे तक स्थगित कर दी। जिसके बाद मंत्री सुनील कुमार ने पीसी में मीडिया के सामने 38 मौत की बात कबूली।

मंत्री ने जहरीली शराब से 38 मौत की बात कबूली
इधर छपरा में जहरीली शराब से हुई मौत मामले में बुलाई गई पीसी से मद्य निषेध मंत्री सुनील कुमार मीडिया के सभी सवालों का जवाब दिए दिन चलते बने। हालांकि उन्होंने कहा कि जहरीली शराबकांड में 38 लोगों की मौत हुई है। मंत्री ने कहा कि सरकार सभी बिन्दुओं पर जांच करा रही है। जांच रिपोर्ट के आधार पर आगे कड़ी कार्रवाई होगी। मुआवजे पर मंत्री ने कहा कि बीजेपी अनर्गल बयानबाजी कर रही है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

मुखिया पति की दिनदहाड़े हत्या, भोज के दौरान शूटर्स ने मारी गोलियां, बीजेपी MLC का करीबी था मृतक

Posted by - February 24, 2023 0
बिहार के कटिहार में अपराधियों ने एक मुखिया के पति की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी. कटिहार जिला के…

दिल्ली में PM मोदी के विरोध में Poster War: 6 अरेस्ट व 100 पर FIR, जानिए AAP का कनेक्शन

Posted by - March 22, 2023 0
दिल्ली पुलिस ने शहर भर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना करने वाले पोस्टर चिपकाने के आरोप में छह लोगों…

कोरोना को देखते हुए दिल्ली में न्यू ईयर और क्रिसमस पार्टी पर रोक, DDMA ने दिए सख्त निर्देश

Posted by - December 22, 2021 0
दिल्ली में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों और नए वेरिएंट ओमीक्रोन के बढ़ते केसों के चलते नई गाइडलाइंस जारी की…

पंजाब में 434 लोगों की सुरक्षा फिर बहाल करेगी मान सरकार, 1 जून को हटाई थी सुरक्षा

Posted by - June 2, 2022 0
पंजाब की मान सरकार राज्य में 434 लोगों की सुरक्षा फिर बहाल करेगी। पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट के आदेश…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *