बिहार बोर्ड 12वीं टॉपर्स में लड़कियों ने मारी बाजी, साइंस स्ट्रीम में आयुसी, आर्ट्स में मोहनिशा, कॉमर्स में सौम्या टॉपर 

172 0

बिहार स्कूल शिक्षा बोर्ड यानी कक्षा 12वीं या बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के इंटरमीडिएट की अंतिम परीक्षा का रिजल्ट आज 21 मार्च को दोपहर 2 बजे जारी हो गया है। घोषित हो जाने के बाद अब छात्र अब अपना स्कोर biharboardonline.bihar.gov.in या फिर results.biharboardonline.com की मदद से पोर्टल पर जाकर चेक कर सकते हैं। बोर्ड की ओर से एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में रिजल्ट का ऐलान कर दिया गया है और इसी के साथ इस बार के बिहार बोर्ड परीक्षा परिणाम के टॉपर्स (BSEB, Bihar Board Exam Result 2023 Toppers) का ऐलान भी हो गया है, जिसमें लड़कियों ने बाजी मारी है। बिहार बोर्ड रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस में बीएसईबी साइंस, आर्ट्स और कॉमर्स स्ट्रीम के टॉपर्स के नामों की घोषणा की गई है।

Bihar Board Result 2023 Class 12th Toppers List: तीनों स्ट्रीम में छात्राओं ने पहला स्थान हासिल किया है। कॉमर्स स्ट्रीम में छात्रा के साथ एक छात्र ने भी पहले स्थान को हासिल करके टॉपर लिस्ट में जगह बनाई है। विज्ञान यानी साइंस स्ट्रीम में आयुषी नंदन टॉपर बनी हैं। आर्ट्स में पूर्णिया की मोहनिशा ने पहला स्थान हासिल किया जबकि कॉमर्स स्ट्रीम में एक छात्रा सौम्या पाठक और एक छात्र रजनीश संयुक्त रूप से टॉपर रहे हैं।

साइंस – Bihar Board Sciene Toppers Class 12 2023: बिहार बोर्ड की परीक्षा में साइंस यानी विज्ञान स्ट्रीम में खगड़िया की रहने वाली आयुषी नंदन (Bihar Board Topper Ayushi Nandan) ने उन्हें 500 में 474 अंक हासिल करके टॉप किया है। इसके अलावा दूसरे स्थान पर नालंदा के रहने वाले हिमांशु ने 472 अंक हासिल करके साइंस टॉपर लिस्ट में जगह बनाई है।

आर्ट्स – Bihar Board Arts Toppers Class 12 2023: आर्ट्स स्ट्रीम में 500 में से 475 अंक लाने वाली मोहद्दीसा (Mohaddesa Bihar Board Arts Topper) ने पहला स्थान हासिल किया है। इसके अलावा दूसरे स्थान पर पूर्णिया की प्रज्ञा रही हैं जिनको 470 अंक मिले हैं।

कॉमर्स – Bihar Board Commerce Topper Class 12 2023: कॉमर्स स्ट्रीम की बात करें तो सौम्य शर्मा (Somya Sharma Bihar Board 12th Commerce Topper) ने 500 में से 475 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया है। इसके अलावा 475 अंक हासिल करने वाले रजनीश कुमार पाठक (Rajnish Kumar Pathak Bihar Board 12th Commerce Topper) भी कॉमर्स में सौम्या के साथ संयुक्त टॉपर रहे हैं।

बिहार बोर्ड परीक्षा रिजल्ट ऐसे करें चेक (Bihar Board Class 12th Result 2023)

बिहार बोर्ड की आधइकारिक वेबसाइट results.biharboardonline.com पर जाएं।
इसके बाद बिहार बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट 2023 के लिंक को खोलें।
यहां से बीएसईबी रोल नंबर औया किसी अन्य पूछी गई जानकारी के साथ लॉग इन कर सकते हैं।
यहां से विवरण को सब्मिट करके स्कोरकार्ड को चेक कर सकते हैं।

बिहार बोर्ड परीक्षा में बीते साल के टॉपर्स (Bihar Board 12th Result Toppers)
अगर बीते साल के टॉपर्स की बात करें तो उनकी जानकारी इस प्रकार है।
आर्ट्स स्ट्रीम: संगम राज, 96.4 प्रतिशत अंकों के साथ कला क्षेत्र में टॉपर थे।
साइंस स्ट्रीम में सौरव कुमार ने 94.4 फीसदी अंकों के साथ टॉप किया था।
कॉमर्स स्ट्रीम में अंकित कुमार गुप्ता ने 94.6 प्रतिशत अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया था।

साल 2022 में 13,25,749 परीक्षा छात्र परीक्षा का हिस्सा बने थे और 10,62,557 उम्मीदवारों ने परीक्षा को पास किया था। इस साल भी परीक्षा में हिस्सा लेने वाले करीब 13 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों को रिजल्ट का इंतजार था।

जल्द जारी होंगे बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा के रिजल्ट: बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर की ओर से फरवरी में यह बात कही गई थी कि बीएसईबी कक्षा 12वीं आंसरशीट का मूल्यांकन 12 फरवरी से 5 मार्च तक चला था। इसके अलावा बिहार बोर्ड कक्षा 10वीं का मूल्यांकन 1 मार्च से शुरू होने के बाद 12 मार्च तक चला था। ऐसे में बिहार बोर्ड की मैट्रिक परीक्षा के परिणाम बाद में घोषित किए जाएंगे हालांकि इनके बिहार बोर्ड कक्षा 12वीं रिजल्ट के बाद जल्द ही जारी किए जाने की संभावना है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

POK पर धैर्य रखिये, BJP जो कहती है वो करती है- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बड़ा बयान

Posted by - November 3, 2022 0
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर को लेकर गुरुवार को बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा…

सहारा चीफ को गिरफ्तार करने पहुंची 12 थानों की पुलिस, नहीं मिले सुब्रत राय

Posted by - December 9, 2022 0
सहारा चीफ सुब्रत राय को शुक्रवार को 12 थानों की पुलिस गिरफ्तार करने पहुंची, लेकिन उन्हें गिरफ्तार नहीं कर सकी.…

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे : पीएम मोदी आज करेंगे लोकार्पण, सीएम योगी ने कार्यक्रम स्थल का लिया जायजा, कहा उज्ज्वल भविष्य का बनेगा आधार

Posted by - November 16, 2021 0
लखनऊ/सुल्तानपुर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को 341 किमी लंबे पूर्वांचल एक्सप्रेस वे (Purvanchal Expressway) का लोकार्पण करेंगे। उद्घाटन के दौरान…

चिरकुंडा में अवैध रूप से बालू उठाव धड़ल्ले से जारी, माइनिंग विभाग मौन

Posted by - July 7, 2022 0
चिरकुंडा।चिरकुंडा एनजीटी के रोक के बावजूद चिरकुंडा थाना अंतर्गत बराकर नदी के कापासारा व डुमरकुंडा बालू घाट से स्थानीय कारोबारियो…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *