OTT Platforms पर सरकार का डंडा, क्रिएटीविटी के नाम पर नहीं चलेगा वल्गर कंटेंट

154 0

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने साफ कर दिया है कि ओटीटी में क्रिएटीविटी के नाम कुछ भी परोसा नहीं जा सकता है. अब इस प्लेटफॉर्म से वल्गैरिटी को दूर करना होगा. केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि हमें इस तरह का कंटेंट OTT पर परोसना होगा जिसे लोग देख सकें. केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और अमेजन के बीच करार हुआ है. इस इवेंट के दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि एक बड़े OTT प्लेटफॉर्म के प्रतिनिधि यहां मौजूद हैं, इसलिए ये बातें बोलना यहां जरूरी हो गया था.

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय और अमेजन के बीच हुआ करार है. OTT प्लेटफॉर्म पर अमेजन एक बड़ी भूमिका निभाने जा रहा है. इसमें OTT पर काम कर रही इंडस्ट्री के लिए ईको सिस्टम तैयार करना है. FTII और SRFTI के छात्रों को अमेजन अपने OTT कंटेंट में ट्रेनिंग और इंटर्नशिप मुहैय्या कराएगा. इससे युवाओं को कला और मनोरंजन के क्षेत्र में बड़े अवसर मिलेंगे.

केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने इस दौरान कहा कि Films, Television और OTT प्लेटफॉर्म भारत की तरक़्क़ी को गति दे रहे हैं. भारतीय फिल्म उद्योग को आगे बढाने में OTT प्लेटफॉर्म महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है. उन्होंने कहा कि RRR ने दुनिया में धूम मचा रखी है. उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी के विजन को साकार करते हुए सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने फ़िल्म उद्योग को बढाने के लिए कई क़दम उठाए हैं. भारतीय ऐक्टर्स की लोकप्रियता दुनिया के दूसरे देशों में भी बढ़ रही है.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

शेयरचैट ने 20% कर्मचारियों को नौकरी से निकाला, ले-ऑफ को बताया -‘दर्द भरा फैसला

Posted by - January 16, 2023 0
ट्विटर, मेटा, माइक्रोसॉफ्ट और अमेजन के बाद अब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म शेयरचैट ने अपने कर्मचारियों को ले-ऑफ कर दिया है।…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *