दो समुदाय के विवाद में दर्जनभर घायल , 34 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज

96 0

इटखोरी : मंगलवार की देर शाम परसौनी के खेल मैदान में हुए दो समुदाय के युवकों के विवाद ने बड़ा रूप लेकर मारपीट की घटना में  तकरीबन दोनो समुदाय से दर्जनों लोग घायल हुए है । दोनों समुदाय के घायलों का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इटखोरी में करवाया गया । इस घटना की सूचना पर डीएसपी केदारनाथ राम थाना प्रभारी निरंजन कुमार मिश्रा इटखोरी के पूर्व थाना प्रभारी सचिन कुमार दास महिला अधिकारी खुशबू रानी समेत एस आई ने घटनास्थल परसौनी पहुँचकर मामले को शांत करवाया ।

इस मौके पर दोनों समुदाय के लोगों के साथ बैठक हुई तो कई बार नोंक झोंक भी हुईं। इस मौके पर दोनों समुदायों की ओर से अलग अलग प्राथमिकी दर्ज की गई है । एक समुदाय के ओर से शुरेश साव परसौनी ने दर्ज प्राथमिकी में कहा है कि मुस्लिम समुदाय के द्वारा 150 की संख्या में भाला हॉकी लाठी-डंडे व अन्य धारदार हथियार से लैस होकर रामसेवक स्वर्गीय जयराम साहू के घर हमला किया।

इस दौरान महिलाओं के साथ गाली गलौज व अभद्र व्यवहार भी किया । मौके पर कई लोगों को मारकर जख्मी भी किया ऐसे कई लोग घायल हो गए ।

इसके अलावा कई धर्म विरोधी नारे भी लगाए इधर दूसरी ओर मुजाहिर उर्फ डोमन मियां ने प्राथमिकी दर्ज किया है इस प्राथमिकी के अनुसार मंगलवार की देर शाम मुस्लिम समुदाय के छोटे-छोटे बच्चे कर्बला मैदान में खेल रहे थे उसी समय साहू समाज के लड़के मुकेश कुमार पिता बालेश्वर साव समेत अन्य लोगों ने बच्चों के साथ बुरी तरह से मारपीट की जिससे बच्चे घायल हो गए इसके अलावा गाली गलौज धर्म विरोधी नारे लगाकर मारपीट किया और हमेशा करते रहते हैं ।

हालांकि पुलिस ने दोनों आवेदन की प्राथमिकी दर्ज कर दोनों ओर से 34 लोगों पर प्राथमिकी दर्ज की है पुलिस दोनों ओर से मामले की जांच कर रही है इस मौके पर केदारनाथ राम व थाना प्रभारी निरंजन कुमार मिश्रा समेत पुलिस के आला अधिकारियों ने दोनों समुदाय के लोगों से अमन व शांति बनाने की अपील किया है

दोनों समुदाय के बुजुर्ग भी दोनों ओर से लोगों को समझाने बुझाने का प्रयास कर रहे हैं फिलहाल परसौनी घटनास्थल  पुलिस छावनी में तब्दील हो गई है फिलहाल स्थिति नियंत्रण में है। पुलिस ने शुरेश साव की ओर से दर्ज प्राथमिकी में कांड संख्या 87 / 23 व मुजाहिर उर्फ डोमन की ओर दर्ज प्राथमिकी में कांड संख्या 88/ 23 दर्ज किया है ।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

तालिबान ने पंजशीर को कब्जा करने का किया दावा, एनआरएफ ने दिया गलत करार

Posted by - September 6, 2021 0
तालिबान ने अपने विरोधियों के नियंत्रण वाले अफगानिस्तान के आखिरी प्रांत पंजशीर को कब्जे में लेने का दावा किया है।…

सांसद के समक्ष ग्रामीणों ने बिजली सड़क और शौचालय का मामला उठाया

Posted by - August 27, 2021 0
बड़कागांव।सांसद जयंत सिंहा बचरा जाने के क्रम में बड़कागांव मुख्य चौक पर भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने मंडल अध्यक्ष…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *