निपाह वायरस की दहशत, केरल में दो दिन स्कूल रहेंगे बंद, इंसानों से इंसानों में फैल रहा संक्रमण

80 0

दक्षिणी राज्य केरल में निपाह वायरस का ‘बांग्लादेश वेरिएंट’ तेजी से पांव पसार रहा है। कल यानी बुधवार को निपाह वायरस का पांचवां मामला दर्ज किया गया, जिसके बाद केरल के कोझिकोड जिले में सभी शिक्षण संस्‍थानों को दो दिनों के लिए बंद कर दिया गया है। पांचवा मामला एक स्वास्थ्यकर्मी का रिपोर्ट किया गया है जो निपाह वायरस टेस्ट में पॉजिटिव पाया गया। उम्‍मीद जताई जा रही है कि ICMR द्वारा सभी संक्रमित मरीजों के इलाज के लिए मोनोक्लोनल एंटीबॉडीज आज गुरुवार को उपलब्ध करा दी जाएगी।

कोझिकोड जिले की DM ए गीता ने एक फेसबुक पोस्ट के माध्यम से बताया कि अगले दो दिन यहां स्‍कूल बंद रहेंगे। हालांकि इस दौरान छात्र शैक्षणिक संस्थान दो दिन में ऑनलाइन पढाई कर सकेंगे। लेकिन यूनिवर्सिटी एग्जाम के कार्यक्रम में कोई बदलाव नहीं होगा। बता दें कि वर्तमान में मोनोक्लोनल एंटीबॉडी ही निपाह वायरस से संक्रमित लोगों का एकमात्र इलाज है।

इस वायरस के लक्षण जानिए

अगर कोई व्यक्ति निपाह वायरस से संक्रमित होता है तो उसमें तेज बुखार, बहुत तेज सिरदर्द, सांस लेने में परेशानी, गले में दर्द जैसे लक्षण दिखाई पड़ेंगे। वहीं अगर संक्रमण का लेवल ज्यादा हो जाएगा तो इंसान इन्सेफेलाइटिस का भी शिकार हो सकता है और इस वजह से अगले 24 से 48 घंटे में कोमा में जा सकता है। इस वायरस से संक्रमित लोगों में इसके लक्षण 5 से 14 दिन के भीतर दिख सकते हैं।

लेकिन कुछ मामलों में संक्रमण 45 दिनों तक भी पाया जाता है। इस वायरस की सबसे खतनाक पहलू की बात करें तो आपको पता भी नहीं चलेगा की आप इसकी चपेट में आ चुके हैं और कई दूसरे लोगों को अनजाने में संक्रमित भी कर देंगे। इंसान से इंसान में यह वायरस फ़ैल रहा है। डॉक्टर्स का यह भी कहना है कि कुछ मामले ऐसे भी हो सकते हैं जहां पर व्यक्ति निपाह से संक्रमित हो जाएगा, लेकिन उसमें कोई लक्षण दिखाई नहीं देगा।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

माइनस 4 डिग्री का टॉर्चर झेलने के लिए रहें तैयार, शायद महसूस ना हुई हो ऐसी ठंड, जानकार भी हैरान

Posted by - January 12, 2023 0
उत्तर भारत का पूरा इलाका कड़ाके की ठंड का सामना कर रहा है। हाड़ कंपाती ठंड से आम जनजीवन प्रभावित…

नवरात्रि में वैष्णो देवी कटरा जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए खुशखबरी, स्पेशल ट्रेन चालू होने की घोषणा

Posted by - September 14, 2022 0
Ranchi awaz live Navratri Special Tourist Train – भारतीय रेलवे ने नवरात्रि में माता वैष्णो देवी कटरा जाने वाले श्रद्धालुओं…

करियप्पा ग्राउंड पर दिखा NCC कैडेट्स का पराक्रम, PM बोले- आने वाला 25 साल देशभक्ति के ज्वार का है

Posted by - January 28, 2022 0
नई दिल्ली : राजधानी के करियप्पा ग्राउंड में शुक्रवार को राष्ट्रीय कैडेट कोर (एनसीसी) के अनुशासन, निष्ठा, समर्पण, शौर्य एवं…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *