अमन हत्याकांड में प्रयुक्त हथियार बरामद, 4 प्राथमिकी दर्ज,जेलर समेत 5 कक्षपाल निलंबित,दो की संविदा रद्द, चतरा के जेलर का किया गया पदस्थापन,23 कैदियों को राज्य के अन्य कारा में स्थानांतरित करने का निर्देश, आरोपी सुंदर महतो को लिया गया 5 दिनों के रिमांड पर

61 0

धनबाद. गैगेस्टर अमन सिंह की हत्या मामले में सोमवार को राज्य सरकार के निर्देश पर आइजी सीआइडी असीम विक्रांत मिंज (आइपीएस) एवं आइजी प्रिजन उमाशंकर सिंह (आइएएस) के द्वारा संयुक्त रूप से मंडल कारा धनबाद का निरीक्षण कर जांच किया गया एवं संबंधित पदाधिकारियों को यथोचित निर्देश दिया गया।

जेल प्रशासन के द्वारा वैसे पदाधिकारी/कर्मी को चिन्हित किया गया है जिनकी लापरवाही से उपरोक्त घटना घटित हुई। इसे गंभीर चूक मानते हुए उक्त घटनाक्रम में लापरवाही बरतने वाले जेलर, मंडल कारा, धनबाद – मो. मुसत्कीम अंसारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित एवं स्थानांतरित करते हुए विभागीय कार्रवाई चलाने का निर्देश दिया गया है। मंडल कारा, चतरा के जेलर को तत्काल प्रभाव से मंडल कारा, धनबाद के जेलर के रुप में पदस्थापित किया गया है।

2 कक्षपालों (एक्स आर्मी मैन) की संविदा रद्द कर दी गई है। वहीं 5 कक्षपालों को निलंबित करते हुए इन्हें केंद्रीय कारागार हजारीबाग में उनका मुख्यालय निर्धारित करते हुए विभागीय कार्रवाई के अधीन रखा गया है। मंडल कारा धनबाद में कक्षपालों की कमी को देखते हुए 7 कक्षपालों को अन्यत्र जेल से मंडल कारा धनबाद में पद स्थापित किया गया है।

घटना में प्रयुक्त दो पिस्टल कारा से बरामद किया गया हैं। उक्त घटनाक्रम में कुल 4 प्राथमिकी दर्ज की गई है। साथ ही हॉस्पिटल वार्ड में घटनास्थल की बेरीकेडिंग करते हुए उसे सेनीटाइज कर दिया गया है।

जिला प्रशासन एवं जेल प्रशासन द्वारा अलग अलग टीम बनाकर सभी वार्डो, सेलो एवं पूरे परिसर की सघन तलाशी ली गयी। तलाशी की दौरान छह मोबाइल और 18000 रूपए बरामद हुए हैं.

जिला प्रशासन द्वारा एडीएम लॉ एंड आर्डर, अपर समाहर्ता, सिटी एसपी की त्रिस्तरीय समिति बनाकर सम्पूर्ण घटनाक्रम एवं सुरक्षा में चूक की जांच के लिए निर्देशित किया गया है।

राज्य स्तर से कारा निरीक्षणालय के द्वारा सहायक कारा महानिरीक्षक – 1, सहायक कारा महानिरीक्षक – 2 एवं विशेष कार्य पदाधिकारी, कारा निरीक्षालय की त्रिस्तरीय समिति बनाकर जांच के लिए निर्देशित किया गया है।

जिला प्रशासन द्वारा सीसीटीवी फुटेज की जांच एवं वार्डो / सेलो में सघन छापेमारी के लिए 24 x 7 तीन टीम का गठन कर मंडल कारा में प्रतिनियुक्त किया गया है।

मृतक कैदी अमन सिंह के शव के पोस्टमार्टम के लिए उपायुक्त, धनबाद के द्वारा विशेष मेडिकल टीम का गठन किया गया एवं आज पोस्टमार्टम की कार्रवाई सम्पन्न करते हुए मृतक के शरीर को उनके परिजनों को सौंप दिया गया।

उपरोक्त घटनाक्रम को ध्यान में रखते हुए जेल सुपरिटेंडेंट, मंडल कारा धनबाद एवं उपायुक्त की अनुसंशा के आलोक में कुल 23 कैदियों को राज्य के अन्य कारा में स्थानांतरित करने का निर्देश कारा निरीक्षणालय, रांची के द्वारा दिया गया है।

वर्तमान में स्थिति नियंत्रण में है, परंतु मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए जिला प्रशासन के वरीय पदाधिकारी – डीसीएलआर, जिला पुलिस के वरीय पुलिस पदाधिकारी – डीएसपी लॉ एंड आर्डर को डे टू डे मॉनिटरिंग एवं गतिविधियों पर नजर रखने के लिए प्रतिनियुक्त किया गया है।

जिला पुलिस धनबाद द्वारा आरोपी सुंदर महतो की रिमांड के लिए न्यायालय को अनुरोध किया गया था, जिसके आलोक में न्यायालय ने कुल 5 दिनों का रिमांड दिया है। रिमांड के दौरान पूछताछ के क्रम में डिटेल जांच के पश्चात स्थितियां और स्पष्ट हो पाएंगी.

उपायुक्त धनबाद के द्वारा प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश, धनबाद को उपरोक्त घटना की न्यायिक जांच करने के लिए न्यायिक दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करने का अनुरोध किया गया है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

त्रिशक्ति महिला समिति द्वारा हरिना में सिलाई प्रशिक्षण सह सृजन केंद्र का उद्घाटन

Posted by - August 28, 2021 0
बाघमारा। त्रिशक्ति महिला समिति ब्लॉक दो क्षेत्र द्वारा हरिना बागान में सिलाई प्रशिक्षण सह सृजन केंद्र का उद्घाटन किया गया।…

रागिनी सिंह धनबाद एसएसपी से मिली, झरिया प्रशासन की कार्यशैली पर उठाये सवाल

Posted by - November 11, 2022 0
झरिया ईस्ट भगतडीह में मामूली पानी विवाद को लेकर मारपीट एवं महिलाओं और युवतियों के साथ छेड़छाड़ के मामले पर…

बंगाली कल्याण समिति का प्रगति के पथ पर आगे बढ़ो कार्यक्रम में प्रशिक्षण जारी

Posted by - September 11, 2021 0
धनबाद : धनबाद के समजिक् संस्था”बंगाली कल्याण समिति” के महिला शाखा द्वारा समाज कल्याणकारी योजना “प्रगति के पथ पर आगे…

हाईवोल्टेज तार की चपेट में आने से युवक की मौत, शव के साथ किया सड़क जाम

Posted by - September 9, 2021 0
बलियापुर: मोहनपुर के समीप रोड किनारे बन रहे 1 मंजिला मकान में बासगाजड़ा निवासी श्रवण मल्लिक के पुत्र भोला मल्लिक…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *