बिहार में तेजी से बीमार हो रहे बच्चे, डॉक्टर बता रहे तीसरी लहर का खतरा

626 0

बिहार में वायरल बुखार का कहर जारी है। इसके चलते बड़ी संख्या में बच्चों को अस्पतालों में भर्ती करना पड़ रहा है। अब हालात ऐसे हो गए हैं कि अस्पतालों में बच्चों को भर्ती करने के लिए आइसीयू (ICU) बेड़ नहीं मिल रहे हैं। ऐसे में डॉक्टरों का कहना है कि इस तरह की स्थिति कोरोना की तीसरी लहर का कारण बन सकती है, जिसमें सबसे अधिक बच्चे प्रभावित होंगे।

बढ़ गया बच्चों में संक्रमण का खतरा

शिशु और कोरोना रोग विशेषज्ञ वायरल संक्रमण के अधिक गंभीर रूप में सामने आने का कारण कुपोषण को मान रहे हैं। उनके अनुसार कुपोषण से रोग प्रतिरोधक क्षमता और कम हो जाती है। यही नहीं गंभीर रूप से कुपोषित बच्चे शरीर की आंत, नाक, त्वचा व गले में पाए जाने वाले अच्छे बैक्टीरिया और वायरस से भी संक्रमित हो जाते हैं। ऐसे में बुखार के चलते पहले से ही कमजोर पड़ चुकी प्रतिरोधक क्षमता वाले बच्चों में कोरोना संक्रमण का खतरा और बढ़ गया है।

परिजन रखें बच्चों का खास ख्याल

एम्स में कोरोना (covid-19) के नोडल पदाधिकारी डॉ. संजीव कुमार के अनुसार यदि तीसरी लहर आई तो कुपोषित बच्चों में गंभीर लक्षण सामने आ सकते हैं। इसके लिए अभिभावकों को सचेत होने की जरूरत है। 6 माह से अधिक उम्र के बच्चों को मां के दूध के साथ अर्ध तरल खाद्य सामग्री जैसे दाल का पानी, खिचड़ी, दलिया, मसल कर मौसमी फल, सब्जियों का सूप आदि देना चाहिए।

गौरतलब है कि देश में कोरोना संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते डा रहे हैं। बीते कई दिनों से देश में कोरोना के 30 से 40 हजार नए मामले सामने आ रहे हैं। वहीं केरल और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में लगातार बढ़ते कोरोना मामले चिंता बढ़ा रहे हैं। कोरोना की तीसरी लहर की खबरों के बीच विशेषज्ञ लगातार लोगों से कोरोना नियमों का पालन करने और टीकाकरण  कराने की अपील कर रहे हैं।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

Agnipath: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का ऐलान, 10वीं पास अग्निवीरों को मिलेगा 12वीं पास सर्टिफिकेट

Posted by - June 16, 2022 0
मोदी सरकार ने चार साल के लिए कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर सैनिकों की भर्ती के लिए ‘अग्निपथ’ योजना का ऐलान…

ज्ञानवापी मसले पर सुनवाई से पहले बड़ी खबर, हिंदू पक्ष ने ट्रस्ट बनाने का किया ऐलान

Posted by - July 11, 2022 0
वाराणसी: उत्तर प्रदेश के काशी विश्वनाथ मंदिर परिसर में स्थित ज्ञानवापी मस्जिद प्रकरण में मंगलवार को होने वाली कोर्ट की…

कानपुर हिंसा मामले पर एक्शन में पुलिस, तीन FIR दर्ज- अबतक 35 गिरफ्तार, 1000 से ज्यादा आरोप

Posted by - June 4, 2022 0
“उत्तर प्रदेश के कानपुर में हुई हिंसा (Kanpur Violence) मामले में अब तक तीन रिपोर्ट दर्ज कराई गई हैं. इसमें…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *