बंधु तिर्की को डीसी ने मुस्लिम इलाका और सेंसेटिव मामला बताकर जाने से रोका, बातचीत का ऑडियो वायरल, सुने पूरी बातचीत

631 0

लातेहार: 7 आदिवासी बच्चों की मौत के बाद परिजनों को सांत्वना देने पहुंचे कांग्रेस के कार्यकारी अध्यक्ष बंधु तिर्की को वहां जाने से रोकने की कोशिश हुई है। चौंकाने वाली बात यह है कि जिले के उपायुक्त (डीसी) अबु इमरान ने मुस्लिम इलाका बताकर कांग्रेस नेता को वहां जाने से रोकने की कोशिश की। बंधू तिर्की और  डीसी अबु इमरान के बीच फोन पर हुई बातचीत का ऑडियो वायरल हो गया है। बंधु तिर्की ने इस ऑडियो की पुष्टि की है, हालांकि उन्होंने इसे सामान्य बातचीत बताकर ज्यादा तूल देने से मना किया है।वहीं बीजेपी ने डीसी अबु इमरान पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है।
पुरे मसले पर बंधु तिर्की ने कहा कि ऑडियो सही है, लेकिन इसे तूल देने की जरूरत नहीं है।

 

बंधु तिर्की ने कहा, ‘कोई अनबन नहीं हुआ है। बातचीत हुई है, ऐसी कोई बात नहीं है। डीसी साहब ने किसी संदर्भ में अपनी बात रखी थी इसे बेकार में तूल देने की जरूरत नहीं है। ये सब होते रहता है, असली बात यह है कि लोगों की समस्या का निदान होना चाहिए। लोगों को मिलजुलकर काम करना चाहिए। मैं जिस मकसद से वहां गया था वो मकसद पूरा हो गया है। मैं लातेहार जाता रहूंगा और डीसी से भी बात करता रहूंगा। राजनीतिक जीवन में ये सब होते रहता है।’
देखे पूरी बातचीत का विडिओ

एक IAS की ऐसी भाषा बेहद निंदनीय, तत्काल हो कार्रवाई: बीजेपी
इस पूरे मसले पर बीजेपी प्रवक्ता प्रतुल शाहदेव ने कहा कि यह पहला मामला है जिसमें एक IAS ने इस तरह की भाषा कही है। एक IAS धर्म और जाति के आधार पर भेदभाव नहीं कर सकते हैं। वो उस जगह पर गए थे जहां आदिवासी 7 बच्चियों की मौत हुई थी, लेकिन डीसी कह रहे हैं कि यह मुसलमान का इलाका है। डीसी कह रहे हैं कि इस इलाके में सीओ और डीसी मुसलमान हैं, इसलिए आप लोग यहां बार-बार क्यों आ रहे हैं। यह बेहद आपत्तिजनक प्वाइंट है।

 

डीसी ये भी कह रहे हैं कि आप लोग सतही तौर पर मुसलमान के हमदर्द बनते हैं, जबकि आपको यही समाज जिताता है। एक डिप्टी कमीश्नर को किसने अधिकार दे दिया कि वह किसी जनप्रतिनिधि को कहें कि उन्हें किस समाज के लोग जीता रहे हैं। ये पूरा मामला बेहद संगीन है। इस पूरे मामले में तीन बार मुसलमान शब्द का प्रयोग बेहद आपत्तिजनक है। इस मामले में राज्य सरकार को तत्तकाल कार्रवाई करनी चाहिए।

कांग्रेस प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि इस मामले को ज्यादा तूल देने की जरूरत नहीं है। यह मामला राज्य सरकार के संज्ञान में हैं। सरकार अपना काम करेगी। इस घंटा की निंदा है।

लातेहार में 7 बच्चियों की मौत से गांव में मातम
झारखंड के लातेहार में शनिवार को एक ही गांव की सात बच्चियों की मौत हो गई। एक साथ मौत से पूरे गांव में गमगीन माहौल है। ग्रामीणों ने घटना को लेकर प्रशासन को निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा कि रेलवे संवेदक की लापरवाही से ये घटना हुई है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

गिद्दी- मजदूर कॉलोनियों में बिजली रात भर रही गुल, परियोजना पदाधिकारी से वार्ता

Posted by - July 24, 2023 0
गिद्दी । एनसीओइए के नेताओं ने रविवार को गिद्दी परियोजना पदाधिकारी से वार्ता की. वार्ता में एनसी ओइए के क्षेत्रीय…

अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन ने निकाली नेत्रदान को लेकर जागरूकता रैली

Posted by - August 30, 2021 0
रानीगंज : अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन के तत्वधान में  नेत्रदान पखवाड़ा 25 अगस्त से 8 सितंबर चलाया जाएगा। इसी…

पुलिस कस्टडी में युवक की मौत, परिजनों ने बरही पुलिस पर जान से मारने का लगाया आरोप

Posted by - July 18, 2023 0
बरही थाना क्षेत्र अंतर्गत कोनरा निवासी 22 वर्षीय अशफाक खान पिता आबिद खान की मौत मंगलवार की सुबह हो गई।…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *