पुलिस कस्टडी में युवक की मौत, परिजनों ने बरही पुलिस पर जान से मारने का लगाया आरोप

112 0

बरही थाना क्षेत्र अंतर्गत कोनरा निवासी 22 वर्षीय अशफाक खान पिता आबिद खान की मौत मंगलवार की सुबह हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार युवक को सोमवार की शाम एक घर में चोरी के आरोप में पकड़ा गया था, जहां ग्रामीणों ने उसे बरही पुलिस को सुपुर्द कर दिया था।

बहरहाल मंगलवार की सुबह लगभग सवा ग्यारह बजे पुलिस द्वारा युवक को बरही अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद पुलिस मृतक शरीर को अस्पताल में ही छोड़ कर चली गई। युवक की मौत की खबर आग की तरह पूरे क्षेत्र में फैल गयी और मृतक के परिजन व ग्रामीण सैकड़ो की संख्या में जुट गए और अस्पताल के पास सड़क जाम कर दिए।

जाम को हटाने एवं विधि व्यवस्था बनाने के लिए सीओ अरविंद देवाशीष टोप्पो घटना स्थल पर पहुंच कर विधि व्यवस्था कायम करने में जुट गए। इधर घटना की गंभीरता को देखते हुए प्रशिक्षु आईपीएस कुमार शिवाशीष घटना स्थल पर पहुंच कर परिजनों से मिल घटना की पूरा जानकारी लिया और दोषियों पर कठोर कार्यवाही करने, मुआवजा सहित सभी दोषी पुलिस पदाधिकारियों को निलम्बित कर आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया।

मामले में हजारीबाग एसपी ने क्या कहा

घटना के बाद करीब पांच बजे हजारीबाग एसपी मनोज रतन चौथे बरही थाना पहुंचकर हाजत समेत थाना के विभिन्न कक्षों का निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद हजारीबाग एसपी श्री चौथे ने पत्रकारों को जानकारी देते हुए बताया कि बीती रात्रि चोरी की घटना में युवक अशफ़ाख खान को पकड़कर लाकर हाजत में रखा गया था।

अगले दिन न्यायालय में ले जाने से पूर्व मेडिकल कराने हेतु पुलिस पदाधिकारी पहुंचे, तो युवक मूर्छित अवस्था मे पाया गया। तत्काल उसे मूर्छित अवस्था मे बरही अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया। जहां चिकित्सक उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि यह मामला पुलिस के कस्टडी में मौत हुई है इसलिए नेशनल ह्यूमन राइट्स कमीशन के गाइडलाइन के अनुपालन करते हुए आगे की कार्रवाई करेंगे।

कहा कि मामले की प्राथमिकी दर्ज करते हुए सीआईडी रांची को अनुशंसा कर सुपुर्द कर दिया जाएगा। डीएसपी बरही के रिपोर्ट मिलने पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। दंडाधिकारी व मेडिकल बोर्ड की उपस्थिति में अंत्यपरीक्षण किया जाएगा। अगला अनुसंधान अपराध अनुसंधान विभाग रांची करेगी।

क्या है मामला 

प्राप्त जानकारी के अनुसार बरही थाना के कोनरा निवासी 22 वर्षीय अशफाख खान पिता आबिद खान कोनरा अपने ही पंचायत के बीपी उर्फ बासुदेव महतो के घर चोरी के नियत से घुसा था, जहां वह पकड़ा गया। जिसके बाद लोगो ने उसे पुलिस को सुपुर्द कर दिया। पुलिस युवक को कस्टडी में रखे हुई थी कि थाना में ही उसकी मौत हो गई।

शव के साथ 4 घंटे तक ओल्ड जीटी रोड रहा जाम

पुलिस कस्टडी में युवक की मौत के विरुद्ध आक्रोशित परिजनों एवं ग्रामीणों ने दोषी पुलिसकर्मियों पर कार्यवाही की मांग को लेकर बरही धनबाद रोड ओल्ड जीटी रोड मार्ग को शव के साथ लगभग 4 घंटे तक जाम कर दिया। सड़क जाम होने की स्थिति में वाहनों को घंटों खड़ा रहना पड़ा। इस दौरान आवागमन पूरी तरह ठप रहा और आश्वासन के बाद जाम हटा दिया गया।

चित्कार लगाकर रोती रही मां, मुझे मेरा बेटा चाहिए

पुलिस कस्टडी में युवक की मौत के बाद परिजनों एवं ग्रामीणों में भारी रोष है। मृतक की मां का रो-रो कर बुरा हाल है। एक मां चित्कार कर अपना आंचल फैलाए रोती रही कहती कि मुझे बेटे के लिए के बदले मुझे बेटा चाहिए। मां का कहना है कि मामले में आरोपी पुलिस कर्मियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए।

प्रशिक्षु आईपीएस व सदर डीएसपी ने संभाला मोर्चा

घटना की गंभीरता को देखते हुए हजारीबाग एसपी के निर्देश पर प्रशिक्षु आईपीएस कुमार शिवशीष, सदर डीएसपी आरिफ एकराम, डीएसपी अनुज उरांव, डीएसपी नाजिर अख्तर ने मोर्चा संभालते हुए अक्रोषित ग्रामीणों व परिजनों से वार्ता कर मामले को लगभग चार घंटे जाम के बाद शांत करवाया और मृतक शरीर को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हजारीबाग भेजवाया। उनके साथ बरही एसडीओ पूनम कुजुर, सीओ अरविंद देवाशीष टोप्पो, बरकट्ठा थाना प्रभारी दिनेश कुमार, पदमा थाना प्रभारी शिवदयाल सिंह सहित अन्य मौजूद रहे।

परिजनों को मुख्यमंत्री के साथ मुलाकात कर उचित मुआवजा, भरण पोषण एवं आरोपियों पर कड़ी करवाई का रखेंगे मांग : उमाशंकर अकेला

घटना की सूचना मिलते ही बरही विधायक उमाशंकर अकेला तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर परिजनों को ढाढस बंधाया और परिजनों को आश्वासन दिया कि परिजनों को मुख्यमंत्री से मिलाकर उनके साथ वार्ता करेंगे तथा उनकी मांगों को रखा जाएगा। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से मिलकर परिजनों को 50 लाख रुपए मुआवजा, परिजनों के भरण पोषण की मांग, पुलिसकर्मियों पर हत्या का मामला दर्ज कराने की बात करेंगे।

परिजनों ने दोषी पुलिस पदाधिकारियों को निलंबित करने का किया मांग

पीड़ित परिजनों ने दोषी पुलिस पदाधिकारियों को अविलंब निलंबित करने का मांग किया। जिसपर प्रशिक्षु आईपीएस कुमार शिवाशीष ने स्वीकार करते हुए कहा कि घटना से संबंधित सभी पुलिस पदाधिकारियों को निलंबित किया जायेगा।

पुलिस पदाधिकारियों ने लिया मृतक के घर का जायजा

पुलिस पदाधिकारी प्रशिक्षु आईपीएस कुमार शिवशीष, सदर डीएसपी आरिफ एकराम, अनुज उरांव ने मृतक के घर का जायजा लिया और उसकी आर्थिक स्थिति से अवगत हुए, जिसमे पाया की मृतक अत्यंत गरीब एवं घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था।

कौन कौन रहे मौजूद

घटना की जानकारी मिलने पर विधायक उमाशंकर अकेला, कांग्रेस अध्यक्ष अब्दुल मनान वारसी, डॉ निजामुद्दीन अंसारी, भाजपा जिला उपाध्यक्ष रमेश ठाकुर, सद्भावना विकास मंच अध्यक्ष राजसिंह चौहान, युवा नेता संजय मेहता, 20 सूत्री अध्यक्ष इकबाल रजा, सुनील साहू, छट्ठू गोप, प्रमुख मनोज रजक, मुखिया राजेन्द्र प्रसाद, सहजाद खान, केदार यादव, रिजवान अली, विनय साव, मोतीलाल चौधरी, मो यूसुफ सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

जीएनएम के ग्यारहवें बैच के विदाई समारोह मे कुलपति डॉ गोपाल पाठक ने कहा- नर्सिंग का कार्य उत्कृष्ट

Posted by - September 28, 2022 0
रांची। महादेवी बिरला नर्सिंग इंस्टिट्यूट एंड क्लीनिकल टेक्नोलॉजी ए यूनिट ऑफ सरला बिरला यूनिवर्सिटी के तत्वाधान में आज जीएनएम के…

स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने किया झारखंड स्टेट डेंटल कौंसिल वेबसाइट का ऑनलाइन शुभारंभ

Posted by - November 22, 2021 0
सोमवार को झारखंड सरकार के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने झारखंड स्टेट डेंटल कौंसिल वेबसाइट का ऑनलाइन शुभारंभ किया। उक्त…

कोरोना वायरस के Omicron वैरिएंट का खतरा, WHO ने दक्षिण-पूर्व एशिया के देशों को किया आगाह

Posted by - November 27, 2021 0
ब्रसेल्स : दक्षिण अफ्रीका में सामने आए कोरोना वायरस के नए वैरिएंट (New variant of Coronavirus) को लेकर दुनियाभर में…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *