जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में मुठभेड़, जेसीओ सहित 5 जवान शहीद

302 0

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ सुरक्षाबलों का अभियान जारी है। सोमवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में एक जूनियर कमीशन ऑफिसर (जेसीओ) एवं चार जवान शहीद हो गए हैं। समाचार एजेंसी एएनआई ने पांच जवानों के शहीद होने की खबर दी है। वहीं, श्रीनगर के मेयर जुनैद मट्टू ने भी कहा है कि जेसीओ सहित पांच जवान नियंत्रण रेखा पर शहादत को प्राप्त हुए हैं। मट्टू ने कहा है कि इन जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी।

इलाके में अतिरिक्त सुरक्षाबल तैनात
आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी है। इलाके में अतिरिक्त सुरक्षाबलों को तैनात कर दिया गया है। सेना की विशेष यूनिट मुठभेड़ स्थल पर पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि आतंकियों ने घात लगाया था जिसके कुचक्र में सेना के जवान फंस गए। घायल जवानों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि इलाके में आतंकवादी अभी भी छिपे हुए हैं।

सूरनकोट में छिपे थे आतंकी
मट्टू ने ‘टाइम्स नाउ नवभारत’ से खास बातचीत में बताया कि ये आतंकवादी छिपे हुए थे और घात लगाकर उन पर हमला किया। उन्होंने कहा, ‘मैं शहादत पाने वाले वीर जवानों के परिवारों के प्रति मैं संवेदना जाहिर करता हूं।’ बताया जा रहा है कि पुंछ के सूरनकोट में आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर सुरक्षाबलों ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया। इसी दौरान उनके साथ मुठभेड़ शुरू हुई।

अनंतनाग, बांदीपुरा में मारे गए आतंकी
घाटी में ‘टार्गेटेड किलिंग’ के मामले सामने आने के बाद सुरक्षाबलों ने अपना अभियान तेज कर दिया है। इससे पहले पिछली रात सुरक्षाबलों ने अनंतनाग और बांदीपुरा में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में दो आतंकवादियों को मार गिराया। मारे गए एक आतंकवादी की पहचान इम्तियाज अहमद डार के रूप में हुई। हाल ही में एक नागरिक की हुई हत्या में डार शामिल था। कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि डार प्रतिबंधित संगठन लश्कर तैयबा के टीआरएफ से जुड़ा था।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

Agnipath: केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान का ऐलान, 10वीं पास अग्निवीरों को मिलेगा 12वीं पास सर्टिफिकेट

Posted by - June 16, 2022 0
मोदी सरकार ने चार साल के लिए कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर सैनिकों की भर्ती के लिए ‘अग्निपथ’ योजना का ऐलान…

गुजरात: ग्राहक बन पहुंचे पेट्रोलियम मंत्री ने पकड़ा घपला, सील करवाया पेट्रोल पंप

Posted by - November 9, 2021 0
गुजरात के पेट्रोलियम मंत्री ने अपनी चालाकी से एक ऐसे पेट्रोल पंप के कर्मियों को रंगे हाथ पकड़ा है जो…

माइनस 4 डिग्री का टॉर्चर झेलने के लिए रहें तैयार, शायद महसूस ना हुई हो ऐसी ठंड, जानकार भी हैरान

Posted by - January 12, 2023 0
उत्तर भारत का पूरा इलाका कड़ाके की ठंड का सामना कर रहा है। हाड़ कंपाती ठंड से आम जनजीवन प्रभावित…

पश्चिमी दिल्ली के मुंडका की एक इमारत में लगी भयंकर आग, एक महिला की मौत, मौके पर दमकल की 24 गाड़ियां

Posted by - May 13, 2022 0
“पश्चिमी दिल्ली के मुंडका मेट्रो स्टेशन के पास स्थित एक इमारत में आज शाम भीषण आग लग गई. अधिकारियों ने…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *