जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में मुठभेड़, जेसीओ सहित 5 जवान शहीद

301 0

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ सुरक्षाबलों का अभियान जारी है। सोमवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में आतंकियों के साथ मुठभेड़ में एक जूनियर कमीशन ऑफिसर (जेसीओ) एवं चार जवान शहीद हो गए हैं। समाचार एजेंसी एएनआई ने पांच जवानों के शहीद होने की खबर दी है। वहीं, श्रीनगर के मेयर जुनैद मट्टू ने भी कहा है कि जेसीओ सहित पांच जवान नियंत्रण रेखा पर शहादत को प्राप्त हुए हैं। मट्टू ने कहा है कि इन जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी।

इलाके में अतिरिक्त सुरक्षाबल तैनात
आतंकियों के साथ मुठभेड़ जारी है। इलाके में अतिरिक्त सुरक्षाबलों को तैनात कर दिया गया है। सेना की विशेष यूनिट मुठभेड़ स्थल पर पहुंच गई है। बताया जा रहा है कि आतंकियों ने घात लगाया था जिसके कुचक्र में सेना के जवान फंस गए। घायल जवानों को उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि इलाके में आतंकवादी अभी भी छिपे हुए हैं।

सूरनकोट में छिपे थे आतंकी
मट्टू ने ‘टाइम्स नाउ नवभारत’ से खास बातचीत में बताया कि ये आतंकवादी छिपे हुए थे और घात लगाकर उन पर हमला किया। उन्होंने कहा, ‘मैं शहादत पाने वाले वीर जवानों के परिवारों के प्रति मैं संवेदना जाहिर करता हूं।’ बताया जा रहा है कि पुंछ के सूरनकोट में आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर सुरक्षाबलों ने इलाके में तलाशी अभियान शुरू किया। इसी दौरान उनके साथ मुठभेड़ शुरू हुई।

अनंतनाग, बांदीपुरा में मारे गए आतंकी
घाटी में ‘टार्गेटेड किलिंग’ के मामले सामने आने के बाद सुरक्षाबलों ने अपना अभियान तेज कर दिया है। इससे पहले पिछली रात सुरक्षाबलों ने अनंतनाग और बांदीपुरा में दो अलग-अलग मुठभेड़ों में दो आतंकवादियों को मार गिराया। मारे गए एक आतंकवादी की पहचान इम्तियाज अहमद डार के रूप में हुई। हाल ही में एक नागरिक की हुई हत्या में डार शामिल था। कश्मीर के पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने बताया कि डार प्रतिबंधित संगठन लश्कर तैयबा के टीआरएफ से जुड़ा था।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का भाई गिरफ्तार, धमकाने का वीडियो हुआ था वायरल

Posted by - March 2, 2023 0
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पं. धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई शालिग्राम शुक्ला को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। वहीं…

खेल के मैदान से लेकर राफेल उड़ाने तक, बेटियां हर जगह कर रहीं कमाल… बनारस में बोले पीएम मोदी

Posted by - September 23, 2023 0
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे हुए हैं. राजातालाब में नए बनने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला…

कर्नाटक HC में हिजाब पर सुनवाई के दौरान घूंघट, पगड़ी और क्रॉस पर भी उठे सवाल, कल फिर सुनवाई

Posted by - February 16, 2022 0
कर्नाटक हाईकोर्ट में शिक्षण संस्थानों में हिजाब पर प्रतिबंध (Hijab ban) को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर आज की सुनवाई…

बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक का आगाज, पीएम मोदी समेत कई नेता शामिल

Posted by - July 2, 2022 0
बीजेपी राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक (BJP Executive Meeting) का आगाज आज हैदराबाद में हो गया है. हैदराबाद इंटरनेशनल…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *