खेल के मैदान से लेकर राफेल उड़ाने तक, बेटियां हर जगह कर रहीं कमाल… बनारस में बोले पीएम मोदी

80 0

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे हुए हैं. राजातालाब में नए बनने वाले अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम की आधारशिला रखने के बाद पीएम मोदी संपूर्णानंद विश्वविद्यालय में नारी शक्ति वंदन अभिनंदन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महिला आरक्षण के साथ-साथ और भी कई योजनाओं का जिक्र किया. पीएम ने कहा, बनारस में 2 लाख 30 हजार से ज्यादा महिलाओं को उज्जवला योजना का लाभ मिला है. सरकार की ओर से हर सिलेंडर पर 400 रुपए की सब्सिडी भी मिल रही है.

पीएम ने कहा, हमारे यहां महिला के नाम पर संपत्ति खरीदने का चलन बहुत कम ही रहा है, लेकिन मोदी सरकार ने महिलाओं के नाम पर कई योजना शुरू की है. आज खेल के मैदान से लेकर राफेल उड़ाने तक हर जगह हमारी बेटियां कमाल कर रही हैं. जब महिलाओं को समान अवसर मिलते हैं तो विकास को कितनी गति मिलती है, हमारा बनारस इसका साक्षी है. मेरे लिए माताओं-बहनों की शक्ति सबसे बड़ा सुरक्षा कवच है.

प्रधानमंत्री आगे कहा कि बनारस में हजारों महिलाओं को मुद्रा योजना का लाभ मिला. मुद्रा योजना के सहयोग से उद्योगों को नई ताकत मिली है. वे छोटे उद्योग जो बंद होने की कगार पर थे आज उनके प्रोडक्ट देश-दुनिया में जा रहे हैं. बनारस में पर्यटन से रोजगार मिलता है, उसमें महिलाओं की भागीदारी बहुत ज्यादा बढ़ रही है. मैं चाहता हूं कि टूरिस्ट गाइड जैसी भूमिका के लिए भी हम महिलाओं को आगे लाएं. ताकि बाहर से बनारस पहुंचने वाले टूरिस्टों को हर चीज की जानकारी हो सके और महिला पर्टयकों को भी आसानी हो सके.

पीएम मोदी ने बताया कैसे बढ़ेगी नारी शक्ति वंदन अधिनियम की ताकत

उन्होंने कहा, नारी शक्ति वंदन अधिनियम कानून की ताकत तब बढ़ेगी जब समाज के हर स्तर पर महिलाओं के आगे बढ़ने के अवसर भी मिलेंगे. कुछ लोगों को इसमें भी वंदन शब्द से भी परेशानी है, लेकिन हम माताओं बहनों को वंदन नहीं करेंगे तो क्या करेंगे. कुछ लोगों को वंदन का अर्थ नहीं पता है. मुझे विश्वास है हमारी माताओं-बहनों के आशीर्वाद से देश अमृतकाल में ऐसे ही आगे बढ़ता रहेगा और बड़े निर्णय लेता रहेगा.

‘कानून पास होने के बाद सबसे पहले काशी में आया हूं’

पीएम मोदी ने कहा कि बनारस के कड़-कड़ में मातृ शक्ति की महिमा जुड़ी हुई है. काशी नगरी देवी अहिल्याबाई होल्कर के पुण्य कार्यों की भी साक्षी रही है. इसलिए संसद में नारी शक्ति वंदन अधिनियम जैसा एतिहासिक कानून पास होने के बाद सबसे पहले काशी में आप सबका आशीर्वाद लेने आया हूं. इस कानून से देश के लिए महिला विकास के नए रास्ते खुलेंगे, लोकसभा और विधानसभा में महिलाओं की उपस्थिति बढ़ेगी.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

यूपी चुनाव: एक दिन पहले योगी, मोदी को अपना नेता बताने वाले धर्म सिंह सैनी ने भी दिया इस्तीफा

Posted by - January 13, 2022 0
उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी को तगड़ा झटका लगा है। स्वामी प्रसाद मौर्य और दारा…

तमिलनाडु में ऑनर किलिंग : दूसरी जाति के युवक से प्यार करने पर मां ने बेटी को उतारा मौत के घाट

Posted by - November 24, 2022 0
दिल्ली में श्रद्धा हत्याकांड और मधुरा में आयुषी हत्याकांड को आम जनता अभी भूली नहीं है कि अब एक ओर…

जमुई- जिला चैम्बर ऑफ कॉमर्स का विद्युत् अभियंता के साथ बैठक, कई समस्याओं पर चर्चा

Posted by - June 15, 2022 0
जमुई- जिला चैम्बर ऑफ कॉमर्स,झाझा के अध्य्क्ष राकेश सिंह,महासचिव पिंटू झा,सचिव राजू रावत एवं अन्य सदस्य की एक बैठक सहायक…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *