केरल में बारिश का कहर, 24 की मौत, घर खिलौने की तरह बहा

642 0

केरल समेत देश के कई राज्यों में जमकर बारिश हो रही है। केरल में तो बारिश का कहर जमकर टूटा है। कई शहर डूब गए हैं तो कई लोगों की मौत हो गई है। रविवार से ही दिल्ली, हरियाणा, यूपी, पंजाब समेत कई राज्यों में भी तेज बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों में और तेज बारिश होने की संभावना जताई है। इसके लिए अलर्ट भी जारी किया गया है।

केरल: केरल में शनिवार से मूसलाधार बारिश के कारण आई अचानक बाढ़ और भूस्खलन में कम से कम 24 लोगों की मौत हो गई है। राज्य में कई घरों के पानी में बह जाने की भी खबर है। इसके साथ ही कई सड़क और पूल भी टूट गए हैं जिससे कई इलाकों से संपर्क टूट गया है।

राज्य सरकार विभिन्न एजेंसियों के साथ मिलकर राहत और बचाव कार्यों में जुटी है। विभिन्न जिलों में 105 राहत शिविर बनाए गए हैं। केरल के सात बांधों के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। यहां का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है। राज्य सरकार ने कोट्टायम के कूट्टिकल गांव और इडुक्की के कोक्कयार में भूस्खलन में मारे गए पीड़ितों के आश्रितों के लिए चार-चार लाख रुपये के राहत पैकेज की घोषणा की है।

सीएम विजयन ने कहा कि एनडीआरएफ की टीम को पांच जिलों में तैनात किया गया है। साथ ही अन्य जिलों में और टीम तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं। इडुक्की में कूटिकल और कोक्कयार में फंसे लोगों को भोजन के पैकेट गिराने के लिए नौसेना के हेलिकॉप्टरों का इस्तेमाल किया गया है।

मौसम विभाग ने दक्षिण भारत के तटीय राज्य कर्नाटक, केरल और तमिलनाडु में भारी बारिश की आशंका जताई है। केरल, कर्नाटक और लक्षद्वीप में मछली पकड़ने पर सोमवार तक पूरी तरह प्रतिबंध लगा दिया गया है।

दिल्ली-एनसीआर: दिल्ली समेत पड़ोस के कई राज्यों में रविवार से लगातार बारिश हो रही है। बारिश के कारण लोगों को जगह-जगह जल जमाव और भारी जाम का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर मध्यम तीव्रता से लेकर भारी तीव्रता के साथ और गरज के साथ बारिश सोमवार को भी जारी रहेगी।

मौसम विभाग ने दिल्ली, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर, पंजाब, हिमाचल, उत्तराखंड, राजस्थान, बंगाल, मध्यप्रदेश में भारी बारिश की संभावना जताई है। साथ ही यूपी-दिल्ली हरियाणा के कई शहरों में अगले कुछ घंटों में तेज बारिश होने की संभावना है।

उत्तराखंड- मौसम विभाग ने उत्तराखंड में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। जानकारी के अनुसार उत्तराखंड को सोमवार के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। जिसके बाद राज्य सरकार ने स्कूलों को बंद कर दिया है। सीएम धामी ने बारिश की खतरनाक हालत को देखते हुए सभी अधिकारियों को सतर्क और तैयार रहने के निर्देश दिए हैं।

राज्य में एनडीआरएफ की 29 टीमों को अलग-अलग जगहों पर तैनात कर दिया गया है। इसके साथ ही चारधाम यात्रा पर भी रोक लगा दी गई है। पर्यटकों को पहाड़ों पर जाने से रोक दिया गया।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

दिल्ली दंगे में आरोपी शाहरुख पठान का शानदार स्वागत, चार घंटे के लिए पेरोल पर जेल से आया था बाहर

Posted by - May 27, 2022 0
दिल्ली (Delhi) में 2020 की फरवरी में हुए दंगे के दौरान मौजपुर इलाके का एक वीडियो जमकर वायरल हुआ था.…

सुरक्षा में हुई चूक के बाद पहली बार पंजाब जाएंगे PM मोदी, जालंधर में रैली को करेंगे संबोधित

Posted by - February 9, 2022 0
पंजाब विधानसभा चुनाव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पार्टी की कमान संभालते नजर आ रहे हैं। मंगलवार को वर्चुअल रैली करने…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *