टाइम लिमिट ख़त्म होने के बाद भी इस ट्रिक से डिलीट कर सकते है व्हाट्सअप मैसेज

630 0

कई मर्तबा हम गलती से व्हाट्सएप पर किसी दूसरे व्यक्ति को गलत मैसेज भेज देते हैं। वहीं व्हाट्सएप पर मौजूद Delete for everyone फीचर हमको उस मैसेज को डिलीट करने की सुविधा देता है। हालांकि इस फीचर की टाइम लिमिट केवल 1 घंटे की होती है। अगर आप किसी को गलती से कोई मैसेज भेज दिए हैं, तो आप उसको केवल 1 घंटे के भीतर ही Delete for Everyone कर सकते हैं।

एक घंटे के बाद वह मैसेज आपके एंड से ही डिलीट होगा।
आप उसे दूसरे व्यक्ति के फोन से डिलीट नहीं कर पाएंगे। ऐसे में आज हम आपको एक ऐसी खास ट्रिक के बारे में बताने वाले हैं जिसकी मदद से आप टाइम लिमिट के बाद भी व्हाट्सएप मैसेज को डिलीट कर सकते हैं। ये प्रक्रिया काफी आसान है।

आगे हम आपको कुछ स्टेप्स के  बारे में बताने वाले हैं, जिसके जरिए आप दूसरे व्यक्ति के व्हाट्सएप पर गलती से भेजे  गए मैसेज को टाइम लिमिट खत्म होने के बाद भी डिलीट कर सकते

इन स्टेप्स को फॉलो करके आप टाइम लिमिट ओवर होने के बाद भी डिलीट कर सकते हैं व्हाट्सएप मैसेज

इसके लिए आपको सबसे पहले अपने व्हाट्सएप अकाउंट को खोल कर उस चैट पर जाना होगा, जिसे आप डिलीट करना चाहते हैं।

आपके द्वारा भेजे गए उस मैसेज की तारीख और समय को नोट करें।

इस प्रक्रिया को करने के बाद अपने मोबाइल डेटा और वाईफाई को बंद कर लें। इसके अलावा अपने फोन पर फ्लाइट मोड को इनेबल कर दें।

अब आपको सेटिंग में जाकर एप्स में जाना होगा। वहां पर व्हाट्सएप का चयन करें और Force close के ऑप्शन पर आपको टैप करना है।

इसे करने के बाद अपने मोबाइल की फोन और तारीख को बदल दें और use network provided time को  बंद करें।

इसके बाद आपको अपने फोन में उस तारीख और समय को दर्ज करना है, जो कि मैसेज भेजते वक्त 1 घंटे के भीतर का हो।

इसे करने के बाद आपको अपना व्हाट्सएप चैट खोलना है। मैसेज पर थोड़ी दैर टैप करने के बाद आपके सामने Delete for everyone का ऑप्शन आएगा।
उस पर क्लिक करके आप उस मैसेज को दोनों एंड से डिलीट कर सकते हैं।

इसे करने के बाद आप दोबारा अपने फोन की सेटिंग पहले जैसी कर दें।
इस ट्रिक की मदद से आप आसानी से कभी भी गलती से  किसी दूसरे को भेजे गए मैसेज को टाइम लिमिट खत्म होने के बाद भी आसानी से डिलीट कर सकते हैं।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

5जी की स्पीड से दौड़ेगा बीएसएनएल, सरकार ने दिया 89,000 करोड़ का पैकेज

Posted by - June 7, 2023 0
केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को भारत संचार निगम लिमिटेड यानी बीएसएनएल के लिए 89,000 करोड़ रुपये के रिवाइवल प्लान को…

नए साल में 5G नेटवर्क: सबसे पहले यहां-यहां मिलेगी सुविधा, जानें कौन सी कंपनियां देंगी सेवा

Posted by - December 28, 2021 0
दूरसंचार स्वदेशी प्राइवेट कंपनी 5जी परीक्षण (टेस्टबेड) परियोजना अंतिम चरण में पहुंच गयी है और इसके 31 दिसंबर, 2021 तक…

ड्यूटी के दौरान रील-वीडियो बनाना पुलिसवालों को पड़ेगा महंगा, जा सकती है नौकरी

Posted by - May 20, 2023 0
हाल के दिनों में देखा गया है कि पुलिसकर्मी ड्यूटी के दौरान मोबाइल फोन का इस्तेमाल ज्यादा करने लगे हैं।…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *