BSNL से TCS को 550 करोड़ रुपए का ऑर्डर, कहा- स्वदेशी 4जी नेटवर्क सर्विस के लिए लगाएं मोबाइल टावर

305 0

आईटी कंपनी टीसीएस (टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज) के नेतृत्व वाले एक संघ को टेलीकॉम कंपनी बीएसएनएल (भारत संचार निगम लिमिटेड) से स्वदेशी रूप से तैयार 4जी नेटवर्क लगाने के लिए 550 करोड़ रुपये का आर्डर मिला है। यह संघ शुरू में बीएसएनएल की 4जी नेटवर्क सेवाओं के लिए 6,000 मोबाइल टावर लगाएगा।

बीएसएनएल के एक सीनियर अफसर ने शुक्रवार (आठ अप्रैल, 2022) को समाचार एजेंसी पीटीआई (प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया) को बताया, ‘‘टीसीएस के नेतृत्व वाले एक संघ को 4जी सेवाओं के लिए 6000 टावर लगाने के लिए 550 करोड़ रुपये का आर्डर दिया गया है।’’

इस बीच, रिपोर्ट में एक अन्य सूत्र के हवाले से कहा गया कि यह समझौता गुरुवार (सात अप्रैल, 2022) को ही हो गया था। हालांकि इस बाबत भेजे गए ई-मेल का टीसीएस की ओर से फिलहाल कोई जवाब नहीं आया।

वैसे, इससे पहले बुधवार (छह अप्रैल, 2022) को टेलीकॉम मिनिस्टर अश्विनी वैष्णव ने संसद में कहा था कि बीएसएनएल देश भर में लगभग 1.12 लाख टावर लगाने के प्लान के साथ जल्द ही पूरे भारत में स्वदेशी 4जी दूरसंचार नेटवर्क शुरू करेगा।

‘फाइबर टू होम’ इंटरनेट परियोजना यहां फिर होगी चालूः इस बीच, गोवा के आईटी मंत्री रोहन खौंटे ने शुक्रवार को कहा कि राज्य के हर घर में इंटरनेट पहुंचाने के लिए ‘फाइबर टू होम’ सेवा जल्दी ही फिर शुरू की जाएगी। उन्होंने पत्रकारों से कहा- अगले सप्ताह वह अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे जिसके बाद परियोजना की स्थिति और अन्य विवरण दिया जाएगा। गोवा में इंटरनेट संचार से संबंधित कुछ समस्याएं हैं और राज्य सरकार की ‘मोबाइल टावर नीति’ के क्रियान्वयन के बाद उन्हें सुलझा लिया जाएगा। बकौल मंत्री, “इंटरनेट एक मौलिक अधिकार की तरह हो गया है। हर घर में इसकी जरूरत है। घर तक फाइबर की हमारी परियोजना एक क्रांति होगी।”

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

टेंशन खत्म! WhatsApp पर मैसेज भेजने के बाद करें Edit, जानें इस नए फीचर से जुड़ी हर जानकारी

Posted by - June 1, 2022 0
WhatsApp एक ऐसा इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है जिसे दुनियाभर में सबसे ज्यादा लोग इस्तेमाल करते हैं। Facebook के मालिकाना हक…

मस्क के सामने नया संकट: आधे कर्मियों को हटाने जा रही Twitter के खिलाफ कोर्ट में मुकदमा, नोटिस

Posted by - November 4, 2022 0
सोशल-मीडिया ट्विटर प्लेटफॉर्म पर एक मुकदमा दायर किया गया है। इसमें कहा गया है कि कंपनी बिना किसी सूचना के…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *