11 हजार कर्मचारियों को नौकरी से निकालेगी फेसबुक

221 0

टेक सेक्टर की कंपनियों के कर्मचारियों के लिए मुश्किल दिन जारी है. ट्विटर के बाद अब एक और दिग्गज कंपनी के कर्मचारियों पर छंटनी की मार पड़ी है. फेसबुक की पैरेंट कंपनी मेटा ने 11 हजार कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का फैसला लिया है. कंपनी के मुताबिक कर्मचारियों की छंटनी का फैसला लागत में कटौती के लिए किया गया है. दरअसल कंपनी के नतीजे निराशाजनक रहे हैं. तिमाही के दौरान कंपनी की आय में तेज कमी दर्ज हुई है. इससे निपटने के लिए मेटा ने लागत में कटौती की योजना बनाई थी. आज की छंटनी इसी दिशा में लिया गया कदम है.

13 प्रतिशत घटेगी मेटा की टीम

कंपनी के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने आज एक ब्लॉग के जरिए कहा कि वो मेटा के इतिहास में अबतक का सबसे कठिन कदम उठाने जा रहे हैं. कंपनी ने फैसला लिया है कि वो अपनी टीम का आकार 13 प्रतिशत घटाएगी और 11 हजार काबिल कर्मचारियों को नौकरी से छंटनी करेगी. इसके साथ ही जुकरबर्ग ने कहा कि वो कंपनी को पटरी पर लाने के लिए कई और ऐसे कदम उठाने जा रहे हैं. इसमें खर्चों में कटौती करने और लागत को कम करने के लिए अहम कदम शामिल हैं. जुकरबर्ग ने कहा है कि वो इस फैसले की जिम्मेदारी लेते हैं साथ ही उन वजहों की भी जिम्मेदारी लेते हैं जिससे इस कदम को उठाने के लिए मजबूर होना पड़ा है.

ये हैं छंटनी की 5 बड़ी वजह

फेसबुक के 18 साल के इतिहास में यह सबसे बड़ी छंटनी होगी. इस छंटनी की पहली वजह मेटा की वर्चुअल रियलिटी कंपनी रियलिटी लैब्स को पिछली तिमाही में हुए 3.7 अरब डॉलर का नुकसान है.

दूसरी वजह मेटा की स्टॉक ट्रेडिंग का निचले स्तर पर जाना है. अभी मेटा का स्टॉक 2016 के बाद सबसे निचले स्तर पर है. पिछले महीने इस कंपनी की वैल्यू 270 अरब डॉलर की रही जबकि पिछले साल कंपनी की वैल्यू 1 ट्रिलियन डॉलर से अधिक थी. कहा जा रहा है कि कंपनी का खर्च तेजी से बढ़ा है जबकि कमाई उस हिसाब से नहीं हो रही. कॉस्ट को कम करने के लिए ही कंपनी ने छंटनी की योजना बनाई है. निवेशकों को आशंका है कि इसका सोशल मीडिया बिजनेस खतरे में आ सकता है.

मेटा के मार्केट कैप में 3 फरवरी, 2022 को 230 अरब डॉलर की गिरावट आई है. अमेरिकी की किसी भी कंपनी के इतिहास में एक दिन में हुई यह सबसे बड़ी गिरावट है. जिस दिन कंपनी ने बताया कि पहली बार उसके डेली यूजर नंबर में गिरावट आई, उस दिन मेटा का स्टॉक 26.4 परसेंट गिर गया. मेटा के स्टॉक में यह बड़ी गिरावट बताई जा रही है जिससे उसके बिजनेस पर गहरा असर पड़ा है. इस वजह से कंपनी भारी दबाव में बताई जा रही है.

अगली वजह मेटा के सीईओ मार्क जकरबर्ग की संपत्ति में भारी गिरावट है. साल 2022 की शुरुआत से ही जकरबर्ग की व्यक्तिगत संपत्ति में लगातार गिरावट देखी जा रही है. मेटा में जकरबर्ग का 13 परसेंट शेयर है. एक और बड़ी वजह मेटा के विज्ञापन से होने वाली कमाई में गिरावट है. मेटा ने अनुमान जताया है कि 2022 में ऐड रेवेन्यू में 10 अरब डॉलर का घाटा हो सकता है. यह गिरावट इसलिए देखी जा रही है क्योंकि ने प्राइवेसी के नियमों में बदलाव किया है.

मेटा की रैंकिंग में भी भारी गिरावट देखी गई है. साल 2022 में एसएंडपी 500 की लिस्ट में मेटा ने सबसे खराब प्रदर्शन किया है. इस साल की शुरुआत से मेटा का स्टॉक 73 परसेंट तक गिर चुका है. मेटा के फ्री कैश फ्लो में भी भारी कमी देखी जा रही है. 2021 की शुरुआत में मेटा का फ्री कैश फ्लो 12.7 अरब डॉलर था जो 2022 की तीसरी तिमाही में 316 मिलियन डॉलर पर आ गिरा. भारी घाटे के बीच मेटा ने लगातार कर्मचारियों की भर्ती की है. 2020 और 2021 में 27,000 कर्मचारी रखे गए जबकि इस साल के 9 महीनों में 15,344 कर्मचारियों की भर्ती की गई.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

फिर फटा मोबाइलः MP में बुजुर्ग की मौत, उड़े शरीर के चीथड़े; आशंका- चार्जिंग पर बात के दौरान हुआ हादसा

Posted by - February 28, 2023 0
डिजिटल इंडिया के दौर में मोबाइल फोन्स हमारी लाइफ लाइन बन चुके हैं। इन्होंने न सिर्फ हमें बल्कि हमारी जिंदगी…

मोटोरोला ने लॉन्च किया Moto G Stylus (2022), जानें Price और फीचर्स की पूरी डिटेल

Posted by - February 5, 2022 0
मोटोरोला ने नए 5G वेरिएंट में नए स्‍मार्टफोन की पेशकश लेटेस्‍ट मॉडल के साथ पेश किया है। यह स्‍मार्टफोन स्टायलस…

टेंशन खत्म! WhatsApp पर मैसेज भेजने के बाद करें Edit, जानें इस नए फीचर से जुड़ी हर जानकारी

Posted by - June 1, 2022 0
WhatsApp एक ऐसा इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप है जिसे दुनियाभर में सबसे ज्यादा लोग इस्तेमाल करते हैं। Facebook के मालिकाना हक…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *