मोटोरोला ने लॉन्च किया Moto G Stylus (2022), जानें Price और फीचर्स की पूरी डिटेल

572 0

मोटोरोला ने नए 5G वेरिएंट में नए स्‍मार्टफोन की पेशकश लेटेस्‍ट मॉडल के साथ पेश किया है। यह स्‍मार्टफोन स्टायलस पेन सपोर्ट के साथ आया है। स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी ने Moto G Stylus (2022) स्‍मार्टफोन को 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट, ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ लॉन्‍च किया है। Moto G Stylus (2022) में प्रीलोडेड मोटो नोट ऐप दी गई गई है, जिसमें आप स्टायलस के जरिए नोट लिख सकते है वो भी बिना फोन को अनलॉक किए। इसके अलावा, प्रीलोडेड कलररिंग बुक ऐप पर आप ड्रॉइंग भी कर सकते हैं।

सिंगल चार्ज पर दो दिन तक चलेगी बैटरी
इस स्‍मार्टफोन की बैटरी की बात करें तो इसमें 5,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसके साथ ही 10 वॉट चार्जिंग सपोर्ट भी दिया जा रहा है। यह डिवाइस सिंगल चार्ज पर दो दिनों तक चल सकता है। मोटोरोला ने इस डिवाइस की प्राइस को लेकर भी जानकारी देते हुए बताया है कि Moto G Stylus (2022) की कीमत $299.99 (लगभग 22,400 रुपये) में उपलब्‍ध है। यह कीमत 6 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज वेरिएंट के लिए उपलब्‍ध है। फोन में Metallic Rose और Twilight Blue कलर ऑप्शन दिया गया है।

Moto G Stylus (2022) स्‍पेसिफिकेशन
मोटो जी स्टायलस (2022) Android 11 द्वारा संचालित है। इसमें 6.8-इंच का फुल-एचडी+ (1080 x2,460 पिक्सल) Max Vision IPS डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसके अलावा, फोन ऑक्टा-कोर मीडियाटेक हीलियो जी88 प्रोसेसर देता है। यह सिंगल सिम नैनो स्‍लॉट के साथ ही 6जीबी रैम और 128 जीबी स्‍टोरेज पेश करता है। इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा, 8-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस और 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा है। सेल्फी के लिए फोन में 16-मेगापिक्सल का कैमरा उपलब्‍ध है।

बता दें कि Moto G Stylus (2022) स्मार्टफोन के अमेजन, फ्लिपकार्ड और मोटोरोला की वेबसाइट पर उपलब्‍ध है। वहीं पिछले साल Moto G Stylus (2021) स्मार्टफोन को $299 (लगभग 22,300 रुपये) में 4 जीबी रैम + 128 जीबी स्टोरेज के साथ पेश किया गया था।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

बैटरी सेविंग और आंखों का राहत देने वाला डार्क मोड अब गूगल सर्च में, जानें कैसे करें इस्तेमाल

Posted by - September 14, 2021 0
गैजेट : गूगल के क्रोम ब्राउजर का यूजरबेस भारत में लगभग 60 प्रतिशत से भी अधिक है और अब इस…

सरकार का बड़ा एक्शन: भारत विरोधी प्रोपोगैंडा फैलाने वाले 20 यूट्यूब चैनल पर लगा बैन

Posted by - December 21, 2021 0
गूगल के स्वामित्व वाले वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म यूट्यूब ने बड़ी कार्रवाई करते हुए भारत विरोधी प्रोपोगैंडा फैलाने वाले 20 यूट्यूब…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *