व्हाट्सऐप पर ‘हेलो मम’ ‘हेलो डैड’ मैसेज से सावधान, साइबर ठगी का है नया तरीका

407 0

इंटरनेट की दुनिया बढ़ने के साथ ही ऑनलाइन फ्रॉड के तरीकों में भारी बदलाव देखे जा रहे हैं. एक ऐसा ही फ्रॉड मैसेंजर प्लेटफॉर्म व्हाट्सऐप (WhatsApp fraud) पर देखा जा रहा है. यह फ्रॉड नया है इसलिए यूजर को इसे लेकर ज्यादा आगाह रहने की जरूरत है.

व्हाट्सऐप पर चलने वाला नया फ्रॉड ब्रिटेन में सामने आया है. यह साइबर स्कैम एक व्हाट्सऐप मैसेज से शुरू होता है जिसमें यूजर को मैसेज भेजकर शिकार बनाया जाता है. इस स्कैम (WhatsApp fraud) या घोटाले में साइबर अपराधी यूजर को ‘हेलो मम’ या ‘हेलो डैड’ लिखकर भेजते हैं. इसके तुरंत बाद एक एसओएस भेजा जाता है जिसमें कहा जाता है कि आपका बेटा या बेटी मुश्किल में है और उसे पैसे की तुरंत जरूरत है. ब्रिटेन में कुछ ही महीनों में लोगों के खाते से 50,000 पाउंड तक निकाल लिए गए हैं.

कैसे होती है धोखाधड़ी

इस मैसेज से माता-पिता या अभिभावक को लगता है कि उनके बच्चों को पैसों की सख्त जरूरत है और वे बताए गए लिंक पर क्लिक कर पैरे भेज देते हैं. माता-पिता बिना कुछ पूछे फौरन पैसे ट्रांसफर कर देते हैं. मैसेज में यह भी लिखा होता है कि वे किसी दूसरे व्यक्ति के मोबाइल से मैसेज कर रहे हैं क्योंकि उनका फोन चोरी हो गया है. मैसेज (WhatsApp fraud) में लिखा होता है कि नया फोन खरीदने या मोबाइल का बिल भरने के लिए पैसे की सख्त जरूरत है. इस मैसेज से माता या पिता सकते में आ जाते हैं तुरंत पैसे भेज देते हैं.

इस नई साइबर धोखाधड़ी में अपराधी मैसेज (WhatsApp fraud) में बैंक डिटेल देते हैं जिसमें पैसे मंगाए जाते हैं. एक बार कामयाब होने के बाद साइबर अपराधी दुबारा ऐसी कोशिश करते हैं और इसमें कई मामलों में कामयाब भी हो जाते हैं. इस नए खतरे के बारे में ब्रिटेन के नेशनल फ्रॉड और साइबर रिपोर्टिंग सेंटर एक्शन फ्रॉड में जानकारी दी गई है. अगस्त से 25 अक्टूबर के बीच इस तरह के साइबर फ्रॉ में लोगों के 48,356 पाउंड तक लूटे जा चुके हैं.

क्या कहा लंदन पुलिस ने

लंदन पुलिस ने इस खतरे के बारे में लोगों को आगाह करते हुए कहा है, अगर आपसे कोई ऐसा व्यक्ति व्हाट्सऐप पर मैसेज भेजकर पैसे मांग रहा है जो आपकी कांटेक्ट लिस्ट में नहीं है तो कृपया फंड ट्रांसफर करने से पहले एक-दो बार जरूर सोच लें. इससे लूट होने से बचा जा सकेगा. इस तरह के मैसेज (WhatsApp fraud) आपको सही लग सकते हैं, लेकिन आपका पैसा किसी अपराधी या धोखेबाज के हाथ में जा सकता है. ऐसी कोई रिक्वेस्ट व्हाट्सऐप पर दिखे तो उसे नकार सकते हैं, नजरंदाज कर सकते हैं या मना कर सकते हैं. अगर आपको लगता है कि पैसा मांगने वाला व्यक्ति सही है तो उसे किसी दूसरे माध्यम से कांटेक्ट करें, उस व्यक्ति की जानकारी लें और तभी पैसे भेजने के बारे में सोचें.

ब्रिटेन में इस तरह की कई घटनाएं सामने आई हैं जिनमें लाखों पाउंड का नुकसान हुआ है. बाद में पता चला कि पैसा अपने किसी परिचित के पास नहीं गया बल्कि साइबर अपराधी धोखा कर बैठे. व्हाट्सऐप चूंकि पूरी दुनिया में फैला है, इसलिए ऐसे मैसेज किसी को आ सकते हैं और किसी को भी शिकार बनाने की कोशिश हो सकती है. ऐसे किसी भी मैसेज (WhatsApp fraud) से बचने की जरूरत है.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

पीएम मोदी के अमेरिका दौरे से आई एक और खुशखबरी, Micron गुजरात में लगाएगी सेमीकंडक्टर प्लांट

Posted by - June 23, 2023 0
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अमेरिकी यात्रा के दौरान एक खुशखबरी सामने आई है। भारत को सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में हब…

इंटरनेट बंद करने में लगातार पांचवें साल दुनिया में टॉप पर भारत, साल 2022 में सबसे ज्यादा बार पाबंदी

Posted by - March 1, 2023 0
दुनिया भर में इंटरनेट सेवा बंद करने के मामले में लगातार पांचवें साल भारत सबसे आगे हैं। इंटरनेट सर्विस ठप…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *