AAP को झटका: हिमाचल चीफ समेत कई नेता बने भाजपाई

283 0

हिमाचल प्रदेश में बीजेपी ने आम आदमी पार्टी को झटका देते हुए ‘आप’ के प्रदेश अध्यक्ष और संगठन महामंत्री को अपने पाले में कर लिया। शुक्रवार रात आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अनूप केसरी, संगठन महामंत्री सतीश ठाकुर और ऊना के अध्यक्ष इकबाल सिंह ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर ली। इस दौरान केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर भी उपस्थित रहें।

बीजेपी ज्वाइन करने के बाद अनूप केसरी ने मीडिया से कहा कि, “हम पिछले 8 साल से आम आदमी पार्टी के लिए काम कर रहे थे लेकिन इसके बावजूद 6 तारीख को मंडी में हुई अरविंद केजरीवाल और भगवंत मान जी की रैली में 4 घंटे हमारे कार्यकर्ता धूप में खड़े होकर इंतजार कर रहे थे लेकिन उनके पास उनसे मिलने का 1 मिनट समय नहीं था। इससे कार्यकर्ता बहुत दुखी हुए।”

अनूप केसरी ने अरविंद केजरीवाल पर कार्यकर्ताओं के अपमान करने का आरोप लगाते हुए कहा कि, “हम सभी कार्यकर्ताओं के अपमान को हिमाचल की बेज्जती के रूप में देख रहे हैं और सभी हिमाचली स्वाभिमानी हैं।कार्यकर्ताओं को सम्मान न देना और उनकी भावनाओं को देखते हुए हम सभी आज बीजेपी में शामिल हुए हैं। बीजेपी हमें जो जिम्मेदारी देगी उसे हम मन से करेंगे।” एक न्यूज़ चैनल से बात करते हुए अनूप केसरी ने अनुराग ठाकुर को हिमाचल प्रदेश की आन, बान और शान बताया।

वहीं आम आदमी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष और अन्य नेताओं की बीजेपी में जॉइनिंग पर अनुराग ठाकुर ने कहा कि, “अरविंद केजरीवाल अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं पर ध्यान नहीं देते। 8 साल तक जमीन पर पसीना बहाने वालों को अपने रथों पर खड़े होने का भी मौका नहीं मिला। हिमाचल प्रदेश के स्वाभिमान के लिए ‘आप’ के ये नेता बीजेपी में शामिल हुए हैं।”

बता दें कि आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान के साथ बुधवार को हिमाचल प्रदेश के मंडी में एक रोड शो किया था जिसमें भारी भीड़ उमड़ी थी। इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि हम दिल्ली में काफी अच्छा काम कर रहे हैं ,पंजाब से भ्रष्टाचार को हमने खत्म कर दिया है, अब हिमाचल में हम काम करना चाहते हैं। इसी वर्ष के आखिरी में हिमाचल और गुजरात में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

अब हरिद्वार में राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज, 12 अप्रैल को सुनवाई

Posted by - April 1, 2023 0
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी की मुश्किलें थमने का नाम नहीं ले रही है। बीते दिनों गुजरात की सूरत…

केरल नरबलि केस में बड़ा खुलासा, तांत्रिक के कहने पर लाश के टुकड़ों को पकाकर डॉक्टर दंपती ने खाया भी था

Posted by - October 12, 2022 0
घर में धन-संपत्ति आए इसलिए केरल के एक डॉक्टर दंपती ने दो महिलाओं की बलि दे दी। नरबलि के बाद…

धर्मांतरण पर योगी सरकार में जबरदस्त एक्शन, दो सालों में दर्ज हुए 291 केस, 507 की हुई गिरफ्तारी

Posted by - November 18, 2022 0
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार में धर्मांतरण के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जा रही है। पिछले 2 सालों में 291…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *