किसानों के समर्थन में धरना तथा पेट्रोल डीजल में मूल्य वृद्धि के खिलाफ पीएम मोदी का पुतला जलाया

376 0

धनबाद:  तीन कृषि कानूनों का विरोध कर रहा संयुक्त किसान मोर्चा ने लखीमपुर हिंसा के मामले में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा की बर्खास्तगी की मांग को लेकर आज “रेल रोको आंदोलन” का समर्थन करते हुए वामपंथी मोर्चा धनबाद (झारखंड) ने रणधीर वर्मा चौक धनबाद में धरना दिया। साथ ही साथ रोज-रोज पेट्रोल डीजल में हो रहे मूल्यवृद्धि के खिलाफ पीएम मोदी का पुतला भी जलाया गया।

इस अवसर पर वाम दलों ने नेताओं ने कहा कि यूपी के लखीमपुर खीरी में भाजपा के मंत्री के बेटे द्वारा किसानों को कुचल कर हत्या कर दिया है। किसान के हत्यारा को बचाने के लिए बाप जो पीएम मोदी का खास है गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा लगातार कोशिश कर रहा है और मंत्री पद्द का इस मामला में दुरुपयोग कर रहा है इसलिए हम सबका मांग है कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुप्पी तोड़े और गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा को बर्खास्त करें।

वक्ताओं ने आगे कहा किया रोज-रोज पेट्रोल डीजल में मूल्य वृद्धि करने से कमरतोड़ महंगाई  बढ़ा रहा है, जिससे आम जीवन संकट में चला गया है।कॉरपोरेट परस्त केंद्र की मोदी सरकार मन की बात करने वाली आज जनमानस का आवाज नहीं सुन रहा है। यह सरकार बहरी और गूंगी हो गई है। देश बेचू पीएम मोदी को सत्ता में बने रहना इसका कोई अधिकार नहीं है। क्योंकि जनता से किए गए वादे के विपरीत पीएम मोदी काम कर रही है। कार्यक्रम में सीपीआई (एम), मासस, सीपीआई (एमएल), सीपीआई तथा कई अन्य संगठन के लोग शामिल हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता हरि प्रसाद पप्पू ने किया।

सीपीआई (एम) कॉ. सुरेश प्र गुप्ता, मासस के हरि प्रसाद पप्पू, माले नेता नकुल देव सिंह तथा जिला सचिव कार्तिक प्रसाद, भाकपा जिला सचिव कॉ. फिरोज़ रज्जा कुरैशी, मासस जिला अध्यक्ष बिंदा पासवान के अलावा  शिव बालक पासवान, सपन माजी, राणा चटराज, भगवान दास, नौशाद अंसारी, राम कृष्णा, सुभाष सिंह, ज्ञान देव गोर्कि, लीलामय गोस्वामी, सुरेश पासवान, सुभाष चटर्जी, सरोज देवी, गोपाल लाल, मंजू देवी, अजय प्रजापति, सतेंद्र सिंह, डॉ. महमूद आलम, मोहम्मद यूसुफ, नबी हुसैन, हसीन अहमद, अजरानी असरानी तथा अन्य साथी शामिल थे।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

19 जनवरी को धनबाद इक्काई के 600 दवा प्रतिनिधि हड़ताल पर रहेंगे

Posted by - January 17, 2022 0
धनबाद। भारतीय दवा कर्मचारी महासंघ (FMRAI) के आह्वाहन पर बिहार झारखण्ड सेल्स रिप्रजेंटेटिव यूनियन (BSSRU) धनबाद इकाई के करीबन 600…

दीपावली नजदीक, तेज चलने लगी कुम्हारों की चाक, इस बार अच्छे बिक्री की उम्मीद

Posted by - October 21, 2021 0
धनबाद। दीपावली पर धन लक्ष्मी को प्रसन्न करने मिट्टी के दीपक बनाने वाले कुम्हारों की चाक अब तेजी से चलने…

सम्मान समारोह मे रणविजय का जोरदार स्वागत, कहा बिहार जनता खान मजदूर संघ एक परिवार

Posted by - November 23, 2022 0
कतरास क्लब में तेतुलमारी वीजेकेएमएस द्वारा आयोजित मिलन समारोह सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहार…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *