बिहार में 6 साल बाद लालू की रैली, बोले- BJP राज में रेल-जहाज सब बिक गया, तेजस्वी ने उखाड़ दिया, मैं विसर्जन करने आया हूं

264 0

काफी समय बाद अपने गृह प्रदेश बिहार आए पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव ने बिहार में जनता के सामने पहुंचे तो अपने पुराने अंदाज में लोगों में जोश भर दिया। कहा कि “बीजेपी राज में रेल-जहाज सब बिक गया, तेजस्वी ने उखाड़ दिया, मैं विसर्जन करने आया हूं।” लालू प्रसाद यादव की यह रैली छह साल बाद हो रही है। इस दौरान सभा में भारी भीड़ उमड़ी। कई वर्षों बाद लालू की रैली होने से समर्थकों में उत्साह भी काफी अधिक रहा।

बिहार विधानसभा की दो सीटों के लिए होने वाले उपचुनाव में प्रचार के अंतिम दौर में बुधवार को राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की चुनावी सभा मुंगेर जिले के तारापुर में हुई। यहां से पार्टी प्रत्याशी अरुण कुमार शाह के लिए प्रचार के दौरान राजद नेता ने कहा कि “नीतीश सरकार में कोई काम नहीं हुआ। नीतीश कुमार अब घबड़ा गए हैं। कह रहे हैं कि लालू उन्हें मरवा देंगे। अब क्या लालू के पास यही काम रह गया है।” बोले- बिहार की जनता ने तेजस्वी यादव को उपमुख्यमंत्री बनाया था।

बताया कि हमने 5000 करोड़ रुपए का रेलवे को फायदा कराया, एनडीए सरकार सब बेचने में लगी है। जनता ने इस बार तेजस्वी को सीएम के लिए वोट दिया था, नीतीश कुमार तो बेईमानी से सीएम बन गए। उनके राज में कुछ नहीं हुआ। जनता इस उपचुनाव में भी राजद को वोट देगी। और एनडीए को उखाड़ कर फेंक देगी।

पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि हमने सांप्रदायिक शक्तियों के सामने कभी हार नहीं मानी। जो लोग उनके आगे झुके हैं, वे लोग जनता के साथ छल कर रहे हैं। बोले- इस बार जनता सब समझ चुकी है। वह अब और बर्दाश्त नहीं कर सकती है।

लालू प्रसाद यादव ने कहा कि नीतीश की कथनी और करनी अलग-अलग है। वे जो कहते हैं, उसे करते नहीं हैं। बोले कि बिहार में दारूबंदी लागू हुई लेकिन फिर चूहे दारू पी जाते थे। नीतीश बोलते थे कि मिट्टी में मिल जाऊंगा, भाजपा में नहीं जाऊंगा। लेकिन अब वह बीजेपी के साथ सरकार में हैं।

कहा कि सीएम नीतीश ने कहा था कि जो पार्टी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देगी, वह उसके साथ चले जाएंगे। बीजेपी के साथ आने के बाद भी बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं दिया पाए। इससे जनता को समझ जाना चाहिए कि वे क्या कर रहे हैं और क्या करने वाले हैं।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

मणिपुर हिंसा के पीछे ‘चीन’ का हाथ, पूर्व सेना प्रमुख नरवणे बोले- विद्रोहियों को मिल रही बाहरी मदद

Posted by - July 29, 2023 0
मणिपुर में कुकी और मेतैई समुदाय के बीच जारी हिंसा कब रुकेगी इसका आकलन करना काफी मुश्किल हो गया है।…

चीन की सेना PLA ने मिराम तरोन को इंडियन आर्मी को सौंपा, 18 जनवरी को अरुणाचल प्रदेश से ‘लापता’ हुआ था किशोर

Posted by - January 27, 2022 0
अरुणाचल प्रदेश के लापता युवक मिराम तरोन को चीन की सेना पीएलए ने गुरुवार को भारत को सौंप दिया। अरुणाचल…

दक्षिण भारत की फिल्म प्रोडक्शन कंपनी LYCA के ठिकानों पर ED की रेड

Posted by - May 16, 2023 0
प्रवर्तन निदेशालय (ED)के अधिकारियों मंगलवार को चेन्नई में दक्षिण भारतीय फिल्म बनाने वाले LYCA प्रोडक्शंस के ठिकानों पर छापा मारा…

ज्ञानवापी मस्जिद में सर्वे के आदेश को सुप्रीम कोर्ट में दी गई चुनौती, याचिका दाखिल

Posted by - May 13, 2022 0
ज्ञानवापी मस्जिद-श्रृंगार गौरी मामला अब देश की शीर्ष अदालत में पहुंच गया है। कोर्ट कमिश्नर की ओर से सर्वे कराए…

रेलवे की लापरवाही! सीट पर बैठे यात्री की गर्दन के आर-पार हुई लोहे की रॉड, मौके पर मौत

Posted by - December 2, 2022 0
अलीगढ़-रेलवे की लापरवाही से एक बड़ा हादसा हो गया. कोच में सीट पर बैठे यात्री की गर्दन से होकर लोहे…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *