दक्षिण भारत की फिल्म प्रोडक्शन कंपनी LYCA के ठिकानों पर ED की रेड

142 0

प्रवर्तन निदेशालय (ED)के अधिकारियों मंगलवार को चेन्नई में दक्षिण भारतीय फिल्म बनाने वाले LYCA प्रोडक्शंस के ठिकानों पर छापा मारा और उसकी तलाशी ली। यह प्रोडक्शन हाउस तमिल एवं तेलुगु फिल्मों का निर्माण करता है। साल 2018 में इसी प्रोडक्शन हाउस से रजनीकांत एवं अक्षय कुमार की फिल्म 2.0 निकली थी।

फिल्मों के प्रोडक्शन एवं वितरण में शामिल है कंपनी

रिपोर्टों के मुताबिक LYCA प्रोडक्शंस की शुरुआत 2014 में हुई थी। इसकी स्थापना सुबासकरन अलीराज ने की। यह प्रोडक्शन हाउस शुरू होने के बाद दक्षिण भारत में फिल्मों के प्रोडक्शन एवं वितरण में शामिल रहा है। LYCA प्रोडक्शंस लाइकामोबाइल का एक सबग्रुप है।

रेड क्यों पड़ी अभी यह साफ नहीं

कंपनी के दफ्तर पर ईडी का यह छापा क्यों पड़ा है, यह अभी साफ नहीं हो पाया है। इसके पहले ईडी ने कहा कि उसने दिल्ली एवं गुरुग्राम में अमीरा प्योर फूड प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े 21 ठिकानों पर छापा मारा और परिसरों की तलाशी ली। वहीं, सीबीआई ने जमीन के बदले नौकरी घोटाला मामले में बिहार, हरियाणा, उत्तर प्रदेश और दिल्ली में नौ स्थानों पर राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेताओं के परिसरों पर छापे मारे।

‘लॉटरी किंग’के खिलाफ ईडी का कार्रवाई

ईडी ने केरल में ‘लॉटरी किंग’ सैंटियागो मार्टिन के खिलाफ भी कार्रवाई की है। ईडी ने सोमवार को बताया कि दर्ज मामले की जांच के दौरान धनशोधन रोधी कानून के तहत लगभग 457 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की गई है। यह मामला केरल में लॉटरी की बिक्री में हुई धोखाधड़ी से कथित तौर पर सिक्किम सरकार को हुए 900 करोड़ रुपये के नुकसान से संबंधित है।

मार्टिन के परिसरों पर पड़े छापे

एजेंसी ने 11 और 12 मई को कोयंबटूर और चेन्नई में मार्टिन तथा उसके परिवार के सदस्यों के खिलाफ और कोयंबटूर में ‘फ्यूचर गेमिंग सॉल्यूशंस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड’ नामक कंपनी के आधिकारिक परिसरों पर नए सिरे से छापेमारी की। ‘फ्यूचर गेमिंग सॉल्यूशंस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड’ सिक्किम लॉटरी का मुख्य वितरक है और प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) मार्टिन से पूछताछ कर रहा है, जिसे 2019 से तमिलनाडु में “लॉटरी किंग” के रूप में जाना जाता है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

लखनऊः लुलु मॉल के बाहर सुंदरकांड का पाठ करने पहुंची करणी सेना, झड़प के बाद पुलिस ने किया अरेस्ट

Posted by - July 16, 2022 0
लखनऊ के लुलु मॉल में शनिवार (16 जुलाई, 2022) को करणी सेना और अन्य हिंदू युवा मंच के कार्यकर्ता पहुंचे…

स्मृति ईरानी पर विवादित बयान देने वाले कांग्रेस नेता को NCW का नोटिस, 28 दिसम्बर को किया तलब

Posted by - December 20, 2022 0
वाराणसी से कांग्रेस के कद्दावर नेता अजय राय ने एक विवादित बयान देकर इस भयंकर सर्दी में यूपी से लेकर…

चीन के ड्रोन को भारत में जासूसी के लिए इस्तेमाल कर रहा था पाकिस्तान, फॉरेंसिक रिपोर्ट में बड़ा खुलासा

Posted by - March 1, 2023 0
आए दिन बीएसएफ भारत की पश्चिमी सीमा पर पाकिस्तान से आने वाले ड्रोन को तबाह कर पड़ोसी की साजिश का…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *