धनबाद नगर निगम: लाखों रुपये की लागत से बना भवन, उद्घाटन से पहले पडा दरार

536 0

झरिया । धनबाद नगर निगम अधिकारियों के साथ मिलीभगत कर ठेकेदार घटिया सामग्री का उपयोग धडले से कर रहे है. मिली भगत व पहुच के बल पर ठेकेदार सरकारी पैसा डकार ने मे जुटे हुए है. निगम के वार्ड संख्य 40 अंतर्गत 33 लाख 70 हजार 5 सौ 12 रुपये की लागत से वार्ड विकास केन्द्र का निर्माण कराया जा रहा है. निर्माण कार्य में घटिया सामग्री खुलेआम लगाया जा रहा है. जोकि आसपास के लोगों ने घटित निर्माण कार्य का विरोध जता रहे है. लोगों का कहना है कि निर्माण कार्य पूरा हुआ नहीं की पिलर में दरार पडना शुरू हो गया. साथ ही जो पिलर, दिवार बनाया गया है. उसे हाथों से छुने पर भरभराकर गिर रहा है.जिसका ठेकेदार से विरोध किया गया. जिस पर कहा कि जाओ जहां शिकायत  करना है कर लो. सभी साहब के साथ मेरा मधुर सबंध है. कुछ होने वाला नहीं है.

वर्षों से अधर में लटका है योजना: जानकारी के अनुसार उक्त योजना का निगम प्रबंधन टेंडर नोटिस संख्या 37/2018-19 जीआर 7 के तहत टेंडर निकाला था. जिसके बाद ठेकेदार के साथ एकरार नामा संख्या 170F2/ 2018-19 के तहत लागत 33 लाख 70 हजार 5 सौ 12 रुपये का लागत से निर्माण कार्य करना तय किया था. लेकिन वित्तीय वर्ष बीत जाने के बाद भी उक्त योजना पुरा नहीं हो सका. जिससे आसपास के लोगों को सुविधा नहीं मिल पाया.

चोरी का बालू के सहारे निर्माण कार्य: बताया जाता है कि निगम के तहत होने वाले योजनाओं में दामोदर नदी से चोरी छुपे निकाला गया बालू लगाया जाता है. इस कार्य को अंजाम में भौरा, सुदामडीह, काली मेला क्षेत्र के दो दर्जन टॆक्टर लगा रहता है. बालू तस्करों द्वारा क्षेत्र में पडने वाले थाना, सीआईएस एफ सहित क ई कलम के सिपाही को चढावा चढाई जाती है. जिसके सह पर खुलेआम भौरा क्षेत्र से बालू तस्करी जारी है.
जांच कर होगी कार्रवाई: ईई अनूप सामंतो से पूछे जाने पर कहा कि मामले की जानकारी नहीं है. जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई की जायेगी. विकास योजना में गड़बड़ी करने वाले के खिलाफ कार्रवाई किया जायेगा.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

धनबाद में उत्साह के साथ मनाया गया भैया दूज, गोधन कूट बहनों ने मांगी भाई की लम्बी उम्र

Posted by - November 6, 2021 0
धनबाद : भाई-बहन के प्रेम का प्रतीक भाई दूज शनिवार को पूरे जिले में उत्साह के साथ मनाया गया। बहनों…

कट्टरपंथियों के खिलाफ इस्कॉन श्रद्धालु सड़क पर उतरे, धनबाद में कीर्तन प्रदर्शन

Posted by - October 23, 2021 0
धनबाद : बांग्लादेश में हिंदुओं पर हमले और इस्कॉन मंदिर में की गई तोड़-फोड़ के खिलाफ संस्था से जुड़े श्रद्धालु…

पाइप मरम्मती का कार्य हुआ पूरा देर शाम झरिया मे पेयजल आपूर्ति की संभावना

Posted by - September 19, 2021 0
झरिया । जामाडोबा जल संयंत्र से पिछले चार दिनों से जलापूर्ति नहीं होने से लाखों की आबादी के सामने पानी…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *