Delhi: येलो अलर्ट’ के बाद यात्रियों की बढ़ी परेशानियां, मेट्रो स्टेशन के बाहर लंबी लाइनें, बसों के लिए मारामारी

448 0

देश की राजधानी दिल्ली में ‘येलो अलर्ट’ का असर  दिखने लगा है और इस बात की गवाही मेट्रो स्टेशन के बाहर लंबी लाइनें और बसों के लिए मारामारी करती भीड़ की तस्वीरें दे रही हैं। गौर हो कि कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ने के चलते दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (DDMA) द्वारा लगाई गई ताजा पाबंदियों के मद्देनजर दिल्ली मेट्रो (Delhi Metro) की ट्रेन सेवाएं 50 प्रतिशत सीट पर ही यात्रियों को बैठने की अनुमति के साथ परिचालित होंगी, जबकि खड़े होकर यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी।

वहीं  नियमों के मद्देनजर दिल्ली परिवहन निगम (DTC) और अन्य नगर बसें भी 50 प्रतिशत सीट पर ही यात्रियों को बैठने की अनुमति के साथ चलेंगी।कोविड-19 के ओमीक्रोन स्वरूप के सामने आने के बाद संक्रमण के मामले बढ़ने के बीच, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को ‘येलो’ अलर्ट की घोषणा की।

येलो अलर्ट के तहत स्कूल, कॉलेज, सिनेमा हॉल और जिम बंद रहेंगे, जबकि गैर-आवश्यक वस्तुओं की दुकानें ‘ऑड-ईवन’ फॉर्मूले के आधार पर खुलेंगी तथा शहर में मेट्रो और बसें 50 प्रतिशत सीट पर यात्रियों को बैठने की अनुमति के साथ परिचालित होंगी।

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन अधिकारियों ने कहा कि सरकार के ताजा दिशानिर्देशों के मद्देनजर मेट्रो के अंदर कुछ खास पाबंदियों के साथ यात्रा की अनुमति होगी। उन्होंने कहा कि मेट्रो ट्रेन के अंदर 50 प्रतिशत सीट पर ही यात्री बैठ सकेंगे तथा यात्रियों को खड़े होकर यात्रा करने की अनुमति नहीं होगी।

अधिकारी ने कहा, ‘इसके मद्देनजर, मेट्रो स्टेशन में प्रवेश का नियमन द्वारों की संख्या सीमित कर किया जाएगा। 712 द्वार में अभी 444 खुले रखे जाएंगे।’ इस साल की शुरूआत में महामारी की दूसरी लहर के बीच शहर में मेट्रो सेवाएं कई हफ्तों तक बंद रही थीं। दिल्ली मेट्रो की सेवाएं 10 मई से पूरी तरह से निलंबित रही थीं और ये सात जून से बहाल हुई थीं।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

पश्चिम बंगाल- दफ्तर में बंदूक के साथ पोज देतीं नजर आईं TMC नेता, BJP नेता ने कसा तंज- तलाशी लेंगे तो बम भी मिलेगा

Posted by - December 7, 2021 0
पश्चिम बंगाल के मालदा जिले में एक सरकारी दफ्तर में TMC की एक नेता की बंदूक के साथ पोज देने…

बच्चों को मिड-डे मील में क्यों नहीं दे रहे चिकन-मटन, सुप्रीम कोर्ट ने मांगा जवाब

Posted by - May 10, 2023 0
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को लक्षद्वीप प्रशासन से उस याचिका पर जवाब मांगा, जिसमें द्वीप केंद्र शासित प्रदेश में मिड-डे…

पश्चिम बंगाल में STF को मिली बड़ी सफलता, अल-कायदा से जुड़े दो आतंकवादियों को किया गिरफ्तार

Posted by - August 18, 2022 0
पूरी दुनिया में आतंकी गतिविधियों के लिए विख्यात आतंकवादी सगंठन अल-कायदा की जड़े भारत में भी मजबूत हो रही है।…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *