पश्चिम बंगाल में STF को मिली बड़ी सफलता, अल-कायदा से जुड़े दो आतंकवादियों को किया गिरफ्तार

216 0

पूरी दुनिया में आतंकी गतिविधियों के लिए विख्यात आतंकवादी सगंठन अल-कायदा की जड़े भारत में भी मजबूत हो रही है। देश के अलग-अलग राज्यों में अल-कायदा के लिए काम करने वाले आतंकवादी छिपे हैं। जिन्हें सुरक्षा एजेंसी अलग-अलग समय में गिरफ्तार भी करती है। अब पश्चिम बंगाल से एसटीएफ ने अल-कायदा से जुड़े दो आतंकियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासल की है।

मिली जानकारी के अनुसार पश्चिम बंगाल पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने उत्तर 24 परगना जिले के बारासात ब्लॉक के शाशन गांव से अल-कायदा से संबंध रखने वाले दो संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए दो लोगों में रकीब सरकार और काजी एहसानुल्लाह हैं। गिरफ्तारी के बाद पुलिस के जवान इनदोनों से पूछताछ कर रहे हैं।

एसटीएफ सूत्रों ने बताया कि दोनों भारतीय उपमहाद्वीप (एक्यूआईएस) में अल-कायदा के सदस्य थे, जिसमें सरकार पश्चिम बंगाल की ऑपरेशन प्रभारी थी। बताया गया कि एसटीएफ को सूचना मिली थी कि सरकार बुधवार की देर शाम काजी अहसानुल्ला के शशान स्थित आवास पर उनसे मिलने आएगा। इस सूचना पर एसटीएफ ने जाल बिछाया और अंत में अहशानुल्लाह के साथ सरकार को शाशन के पास पहुंचते ही दबोच लिया।

दोनों के खिलाफ पश्चिम बंगाल के थानों में मामले दर्ज

अल-कायदा से जुड़े इन दोनों आतंकियों की गिरफ्तारी को पश्चिम बंगाल में आतंकवाद विरोधी गतिविधियों में बड़ी सफलता माना जा रहा है। यह भी जानकारी मिली है कि पश्चिम बंगाल के विभिन्न थानों में सरकार और काजी अहसानुल्ला के खिलाफ कई मामले दर्ज हैं। दोनों लंबे समय से उग्रवाद गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी के लिए एसटीएफ द्वारा वांछित थे।

आतंकवाद संबंधित कई किताबें, डायरी, पेन ड्राइव बरामद

इस दोनों के पास से आतंकवाद से संबंधित कई किताबें, प्रोपेगेंडा पैम्फलेट, डायरी, कंप्यूटर हार्ड डिस्क, पेन ड्राइव, कई मोबाइल फोन और मोबाइल सिम कार्ड प्राप्त हुए हैं। एसटीएफ के अधिकारी विशेषज्ञों की मदद से उनकी जांच करेंगे और उनका मानना है कि जब्त किए गए दस्तावेजों से पश्चिम बंगाल में एक्यूआईएस के नेटवर्क के बारे में अतिरिक्त महत्वपूर्ण जानकारी उपलब्ध हो सकती है। पूछताछ में दोनों ने एक्यूआईएस से सक्रिय संबंध होने की बात कबूल की है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

अंतरिक्ष से कैसा दिख रहा है बिपरजॉय, एस्ट्रोनॉट ने दिखाई विहंगम

Posted by - June 15, 2023 0
भारत-पाकिस्तान चक्रवात बिपरजॉय से निपटने की तैयारी में जुटे हैं। तूफान के गुरुवार शाम को गुजरात तट से टकराने की…

बिहार में भारतीय जनता पार्टी नेता संजीव मिश्रा की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या

Posted by - November 7, 2022 0
बिहार में भारतीय जनता पार्टी के स्थानीय नेता संजीव मिश्रा की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। समाचार एजेंसी…

72 घंटे बाद भी पुलिस की गिरफ्त से दूर अमृतपाल, पंजाब के छह जिलों में इंटरनेट सेवा 23 मार्च तक प्रतिबंधित

Posted by - March 21, 2023 0
वारिस पंजाब दे का मुखिया और खालिस्तानी नेता अमृतपाल सिंह अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है। उसकी गिरफ्तारी…

मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में फर्जीवाड़ा- सरकारी अनुदान के लिए बीवी के सामने रचा ली साली से शादी

Posted by - October 19, 2021 0
यूपी के महाराजगंज से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना में फर्जीवाड़ा…

संजय राउत की गिरफ्तारी के बाद पेशी से पहले मेडिकल के लिए अस्पताल लेकर पहुंची ईडी की टीम

Posted by - August 1, 2022 0
शिवसेना नेता और सांसद संजय राउत को रविवार रात प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार किया। संजय राउत की गिरफ़्तारी से…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *