अमिताभ बच्चन के घर कोरोना की दस्तक! सोनू निगम भी पत्नी-बच्चे समेत COVID-19 पॉजिटिव

292 0

बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन के घर एक बार फिर कोरोना वायरस ने दस्तक दी है। बिग बी ने एक पोस्ट में जानकारी दी कि वह घर में कोरोना के हालात से निपटने के लिए कुछ वक्त तक सोशल मीडिया से ब्रेक ले रहे हैं। हालांकि उन्होंने यह नहीं बताया कि वायरस से कौन संक्रमित है। आपको बता दें कि साल 2020 में कोरोना की पहली लहर के दौरान अमिताभ बच्चन, बेटे अभिषेक, बहू ऐश्वर्या और पोती आराध्या कोरोना संक्रमित हो गए थे।

अमिताभ बच्चन ने कोरोना वायरस को लेकर अपने ब्लॉग में लिखा, “घरेलू कोविड-19 स्थितियों से डील कर रहा हूं।” उन्होंने अपने फैंस से वादा करते हुए लिखा, “बाद में आप सभी से जुड़ते हैं।” अमिताभ बच्चन की इस पोस्ट पर उनके फैंस ने कमेंट कर उन्हें अपना ध्यान रखने की सलाह दी। एक यूजर ने लिखा, “अपना ख्याल रखें।”

वहीं दूसरे यूजर ने अमिताभ बच्चन से माफी मांगते हुए लिखा, “प्रिय अमित जी, यह सुनकर दुख हुआ। लगता नहीं है कि यह महामारी खत्म होगी। बहुत ही भयावह स्थिति है। कृप्या अपना ख्याल रखें। उम्मीद करता हूं कि मामला ज्यादा गंभीर नहीं होगा। मेरा प्यार और दुआएं आपके साथ हैं।” बता दें कि अमिताभ बच्चन के साथ-साथ सोनू निगम और उनके परिवार के सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए।

सोनू निगम ने इस बात का खुलासा अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए किया। उन्होंने लिखा, “मैं कोविड-पॉजिटिव पाया गया हूं। मेरे परिवार को मेरी तरफ से नव वर्ष 2022 की ढेर सारी शुभकामनाएं।” सोनू निगम ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो भी साझा किया था, जिसमें उन्होंने बताया कि उनके साथ-साथ उनका बेटा नीवान, पत्नी मधुरिमा भी कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं।

सोनू निगम ने अपने वीडियो में बताया, “मैं इस वक्त दुबई में हूं। मैं भूवनेश्वर में परफॉर्म करने और सूपर सिंगर सीजन-3 की शूटिंग के लिए भारत आया था। मैंने अपना टेस्ट कराया जो कि पॉजिटिव निकला। मैंने आराम किया, लेकिन इसके बाद भी मैं पॉजिटिव पाया गया। मुझे लगता है कि लोगों को इसके साथ जीना पड़ेगा। मैं कोविड पॉजिटिव जरूर हूं, लेकिन मर नहीं रहा। मेरा गला भी बिल्कुल ठीक है, लेकिन मुझे उन लोगों के लिए बुरा लग रहा है, जिन्हें मेरी वजह से परेशानी हुई।”

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

यूपी निकाय चुनाव में OBC आरक्षण रद्द, हाईकोर्ट ने फौरन चुनाव कराने के दिए आदेश, सीएम योगी ने कहा- जरूरत पड़ी तो जाएंगे सुप्रीम कोर्ट

Posted by - December 27, 2022 0
इलाहाबाद उच्च न्यायालय (Allahabad High Court) की लखनऊ पीठ ने मंगलवार को शहरी स्थानीय निकाय चुनावों पर राज्य सरकार की…

आरएसएस के एजेंडे को धार देगी बीजेपी, चित्रकूट में 15 दिसंबर को होगा ‘हिन्दू महाकुंभ’

Posted by - November 29, 2021 0
भोपाल। धर्मनगरी चित्रकूट में 15 दिसंबर को ‘हिन्दू महाकुंभ’ का आयोजन होने जा रहा है, जिसमें लव जिहाद, जनसंख्या नियंत्रण…

बस स्टैंड पर बम होने की सूचना मिलने से मचा पुलिस-प्रशासन में हडक़ंप, झूठी निकली खबर  

Posted by - November 29, 2021 0
धौलपुर . स्थानीय बस स्टैंड पर सोमवार सुबह बम होने की सूचना मिलने से पुलिस-प्रशासन में हडक़ंप मच गया। आनन-फानन…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *