सीएम चन्नी ने कहा, पीएम की सुरक्षा में नहीं हुई कोई चूक, अफवाह ना फैलाएं बीजेपी और केंद्रीय मंत्री

443 0

नई दिल्ली। पंजाब ( Punjab ) दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुरक्षा ( PM Security Breach ) में चूक को लेकर शुरू हुई राजनीतिक बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है। एक बार फिर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी ( Charanjeet Channi ) ने कहा है कि पीएम मोदी की सुरक्षा में किसी भी तरह की चूक नहीं हुई है। बीजेपी नेता जरा सी बात का बतंगड़ बना रहे हैं। गुरुवार को सीएम चन्नी ने कहा कि, इस मामलों को लेकर बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री किसी भी तरह की कोई अफवाह ना फैलाएं।

प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा के मामले में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीजेपी नेताओं के बयानों के बीच अब मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी ने दोबारा बड़ा बयान दिया है। सीएम ने दावा किया है कि पीएम मोदी की सुरक्षा में किसी भी तरह की कोई चूक नहीं हुई है। उन्होंने बीजेपी नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों से किसी भी तरह की अफवाह ना फैलाने की बात कही है।

पंजाब पुलिस की कोई गलती नहीं

सीएम चन्नी ने एक निजी चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा कि, मैंने पीएम से बात करने का अनुरोध किया है। वे मेरे सम्माननीय हैं और मैं उनकी लंबी उम्र की दुआ करता हूं। पंजाब पुलिस की इसमें कोई गलती नहीं थी। एक छोटी बात का बतगंड़ बनाया जा रहा है।

केंद्रीय एजेंसियों की विफलता

सीएम चरणजीत ने पंजाब पुलिस का बचाव करते हुए कहा कि पीएम की सुरक्षा में चूक केंद्रीय एजेंसियों, इंटेलीजेंस ब्यूरो और एसपीजी की विफलता है। उन्होंने दावा किया कि आईबी के डायरेक्टर ने भी पीएम के दौरे के पहले सुरक्षा इंतजामों को लेकर अपनी संतुष्टि जाहिर की थी।

लेकिन सुबह अचानक 10-12 लोग पास के गांव से आकर सड़क पर बैठ गए थे, जिससे रुकावट आई। उन्होंने बताया कि जिस इलाके में पीएम मोदी को आना था, वो वैसे भी बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र में आता है। ऐसे में इसमें राज्य की पुलिस का कोई गलती नहीं है।

यही नहीं सीएम चन्नी ने कहा कि पीएम मोदी की रैली में 70 हजार कुर्सियां लगाई गई थीं, लेकिन वहां सिर्फ 700 लोग ही आए। ऐसे में अपनी कमी को छिपाने के लिए बीजेपी नेता प्रदेश सरकार पर सुरक्षा के मुद्दे को लेकर ठीकरा फोड़ रहे हैं।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

भारत में जारी ‘हिजाब विवाद’ में कूदा पाकिस्तान, कहा- ये भारत में मुस्लिमों के ‘दमन’ की योजना

Posted by - February 9, 2022 0
भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान (Pakistan) की मानों आदत सी पड़ गई है भारत के हर आंतरिक मामले में दखल…

बजरंग दल कार्यकर्ता की चाकू से गोदकर हत्या, दो दिन के लिए स्‍कूल-कॉलेज बंद

Posted by - February 21, 2022 0
कर्नाटक के शिवमोगा में सरेआम एक बजरंग दल के 26 वर्षीय कार्यकर्ता की हत्या कर दी गयी। हमलावरों ने बजरंग…

जानिए किस दिन रक्षाबंधन मनाना शुभ? 12 अगस्त को भी बहनें, भाईयों को बांध सकती हैं राखी!

Posted by - August 4, 2022 0
हर साल सावन महीने की पूर्णिमा तिथि को रक्षा बंधन का पर्व मनाया जाता है। इस वर्ष पूर्णिमा तिथि दो…

ममता के गोवा दौरे से पहले फाड़े गए पोस्टर, होर्डिंग पर फेंकी गई कालिख, TMC बोली- यह BJP की असहिष्णुता

Posted by - October 27, 2021 0
गोवा में अगले साल की शुरुआत में विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में सियासी सरगर्मियों का दौर बढ़ गया है।…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *