सीएम चन्नी ने कहा, पीएम की सुरक्षा में नहीं हुई कोई चूक, अफवाह ना फैलाएं बीजेपी और केंद्रीय मंत्री

441 0

नई दिल्ली। पंजाब ( Punjab ) दौरे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुरक्षा ( PM Security Breach ) में चूक को लेकर शुरू हुई राजनीतिक बयानबाजी थमने का नाम नहीं ले रही है। एक बार फिर पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी ( Charanjeet Channi ) ने कहा है कि पीएम मोदी की सुरक्षा में किसी भी तरह की चूक नहीं हुई है। बीजेपी नेता जरा सी बात का बतंगड़ बना रहे हैं। गुरुवार को सीएम चन्नी ने कहा कि, इस मामलों को लेकर बीजेपी नेता और केंद्रीय मंत्री किसी भी तरह की कोई अफवाह ना फैलाएं।

प्रधानमंत्री मोदी की सुरक्षा के मामले में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। बीजेपी नेताओं के बयानों के बीच अब मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी ने दोबारा बड़ा बयान दिया है। सीएम ने दावा किया है कि पीएम मोदी की सुरक्षा में किसी भी तरह की कोई चूक नहीं हुई है। उन्होंने बीजेपी नेताओं और केंद्रीय मंत्रियों से किसी भी तरह की अफवाह ना फैलाने की बात कही है।

पंजाब पुलिस की कोई गलती नहीं

सीएम चन्नी ने एक निजी चैनल को दिए साक्षात्कार में कहा कि, मैंने पीएम से बात करने का अनुरोध किया है। वे मेरे सम्माननीय हैं और मैं उनकी लंबी उम्र की दुआ करता हूं। पंजाब पुलिस की इसमें कोई गलती नहीं थी। एक छोटी बात का बतगंड़ बनाया जा रहा है।

केंद्रीय एजेंसियों की विफलता

सीएम चरणजीत ने पंजाब पुलिस का बचाव करते हुए कहा कि पीएम की सुरक्षा में चूक केंद्रीय एजेंसियों, इंटेलीजेंस ब्यूरो और एसपीजी की विफलता है। उन्होंने दावा किया कि आईबी के डायरेक्टर ने भी पीएम के दौरे के पहले सुरक्षा इंतजामों को लेकर अपनी संतुष्टि जाहिर की थी।

लेकिन सुबह अचानक 10-12 लोग पास के गांव से आकर सड़क पर बैठ गए थे, जिससे रुकावट आई। उन्होंने बताया कि जिस इलाके में पीएम मोदी को आना था, वो वैसे भी बीएसएफ के अधिकार क्षेत्र में आता है। ऐसे में इसमें राज्य की पुलिस का कोई गलती नहीं है।

यही नहीं सीएम चन्नी ने कहा कि पीएम मोदी की रैली में 70 हजार कुर्सियां लगाई गई थीं, लेकिन वहां सिर्फ 700 लोग ही आए। ऐसे में अपनी कमी को छिपाने के लिए बीजेपी नेता प्रदेश सरकार पर सुरक्षा के मुद्दे को लेकर ठीकरा फोड़ रहे हैं।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

त्रिलोकपुरी मेट्रो स्टेशन के पास मिले 2 लावारिस बैग, जांच में जुटी दिल्ली पुलिस

Posted by - January 19, 2022 0
देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में त्रिलोकपुरी मेट्रो स्टेशन (Trilokpuri Metro Station) के पास 2 अज्ञात बैग मिले. वहीं, शहर…

राम कोई महापुरुष थे, हम ऐसा नहीं मानते हैं, बोले बिहार के पूर्व सीएम, यूपी में राजा मिहिर भोज की जाति को लेकर घमासान

Posted by - September 22, 2021 0
बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने एक बार फिर विवादित बयान देते हुए भगवान राम के अस्तित्व पर…

बच्चों को मिड-डे मील में क्यों नहीं दे रहे चिकन-मटन, सुप्रीम कोर्ट ने मांगा जवाब

Posted by - May 10, 2023 0
सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को लक्षद्वीप प्रशासन से उस याचिका पर जवाब मांगा, जिसमें द्वीप केंद्र शासित प्रदेश में मिड-डे…

नए साल से पहले आम आदमी को बड़ी राहत, सस्ते कपड़े पर नहीं बढ़ेंगी GST दरें

Posted by - December 31, 2021 0
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण की अध्यक्षता में देश की राजधानी दिल्ली में जीएसटी काउंसिल की 46वीं बैठक (GST Council 46th…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *