राम कोई महापुरुष थे, हम ऐसा नहीं मानते हैं, बोले बिहार के पूर्व सीएम, यूपी में राजा मिहिर भोज की जाति को लेकर घमासान

316 0

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने एक बार फिर विवादित बयान देते हुए भगवान राम के अस्तित्व पर सवाल खड़ा किया है। मांझी ने कहा कि राम कोई महापुरुष थे, हम ऐसा नहीं मानते हैं। उनके इस बयान पर बीजेपी ने कड़ा एतराज जताया है। उधर यूपी में राजा मिहिर भोज की जाति को लेकर घमासान मचा हुआ है।

दरअसल मध्यप्रदेश के स्कूली पाठ्यक्रम में रामचरितमानस को शामिल किए जाने के बाद, बिहार बीजेपी के नेताओं ने भी रामायण को सिलेबस में शामिल किए जाने की मांग की थी। जिसके बाद मांझी ने ये टिप्पणी की है। मांझी ने कहा- ‘भगवान श्रीराम कोई जीवित या महापुरुष व्यक्ति थे, ये मैं नहीं मानता। पर रामायण में जो बातें बताई गई है वो सीखने वाली है’।

आगे मांझी ने कहा कि रामायण को सिलेबस में शामिल किया जाना चाहिए, ताकि लोग इससे शिक्षा ले सकें। जीतन राम मांझी ने रामायण को सिलेबस में शामिल करने का विरोध तो नहीं किया, लेकिन राम के अस्तित्व पर सवाल कर वो बीजेपी के निशाने पर जरूर आ गए हैं। बीजेपी ने इस बयान पर पलटवार करते हुए बिना नाम लिए मांझी को नासमझ तक कह दिया।

बिहार बीजेपी के प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने ट्वीट कर कहा कि जिस दिन राम और रामायण को समझ लेंगे, उसी दिन नासमझी समाप्त हो जाएगी। राम के अस्तित्व को किसी ने नहीं नकारा। अयोध्या रामजन्म भूमि के प्रमाण पुरातत्व विभाग की खुदाई में भी मिले हैं। नासा ने रामसेतु के अस्तित्व को माना है। राम को काल्पनिक कहने वालों को रामायण का पूरा अध्ययन करना चाहिए।

राम के अस्तित्व को किसी ने नहीं नकारा, अयोध्या रामजन्म भूमि के प्रमाण पुरात्व विभाग की खुदाई में भी मिले,सुप्रीम कोर्ट ने जन्मभूमि होने का फैसला दिया, नासा ने रामसेतु के अस्तित्व को माना, राम तथा रामायण को काल्पनिक कहने वालों को रामायण का पूरा अध्ययन करना चाहिये,

उधर यूपी में राजा मिहिर भोज की जाति को लेकर प्रदेश में घमासान मचा हुआ है। सीएम योगी आज गौतमबुद्ध नगर के दादरी में राजा मिहिर की प्रतिमा का अनावरण करेंगे। यहां राजा मिहिर की जाति को लेकर गुर्जर और राजपूत समाज आमने-सामने आ चुके हैं। गुर्जर समाज जहां मिहिर भोज को अपना बता रहा है, वहीं राजपूत समाज के लोग राजा को अपनी जाति का बता रहे हैं।

विधानसभा चुनाव से पहले राजा मिहिर की प्रतिमा के जरिए माना जा रहा है कि बीजेपी, गुर्जर वोट को साधने की कोशिश में है। इसी के लिए खुद सीएम योगी भी नोएडा आ रहे हैं। विरोध को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा व्यवस्था सख्त कर दी है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

संजय राउत की गिरफ्तारी के बाद पेशी से पहले मेडिकल के लिए अस्पताल लेकर पहुंची ईडी की टीम

Posted by - August 1, 2022 0
शिवसेना नेता और सांसद संजय राउत को रविवार रात प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गिरफ्तार किया। संजय राउत की गिरफ़्तारी से…

कौन हैं IPS प्रवीण सिन्हा? जो इंटरपोल के टॉप पैनल में करेंगे एशिया की नुमाइंदगी

Posted by - November 25, 2021 0
इंटरपोल ने गुरुवार को भारत के आईपीएस अधिकारी प्रवीण सिन्हा को अपनी कार्यकारी समिति में एशिया से एक प्रतिनिधि के…

5,880 नए कोरोनावायरस केस 10 अप्रैल को दर्ज, देशभर के अस्पतालों में आज से मॉक ड्रिल शुरू

Posted by - April 10, 2023 0
देश में कोरोनावायरस संक्रमण ने तेज रफ्तार पकड़ ली है। 10 अप्रैल को कोरोनावायरस संक्रमण आई जांच रिपोर्ट में बीते…

महाराष्‍ट्र में अब श‍िवाजी पार्क ग्राउंड के ल‍िए लड़ाई: कोर्ट पहुंचा उद्धव ठाकरे खेमा, जान‍िए वजह

Posted by - September 21, 2022 0
महाराष्ट्र में उद्धव ठाकरे के नेतृत्व वाली शिवसेना ने शिवाजी पार्क पर रैली की मांग को लेकर अब अदालत का…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *