संसद में फिर फूटा कोरोना बम, बजट सत्र से पहले सभापति नायडू समेत अब तक 875 कर्मचारी संक्रमित

293 0

कोरोना की तीसरी लहर में संसद के कर्मचारी सबसे अधिक प्रभावित हो रहे हैं। बजट सत्र से पहले ही संसद में एक बार फिर से कोरोना बम फूटा है। यहां 875 स्टाफ सदस्यों के साथ-साथ राज्यसभा के अध्यक्ष और उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू भी कोरोना से संक्रमित हैं। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू हैदराबाद में एक हफ्ते के लिए सेल्फ आइसोलेशन में हैं। इसकी जानकारी उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर भी दिया गया है। शीतकालीन सत्र से पहले संसद में 2,847 लोगों की जांच की जा चुकी है जिनमें से 875 लोग संक्रमित पाए गए हैं। इससे पहले भी संसद के 400 से अधिक कर्मचारियों के संक्रमित होने की खबर सामने आई थी।

उपराष्ट्रपति ने ट्वीट कर दी जानकारी

इससे पहले उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने जानकारी दी कि वो अभी हैदराबाद में आइसोलेटेड हैं। इसके साथ ही अपने संपर्क में आने वाले सभी लोगों को खुद को अलग करने और टेस्ट कराने की सलाह दी है। ये दूसरी बार है जब वेंकैया नायडू कोरोना से संक्रमित हुए हैं।

कहा-संपर्क में आने वाले करवाएं टेस्ट

राज्यसभा के अध्यक्ष एम वेंकैया नायडू के ट्विटर अकांउट पर ट्वीट में जानकारी देते हुए कहा गया कि “उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडु आज कोविड टेस्ट रिपोर्ट में पॉजिटिव पाए गए। वे आजकल हैदराबाद में हैं। कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए उन्होंने स्वयं को एक सप्ताह के लिए अलग आइसोलेट रखने का निर्णय किया है।”

ट्विटर पर आगे ट्वीट में लिखा गया कि “उपराष्ट्रपति ने आग्रह किया है कि विगत दिनों में जो भी लोग उनके संपर्क में आए थे, वे भी स्वयं को अलग रखें और अपनी जांच करवाएं।”

कोरोना का प्रभाव दोनों सदनों पर

कोरोना की मार को देखते हुए अब संसद के निचले और उच्च सदन की कार्यवाही एक साथ चलेगी या अलग-अलग पारियों में, इसपर आखिरी निर्णय लिया जाना बाकी है।
बजट सत्र कबसे कब तक?

बता दें कि बजट सत्र 31 जनवरी से 8 अप्रैल तक चलेगा, जिसमें पहली छमाही के बाद लगभग एक महीने का अवकाश होगा। 1 फरवरी को यूनियन बजट पेश किया जाएगा और राष्ट्रपति दोनों सदनों की संयुक्त बैठक को संबोधित करेंगे। इससे पहले 6-7 जनवरी के बीच 400 से अधिक कर्मचारी, सुरक्षाकर्मी समेत कई लोग कोरोना से संक्रमित हुए थे।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

Jammu-Kashmir : शोपियां में आतंकियों ने कश्मीरी पंडित को मारी गोली, इलाज के दौरान मौत

Posted by - October 15, 2022 0
जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर कश्मीरी पंडित पर हमला हुआ है। दक्षिण कश्मीर के जिला शोपियां में आंतकियों ने कश्मीरी…

Microsoft CEO सत्या नडेला को मिला पद्म भूषण, जनवरी में आ सकते हैं भारत

Posted by - October 20, 2022 0
माइक्रोसॉफ्ट के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (CEO) सत्या नडेला ने कहा कि भारत का तीसरा सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार पद्म भूषण मिलना…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *