कोरोना ने फिर पकड़ी रफ्तार, 24 घंटे में 3 लाख से ज्यादा केस, 439 की मौत; पॉजिटिविटी दर में बढ़ोतरी

269 0

देश में कोरोना एक बार फिर से रफ्तार पकड़ता दिख रहा है। पिछले 24 घंटों में 3 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं। वहीं कोरोना से 439 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि रविवार से मामले कम आए हैं, लेकिन पॉजिटिविटी रेट में बढ़ोतरी देखने को मिली है।

भारत में सोमवार को 3,06,064 नए कोरोना के मामले दर्ज हुए हैं। जबकि रविवार को 3.33 लाख केस दर्ज हुए थे। वहीं पॉजिटिविटी दर 20.75 प्रतिशत तक पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार, भारत में वर्तमान समय में 22,49,335 कोरोना के सक्रिय मरीज हैं। सबसे अधिक कोरोना वाले राज्यों में कर्नाटक में 50,210 मामले, इसके बाद केरल में 45,449 मामले, महाराष्ट्र में 40,805 मामले, तमिलनाडु में 30,580 मामले और गुजरात में 16,617 मामले दर्ज हुए हैं।

इन पांच राज्यों से कम से कम 60.01 प्रतिशत नए मामले सामने आए हैं, जिसमें अकेले कर्नाटक से 16.41 प्रतिशत नए मामलों आए हैं। भारत में रिकवरी दर अब 93.07 प्रतिशत हो गई है। पिछले 24 घंटों में कुल 2,43,495 मरीज ठीक हुए हैं, जिससे देश भर में कुल ठीक होने वालों की संख्या 3,68,04,145 हो गई है।

पिछले 24 घंटों में 14,74,753 कोरोना के संदिग्धों के टेस्ट किए गए हैं। जिसके बाद अबतक देशभर में 71.69 करोड़ टेस्ट किए जा चुके हैं। टीकाकरण की बात करें तो राष्ट्रव्यापी टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 162.26 करोड़ वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी हैं।

उधर कोरोना के बढ़ते हुए मामलों को देखते हुए उत्तराखंड सरकार ने राज्य में 31 जनवरी तक कोविड प्रतिबंधों को बढ़ा दिया है। कक्षा 12 तक के सभी स्कूल, आंगनबाडी केंद्र बंद रहेंगे। हालांकि ऑनलाइन कक्षाएं चलती रहेंगी। वहीं महाराष्ट्र में स्कूलों को फिर से खोल दिया गया है।

इसके अलावा गणतंत्र दिवस परेड को लेकर भी दिल्ली पुलिस ने गाइडलाइन जारी की है। निर्देशों के अनुसार पूरी तरह से वैक्सीनेटेड लोग ही परेड में शामिल हो सकते हैं। इसके साथ ही 15 साल से कम उम्र के बच्चों को समारोह में शामिल होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। पुलिस ने यह भी कहा कि 26 जनवरी को राजपथ पर होने वाले कार्यक्रम में लोगों को सभी कोविड-प्रोटोकॉल का पालन करना होगा, जैसे फेस मास्क पहनना और सामाजिक दूरी बनाए रखना।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

पूर्व सांसद सह कांग्रेस नेता कीर्ति आजाद आज थाम सकते है टीएमसी का दामन

Posted by - November 23, 2021 0
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी मंगलवार को कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात करेंगी इस मुलाकात से पहले ही…

कांग्रेस सांसद रजनी पाटिल राज्यसभा से सस्पेंड, सदन में की थी ये हरकत

Posted by - February 10, 2023 0
सदन की कार्यवाही की फोटोग्राफी करने के मामले में कांग्रेस सांसद रजनी पाटिल के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया गया है.…

साबरमती जेल ले जाया जाएगा अतीक अहमद, थोड़ी देर में होगी रवानगी, कोर्ट का आदेश

Posted by - March 28, 2023 0
उमेश पाल अपहरण मामले में अतीक अहमद को दोषी करार दिया गया है। एमपी-एमएलए कोर्ट ने यह फैसला सुनाया है।…

National Herald केस में ED को सर्च में मिले हवाला ट्रांजैक्शन के सुराग, सोनिया-राहुल के बयानों की फिर होगी जांच

Posted by - August 4, 2022 0
नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय ने अपनी जांच को और तेज कर दिया है। इस मामले में आज ED…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *