राष्ट्रगान अपमान मामले में ममता बनर्जी को कोर्ट ने जारी किया सम्मन

524 0

पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी और बीजेपी के बीच रही खींचतान किसी से छिपी नहीं है। एक बार फिर बीजेपी की शिकायत पर सीएम ममता बनर्जी की मुश्किलें बढ़ गई हैं। दरअलस राष्ट्रगान के अपमान के मामले में मुंबई की शिवड़ी कोर्ट ने ममता बनर्जी को सम्मन जारी किया है। इस सम्मन के मुताबिक उन्हें 2 मार्च को पेश होने का निर्देश दिया गया है। पिछले दिनो ममता बनर्जी ने मुंबई के कार्यक्रम में आधा राष्ट्रगान गाया था और बीच में चली गई थी। बता दें कि ममता बनर्जी के खिलाफ मुंबई के एक मजिस्ट्रेट की अदालत में बीजेपी नेता ने शिकायत दर्ज की है।

राष्ट्रगान के अपमान का मामला
ममता बनर्जी के खिलाफ राष्ट्रगान का कथित रूप से अपमान करने के लिए प्राथमिकी दर्ज करने की मांग की गई थी। शिकायत में आरोप लगाया गया है कि 1 दिसंबर को मुंबई में एक समारोह में शामिल ममता बनर्जी ने राष्ट्रगान के पहले दो छंदों को बैठने की स्थिति में गाया, इसके बाद खड़े होकर दो और छंद गाए और फिर ‘अचानक रुक गईं’।

कोर्ट ने सम्मन में ये कहा
कोर्ट की ओर से जारी सम्मन में कहा गया है कि चूंकि ममता बनर्जी अपने ऑफिसियल ड्यूटी पर नहीं थीं। इस वजह से उनके ऑफिशियल ड्यूटी के तहत नहीं आता है।

ममता बनर्जी के खिलाफ शिकायत में आरोप लगाया गया था कि उन्होंने राष्ट्रीय सम्मान के अपमान की रोकथाम अधिनियम, 1971 के तहत अपराध किया है। शिकायतकर्ता का आरोप था कि पुलिस में शिकायत करने के बावजूद कोई प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई। यही वजह है कि उनके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश देने की मांग की गई है।

ममता ने किया तीन दिन का मुंबई दौरा
बता दें कि हाल में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने तीन का दिन मुंबई दौरा किया था। इस दौरान उनका काफी व्यस्त कार्यक्रम रहा था। उन्होंने एनसीपी नेता शरद पवार, शिवसेना नेता संजय राउत और आदित्य ठाकरे समेत कई राजनीतिक दलों के नेताओं से मुलाकात की थी।

बीजेपी नेता ने भी की शिकायत
बीजेपी आईटी सेल के अध्यक्ष अमित मालवीय ने कहा था, ‘हमारा राष्ट्रगान हमारी राष्ट्रीय पहचान की सबसे शक्तिशाली अभिव्यक्ति में से एक है. कम से कम सार्वजनिक पद धारण करने वाले लोग इसे नीचा नहीं दिखा सकते।’

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

ज्ञानवापी मस्जिद पर वाराणसी कोर्ट में सुनवाई पूरी, कल आएगा फैसला, कोर्ट कमिश्नर बदलने की है मांग

Posted by - May 11, 2022 0
ज्ञानवापी मस्जिद पर वाराणसी सिविल कोर्ट में सुनवाई पूरी हो गई है। कोर्ट कल फैसला सुनाएगा। इससे पहले सुनवाई के…

बवाल के बीच आर्मी और वायुसेना ने किया अग्निवीरों के भर्ती के ऐलान, इस महीने होगी भर्ती प्रक्रिया

Posted by - June 17, 2022 0
देशभर के कई राज्यों में सरकार की सेना में भर्ती की नई योजना अग्निपथ को लेकर बवाल जारी है। दिल्ली…

55 वर्षीय दलित महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म, बसपा सुप्रीमो मायावती ने सरकार को दी ये नसीहत

Posted by - October 11, 2021 0
गौतमबुद्धनगर. जिले के जेवर कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में हथियारों के बल पर दलित महिला से चार लोगों ने…

दिल्ली: आतंकी यासीन मलिक को कोर्ट लाने के मामले में तिहाड़ जेल के 4 अधिकारी सस्पेंड, जज ने जताई थी चिंता

Posted by - July 22, 2023 0
जम्मू कश्मीर के आतंकी यासिन मलिक को शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में व्यक्तिगत रूप से पेश किया गया था। उसे…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *