बवाल के बीच आर्मी और वायुसेना ने किया अग्निवीरों के भर्ती के ऐलान, इस महीने होगी भर्ती प्रक्रिया

395 0

देशभर के कई राज्यों में सरकार की सेना में भर्ती की नई योजना अग्निपथ को लेकर बवाल जारी है। दिल्ली से लेकर बिहार तक तेलंगाना से लेकर हरियाणा तक कई इलाकों में छात्रों का उग्र प्रदर्शन बढ़ता जा रहा है। इस बीच इस योजना को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल आर्मी और वायुसेना की ओर से इस स्कीम के तहत भर्ती प्रक्रिया शुरू होने का ऐलान कर दिया गया है। सेना प्रमुख जनरल मनोज पांडे ने शुक्रवार को कहा कि जल्द ही भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने इस वर्ष सेना में भर्ती की आयु सीमा में किए गए बदलाव पर भी जानकारी दी है। किसी आधिकारिक तारीख का ऐलान नहीं किया है.

इस बीच भारतीय सेना के प्रमुख जनरल मनोज पांडे (General Manoj Pande) ने शुक्रवार को कहा कि अग्निवीरों के पहले बैच की ट्रेनिंग दिसंबर 2022 में शुरू होगी और सक्रिय सेवा 2023 के मध्य में शुरू होगी.  भर्ती प्रक्रिया जल्द शुरू होने वाली है. आधिकारिक वेबसाइट पर अगले दो दिनों में अधिसूचना जारी हो जाएगी. जिसके बाद हमारे सेना भर्ती संगठन पंजीकरण और रैली के शेड्यूल का ऐलान करेंगे. अग्निवीरों की बात करें, तो उन्हें संबंधित भर्ती ट्रेनिंग सेंटरों में जाना होगा, पहले अग्निवीरों की ट्रेनिंग सेंटर्स में इसी दिसंबर (2022 में) में शुरू होगी. सक्रिय सेवा की शुरुआत 2023 के मध्य में हो जाएगी

आयु सीमा में इस वर्ष बदलाव
उन्होंने कहा कि 2022 में अग्निपथ योजना के तहत आयु सीमा को 21 से बढ़ाकर 23 वर्ष करने का सरकार की ओर से निर्णय लिया गया है। यानी इस वर्ष 23 आयु वर्ष वाले युवा भी सेना में भर्ती का मौका पा सकेंगे।

उन्होंने काह कि, इससे उन युवाओं को अवसर प्रदान करेगा जो बल में शामिल होने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन पिछले दो साल से कोरोना महामारी के कारण ऐसा नहीं कर सके।

अगले वर्ष से 17 से 21 ही रहेगी उम्र सीमा
जनरल पांडे ने कहा कि 23 वर्ष की तकी आयु सीमा सिर्फ इसी वर्ष के लिए बढ़ाई गई है। इसके बाद अगले वर्ष से उम्र सीमा दोबारा 17 से 21 वर्ष के बीच ही रहेगी।

उन्होंने कहा कि, सेना को उम्र में एकमुश्त छूट देने का सरकार का फैसला मिल गया है। सेनाध्यक्ष ने युवाओं से भारतीय सेना में ‘अग्निवीर’ के रूप में शामिल होने के अवसर का लाभ उठाने का भी आह्वान किया। उन्होंने कहा कि, हम अपने युवाओं से भारतीय सेना में अग्निशामक के रूप में शामिल होने के इस अवसर का लाभ उठाने का आह्वान करते हैं।

वहीं वायुसेना प्रमुख वीआर चौधरी ने एक बयान में कहा कि उम्र सीमा में बढ़ोतरी के फैसले का निर्णय हमारे कई युवा, ऊर्जावान और देशभक्त युवाओं के लिए एक अवसर प्रदान करेगा, जो COVID-19 के बावजूद भर्ती रैलियों में शामिल होने की तैयारी कर रहे थे।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

लखीसराय में गुप्त सूचना पर जंगली पहाड़ी क्षेत्रों में टिफिन बम बरामद

Posted by - July 15, 2022 0
लखीसराय – कमांडेंट 215 बटालियन सीआरपीएफ एवं 207 बटालियन कोबरा ने गुप्त सूचना पर लखीसराय जिला के पीरी बाजार थाना…

तमिलनाडु का मोटर वाहन अधिनियम- महिला यात्रियों को घूरने पर होगा जेल, सीटी बजाना, अश्लील इशारे करना भी अपराध

Posted by - August 20, 2022 0
ऑटो, बस, ट्रेन, मेट्रो में सफर करते समय लड़कियों और महिलाओं को घूरने वाले लोगों की अब शामत होने वाली…

महंगाई, जीएसटी, बेरोजगारी के विरोध में काले कपड़े पहनकर संसद पहुंचे कांग्रेस सांसद, राहुल-सोनिया भी शामिल

Posted by - August 5, 2022 0
देशभर में महंगाई और बेरोजगारी को लेकर कांग्रेस शुक्रवार को देशव्यापी प्रदर्शन कर रही है। कांग्रेस के कार्यकर्ता दिल्ली कांग्रेस…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *