बिहार में अग्निपथ पर भारी बवाल, पांच से ज्यादा ट्रेन को उपद्रवियों ने किया आग के हवाले, टिकट काउंटर को भी जलाया

338 0

बिहार में सेना में भर्ती को लेकर केंद्र सरकार की ओर से लाई गई अग्निपथ योजना (Agnipath Scheme Protest) के खिलाफ बवाल जारी है. बुधवार को शुरू हुआ प्रदर्शन अब उग्र और हिंसक हो गया है. गुरुवार की तरह शुक्रवार को भी हिंसक युवाओं की भीड़ ने बिहार के कई हिस्सों में यात्री ट्रेनों को आग के हवाले कर दिया. रेलवे स्टेशनों पर भी तोड़फोड़ की गई. लखीसराय में सैकड़ों की संख्या में युवा लखीसराय रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर व्यापक पैमाने पर तोड़फोड़ की है.

लखीसराय में तो प्रदर्शनकारियों ने विक्रमशिला सुपरफास्ट ट्रेन में आग लगा दी. यह ट्रेन आनंद विहार टर्मिनल (दिल्ली) से चलकर भागलपुर जा रही थी. तो वहीं समस्तीपुर में भी बिहार संपर्क एक्सप्रेस ट्रेन में प्रदर्शनकारियों ने आग लगा दी. जिसके बाद ट्रेन की चार बोगियां जलकर खाक हो गई. ट्रेन दरभंगा से नई दिल्ली जा रही थी. उपद्रवियों इस ट्रेन में जमकर तोड़फोड़ और लूटपाट की. ट्रेन को आग लगाने की यह घटना समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर रेल खंड के भोला टॉकीज रेलवे गुमटी के पास हुई है

पैसेंजर ट्रेन को फूंक दिया

इसके साथ ही उपद्रवियों ने कुल्हड़िया स्टेशन पर खड़ी पैसेंजर ट्रेन में आग लगा दी है. इसके बाद पटना-दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन मेन लाइन पर आगजनी के कारण परिचालन बाधित हो गया है. बक्सर और नालंदा में ट्रैक जाम किया गया है.आरा में सड़क पर आगजनी के बाद जाम लगाया गया है. प्रदर्शनकारी सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. वैशाली के हाजीपुर रेलवे स्टेशन पर उग्र छात्रों ने तोड़फोड़ की है. तो वहीं पटना के बिहिया स्टेशन पर उपद्रवियों ने जमकर पत्थरबाजी की है. यहां उपद्रवियों ने स्टोर रूम में आग लगा दी. इसके साथ ही यहां अग्निपथ' के विरोध में उतरे प्रदर्शनकारियों ने टिकट काउंटर में भी आग लगा दी है

लोहित एक्सप्रेस को भी किया आग के हवाले

अग्निपथ के विरोध में चल रहे आंदोलन के तहत शुक्रवार सुबह करीब सात बजे बरौनी हाजीपुर रेल खंड के मोहिउद्दीननगर स्टेशन पर आंदोलनकारियों ने लोहित एक्सप्रेस की चार बोगी में आग लगा दी। सूचना पर जैसे ही स्थानीय पुलिस पहुंची उसकी गाड़ी में की तोड़फोड़ कर क्षतिग्रस्त कर दिया। बाद में सभी थानों की पुलिस पहुंची और स्टेशन को आधा किमी में सील कर सभी लोगों के आने जाने पर तत्काल प्रतिबंध लगा दिया। यहां तक कि मीडिया के भी प्रवेश को रोक दिया गया है

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

7th Pay Commission: इस राज्‍य के सरकारी कर्मचारियों की रिटायरमेंट अवधि 60 से बढ़ाकर 62 साल करने की घोषणा

Posted by - January 31, 2022 0
सरकारी कर्मचारियों को साल के पहले महीने में तोहफा दिया है। इन कर्मचारियों के सेवानिवृति अवधि में बढ़ोतरी की है।…

शाम तक बिपरजॉय के प्रकोप से मिलेगी राहत, चक्रवात से अब तक 23 लोग घायल, 24 पशुओं की मौत

Posted by - June 16, 2023 0
चक्रवाती तूफान बिपरजॉय (Cyclone Biparjoy) अब कमजोर पड़ गया है लेकिन गुजरात में कई स्थानों पर इसकी तबाही के निशान…

मुंबई में विपक्षी दलों की बैठक में सोनिया-राहुल मौजूद, INDIA गठबंधन का LOGO आज नहीं होगा जारी

Posted by - September 1, 2023 0
विपक्षी गठबंधन इंडिया की आज मुंबई में बैठ हो रही है। इसमें 28 दलों के नेता शामिल हुए। वहीं इंडिया…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *