हिजाब विवाद पर कर्नाटक HC की टिप्‍पणी- अगली सुनवाई तक धार्मिक पोशाक पहनने पर रोक

444 0

कर्नाटक (Karnataka) का हिजाब विवाद (Hijab Row) को लेकर राज्य में तनाव बना हुआ है. इस पूरे विवाद पर  कर्नाटक हाई कोर्ट (Karnataka High Court) की बड़ी बेंच में आज सुनवाई हुई. कर्नाटक उच्च न्यायालय की मुख्य न्यायाधीश रितु राज अवस्थी, न्यायमूर्ति कृष्णा एस दीक्षित और न्यायमूर्ति जेएम काजी की पीठ ने इस मामले की सुनवाई की. मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा है कि जब तक इस मामले में अदालत कोई फैसला नहीं सुनाता है, तब तक छात्र हिजाब पहनने की जिद ना करें.

कोर्ट ने कहा है कि अगली सुनवाई तक छात्र धार्मिक पोशाक नहीं पहनेंगे. इससे पहले मामले की सुनवाई के दौरान याचिकाकर्ता की ओर से पेश संजय हेगड़े ने कहा, कर्नाटक शिक्षा अधिनियम में यूनिफॉर्म से संबंधित कोई विशेष प्रावधान नहीं है. मामले की सुनवाई करते हुए कर्नाटक हाईकोर्ट ने कहा, हम इस मुद्दे पर विचार कर रहे हैं कि क्या हिजाब पहनना मौलिक अधिकारों के अंतर्गत आता है. कर्नाटक हाई कोर्ट में इस मामले पर अब सोमवार को सुनवाई होगी.

याचिकाकर्ताओं की ओर से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता संजय हेगड़े ने कहा, पहले के समय में यूनिफॉर्म केवल स्‍कूल तक ही सीमित था, कॉलेजों के लिए यूनिफॉर्म काफी बाद में लागू किया गया है. उन्‍होंने कहा कि कर्नाटक शिक्षा अधिनियम में युनिफॉर्म कोड को लेकर दंड का कोई प्रावधान नहीं है. कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को छात्रों के साथ व्यवहार में अत्यधिक संयम बरतते हुए कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं.

इसके साथ ही छात्रों को सांप्रदायिक तत्वों के झांसे में नहीं आने की अपील की है. कर्नाटक के गृह मंत्री अरागा ज्ञानेंद्र ने कहा कुछ लोग हिजाब विवाद को सांप्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का हथियार बनाने पर तुले हुए हैं. इस बीच कर्नाटक हाईकोर्ट ने मीडिया से इस मुद्दे पर अपने मन से कोई भी रिपोर्ट देने पर रोक लगा दी है. उन्‍होंने मीडिया से इस मामले प अंतिम आदेश तक प्रतीक्षा करने को कहा है.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

गुजरात चुनाव से पहले केंद्र सरकार का बड़ा दांव- पाक-बांग्लादेश समेत इन देशों से आए शरणार्थियों को मिलेगी नागरिकता

Posted by - November 1, 2022 0
गुजरात में विधानसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने बड़ा दांव खेला है। मोदी सरकार ने पड़ोसी इस्लामिक देशों से…

हिजाब आंदोलन का मास्टरमाइंड अखिलेश यादव है’, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने लगाया बड़ा आरोप

Posted by - February 19, 2022 0
केन्द्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने उत्तर प्रदेश चुनावों को लेकर एक बड़ा बयान दिया है। इस बयान में उन्होंने सपा…

बेटे असद की मौत खबर सुन रोया अतीक, कोर्ट में आए चक्कर, उमेश पाल की पत्नी बोलीं- धन्यवाद योगी जी

Posted by - April 13, 2023 0
यूपी एसटीएफ ने माफिया अतीक अहमद के बेटे असद को एनकाउंटर में मार गिराया है। असद अहमद के साथ शूटर…

बड़ी दुर्घटना होने से बची फलकनुमा एक्सप्रेस- चलती ट्रेन से अलग हुईं 3 बोगियां

Posted by - March 26, 2022 0
हावड़ा-सिकंदराबाद फलकनुमा एक्सप्रेस की बड़ी दुर्घटना Train Accident होते-होते बाल-बाल बच गयी. शनिवार को चलती ट्रेन के तीन डिब्बे अलग…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *