जल्दबाजी में लॉन्च नहीं की जाएगी केंद्रीय बैंक की डिजिटल करेंसी, सावधानी के साथ काम जारी: RBI गवर्नर दास

281 0

भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) ने गुरुवार को कहा कि वह सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी (CBDC) को जल्दबाजी में लॉन्च नहीं करेंगे और उन्होंने किसी भी समयसीमा देने से इनकार कर दिया है. दास ने कहा कि सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी पर काम जारी है और आरबीआई साइबर हमले (Cyber Attack) के खिलाफ बहुत सी टेक्नोलॉजीज और व्यवस्थाओं को देख रहा है. दास ने द्विमासिक मॉनेटरी पॉलिसी के ऐलान के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि वे अपनी डिजिटल करेंसी पर समयसीमा नहीं दे सकते हैं, लेकिन वे यह कह सकते हैं कि जो भी वे कर रहे हैं, वे उसे बेहद ध्यान और सावधानी के साथ कर रहे हैं.

शक्तिकांत दास ने आगे कहा कि उन्हें जोखिमों जैसे साइबर सिक्योरिटी आदि को दिमाग में रखना होगा. तो, वे सावधानी के साथ आगे चल रहे हैं और कोई समयसीमा नहीं दे सकते हैं. हाल ही में पेश हुए, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐलान किया था कि आरबीआई इस साल एक सेंट्रल बैंक द्वारा समर्थित डिजिटल करेंसी को पेश करेगा.

पिछले 18 से 24 महीने से काम जारी: दास

आरबीआई के डिप्टी गवर्नर टी रबी सनकर के मुताबिक, केंद्रीय बैंक सीबीडीसी पर पिछले 18 से 24 महीने से काम कर रही है. उन्होंने कहा कि जैसा बजट में ऐलान किया गया था, वे इस साल डिजिटल रूपी को लॉन्च करेंगे और इस साल करेंसी के डिजाइन फीचर्स और दूसरे पहलुओं को टेस्ट करेंगे. उन्होंने आगे कहा कि सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी के होलसेल और रिटेल इस्तेमाल पर काम चल रहा है. अकाउंट बेस्ड मॉडल्स डेवलप करने के लिए आसान होते हैं, जबकि टोकन बेस्ड मॉडल्स को डेवलप करने में ज्यादा लंबा समय लगता है. उन्होंने कहा कि किस मॉडल को वे पहले टेस्ट करते हैं, इसका फैसला बाद की तारीख पर होगा.

इसके अलावा शक्तिकांत दास ने कहा कि प्राइवेट क्रिप्टोकरेंसी देश की अर्थव्यवस्था और वित्तीय स्थिरता के लिए खतरा है. दास ने यह भी कहा कि अर्थव्यवस्था और वित्तीय स्थिरता के मोर्चे पर प्राइवेट क्रिप्टोकरेंसी चुनौतियों का सामना नहीं कर सकती. ऐसा पहली बार नहीं है जब आरबीआई ने बिटकॉइन या इथीरियम जैसी प्राइवेट क्रिप्टोकरेंसी के खिलाफ अपनी बात रखी है. पूर्व में भी इसके विरोध में रिजर्व बैंक अपना पक्ष रखता आया है. दूसरी ओर सरकार ने हालिया बजट में वर्चुअल डिजिटल एसेट (VDS) लांच करने की बात कही है. यह भी एक तरह से क्रिप्टोकरेंसी ही है, लेकिन इसका पूरा काम सरकारी होगा.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

देश के सीमेंट किंग बनने की राह पर अडानी, 10.5 बिलियन डॉलर में खरीदी अंबुजा और एसीसी

Posted by - May 16, 2022 0
अडानी ग्रुप ने स्विट्जरलैंड के होल्सिम ग्रुप से 10.5 बिलियन डॉलर (81,000 करोड़) में भारत का सीमेंट करोबार खरीद लिया…

मोदी सरकार का रेलवे कर्मचारियों को तोहफा, 11.27 लाख लोगों को मिलेगा दिवाली बोनस

Posted by - October 12, 2022 0
सरकार ने दिवाली से पहले रेलवे कर्मचारियों को बड़ा तोहफा दिया है. दिवाली तोहफे के तौर पर कर्मचारियों को 78…

CBI ने Jet Airways और चेयरमैन नरेश गोयल के ठिकानों पर मारी रेड, 538 करोड़ रुपये के बैंक फ्रॉड का है मामला

Posted by - May 5, 2023 0
CBI ने केनरा बैंक से जुड़े 538 करोड़ रुपये के कथित बैंक फ्रॉड मामले में जेट एयरवेज और एयरलाइन कंपनी…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *