69 साल बाद टाटा की हुई एयर इंडिया, आज से यात्रियों को मिलेगी ये खास सुविधा

332 0

आखिरकार विमानन कंपनी एयर इंडिया अब टाटा समूह (Tata Group) के हाथों में चली गई है। टाटा ग्रुप द्वारा विमानन कंपनी एयर इंडिया के टेकओवर की प्रक्रिया आधिकारिक तौर पर पूरी हो गई है। टाटा संस के चेयरमैन एन चंद्रशेखरन ने इस बात की पुष्टि की।

एन चंद्रशेखरन आज दोपहर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिले थे।

केंद्र सरकार (Central Government) ने विमानन कंपनी एयर इंडिया को गुरुवार को टाटा समूह को सौंप दिया है। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी थी कि करीब 69 साल पहले समूह से विमानन कंपनी लेने के बाद उसे अब फिर टाटा समूह को सौंपा जा रहा है। मालूम हो कि सरकार ने प्रतिस्पर्धी बोली प्रक्रिया के बाद आठ अक्टूबर को 18,000 करोड़ रुपये में एयर इंडिया को टैलेस प्राइवेट लिमिटेड को बेच दिया था। यह टाटा समूह की होल्डिंग कंपनी की अनुषंगी इकाई है। पहले कहा गया था कि टाटा समूह के पास एयर इंडिया की कमान आते ही पहले दिन से उड़ानों में यात्रियों के लिए खास सेवा शुरू होगी।

चार उड़ानों में शुरू होगी भोजन सेवा
टाटा समूह मुंबई से संचालित होने वाली एयर इंडिया की चार उड़ानों में ‘उन्नत भोजन सेवा’ (Enhanced Meal Service) शुरू करके नई शुरूआत करेगा। यह सुविधा चार उड़ानों – AI864 (मुंबई से दिल्ली), AI687 (मुंबई से दिल्ली), AI945 (मुंबई से अबू धाबी) और AI639 (मुंबई से बेंगलुरु) में शुरू जाएगी। टाटा समूह के अधिकारियों द्वारा तैयार की गई उन्नत भोजन सेवा को धीरे-धीरे बाकी की उड़ानों तक विस्तारित किया जाएगा।

एयर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक को कानूनी कार्रवाई की चेतावनी
अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि सभी औपचारिकताएं पूरी होने के करीब हैं। इसलिए एयर इंडिया को गुरुवार को समूह को सौंप दिए जाने की संभावना है। इस बीच दो एयरलाइन पायलट यूनियन, इंडियन पायलट गिल्ड (आईपीजी) और इंडियन कमर्शियल पायलट एसोसिएशन (आईसीपीए) ने एयर इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक विक्रम देव दत्त को कानूनी कार्रवाई की चेतावनी दी है। इसका कारण पायलटों की बकाया राशि पर कई कटौतियों और वसूली का अनुमान लगाया गया है।

इसके अलावा दो अन्य यूनियनों ने अपनी उड़ानों से ठीक पहले हवाई अड्डों पर चालक दल के सदस्यों के बॉडी मास इंडेक्स (बीएमआई) मापने के लिए कंपनी के 20 जनवरी के आदेश का विरोध किया है। एयर इंडिया कर्मचारी संघ (AIEU) और ऑल इंडिया केबिन क्रू एसोसिएशन (AICCA) ने सोमवार को दत्त को पत्र लिखकर इस आदेश का विरोध करते हुए कहा कि यह अमानवीय होने के साथ नागर विमानन महानिदेशालय के निर्धारित नियमों का उल्लंघन है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

देश के सीमेंट किंग बनने की राह पर अडानी, 10.5 बिलियन डॉलर में खरीदी अंबुजा और एसीसी

Posted by - May 16, 2022 0
अडानी ग्रुप ने स्विट्जरलैंड के होल्सिम ग्रुप से 10.5 बिलियन डॉलर (81,000 करोड़) में भारत का सीमेंट करोबार खरीद लिया…

सप्ताह के पहले कारोबारी दिन बाजार में भारी गिरावट, सेंसेक्स 57 हजार के नीचे हुआ बंद

Posted by - December 6, 2021 0
घरेलू शेयर बाजार (Share Market) आज जोरदार गिरावट आई है। सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को सेंसेक्स 57…

दिवाली पर सरकार ने दी देशवासियों को राहत, पेट्रोल 5 रुपए और डीजल 10 रुपए सस्ता

Posted by - November 3, 2021 0
नई दिल्ली: दिवाली की पूर्व संध्या पर भारत सरकार ने पेट्रोल और डीज़ल पर एक्साइज ड्यूटी में कमी की घोषणा…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *