Good News: सस्ता हुआ नींबू, धड़ाम हुए दाम,आपके शहर में क्या चल रहा है भाव

290 0

देश के आम से लेकर खास आदमी के लिए खुशखबरी है. इस बार यह खुशखबरी मंडी से आई है, जो नींबू (Lemon) पर आधारित है. सही पढ़ा आपने…यह वहीं नींबू है, जो बीते दिनों देश के अंदर चर्चा का केंद्र बन गया था. जिसका कारण इसके बढ़े हुए दाम बने थे. कुल मिलाकर बीते दिनों नींंबू के दामों में इतनी बढ़ाेतरी हो गई थी कि वह आम से लेकर खास आदमी की पहुंच से ही दूर हो गया था, लेकिन आखिरकार एक महीने के बाद नींबू के दामों (Lemon Price) में गिरावट आना शुरू हो गया है. जिसके बाद नींबू एक बार फिर आम से लेकर खास आदमी की थाली का स्वाद बढ़ाने जा रहा है.

आजादपुर मंडी में ही नींबू के दामों में 50 फीसदी की गिरावट

दिल्ली स्थित एशिया की सबसे बड़ी फल- सब्जी मंडी समिति आजादपुर मंडी में नींबू के दामों में गिरावट हो गई है. आजादपुर मंडी समिति के सदस्य अनिल मल्होत्रा के मुताबिक मंडी एशिया की सबसे बड़ी मंडी है, यहां से देश के कई हिस्सों में फल-सब्जी भेजी जाती हैं और इस मंडी में शुक्रवार को नींंबू के दाम में भारी गिरावट देखी गई है. वहीं मंडी में नींबू आढ़तियों की एसोसिएशन के सचिव अनिल ठकराल बताते हैं कि शुक्रवार को मोटे नींबू का भाव 100 से 110 रुपये रहा है, जबकिछोटा नींंबू 60 से 70 रुपये किलो तक बिका है. दामों में सीधे तौर पर 50 फीसदी की गिरावट हुई है. उन्होंने बताया कि बीते दिनोंं मंडी में छाेटा नींबू 110 से 120 रुपये प्रतिकिलो और बड़ी नींबू 200 रुपये प्रतिकिलो से अधिक बिक रहा था

आवक सुधरी तो दाम गिरे, अभी और सुधार के आसार

आजादपुर मंडी समिति के सदस्य अनिल मल्होत्रा बताते हैं कि नींबू के दामों में यह गिरावट आवक में सुधार होने की वजह से हुई है. मल्होत्रा बताते हैं कि मंडी में शुक्रवार को नींबू की आवक अचानक बढ़ी है, जबकि मांग कम है. ऐसे में दाम एकदम नीचे गिरे हैं. इस पर नींबू एसोसिएशन के महासचिव अनिल ठकराल कहते हैं किकनार्टक के बीजापुर, हैदराबाद क खडूर और महाराष्ट्र के अकोला से शुक्रवार को बड़ी संख्या में नींबू की आवक हुई है. वहीं बाजार में मांग कम है, ऐसे में भाव गिरे हैं. उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में नींबू के दामों में और गिरावट होगी

बाजारों में 400 रुपये प्रतिकिलो तक बिका था नींबू

नींबू के दामों में बीते दिनों हुई बढ़ोतरी के बाद देश के बाजारों में नींबू 400 रुपये प्रतिकिलो तक बिका था. आलम यह था कि अप्रैल के दूसरे सप्ताह में दिल्ली समेत देश के ज्यादातर शहरों में नींबू के दाम 250 से 400 रुपए किलो तक थे. जिसमें लोगों को एक नींबू लेने के लिए 10 से 15 रुपये तक खर्च करने पड़ रहे

 

 

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

पेट्रोल सस्ता होगा या नहीं, तेल के दाम घटाने को लेकर केंद्रीय मंत्री ने कही ये बात

Posted by - June 10, 2023 0
पेट्रोलियम मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने शनिवार को कहा कि अगर अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतें स्थिर रहती…

Adani को मिला टेलीकॉम सर्विस के लिए फुल लाइसेंस, Jio, Airtel से होगा मुकाबला!

Posted by - October 12, 2022 0
(अडानी डेटा नेटवर्क्स लिमिटेड) को आखिरकार टेलिकॉम सर्विस एक्सेस करने के लिए एकीकृत लाइसेंस मिल गया है। इस लाइसेंस के…

Dabur की हुई मसाला बाजार में इंट्री, खरीदेगा बादशाह मसाले का 51% शेयर

Posted by - October 26, 2022 0
एफएमसीजी क्षेत्र की प्रमुख कंपनी डाबर इंडिया ने बुधवार को घोषणा की कि वह बादशाह मसाला (Badshah Masala) प्राइवेट लिमिटेड…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *