SBI अलर्ट – कल दो घंटे के लिए बंद रहेगी बैंकिंग सुविधा, जानिए टाइमिंग

345 0

नई दिल्ली: भारतीय स्टेट बैंक (एसबीआई) को एक बार फिर से मेंटेनेंस की जरुरत पड़ी है। जब भी मेंटेनेंस काम होता है तो बैंकिंग सेवाएं प्रभावित होती हैं। जिससे ग्राहक एसबीआई की डिजिटल बैंकिंग सेवाओं का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे।

एसबीआई ने इंटरनेट बैंकिंग सेवाओं के अस्थायी निलंबन के बारे में सूचित करने के लिए ट्विटर का सहारा लिया ताकि उसके ग्राहक बिना किसी समस्या के अपने लेनदेन की टाइमिंग को निर्धारित कर सकें। एसबीआई ने अपने सम्मानित ग्राहकों से बैंक के साथ बेहतर बैंकिंग अनुभव प्रदान करने का प्रयास करने का अनुरोध किया है।

एसबीआई ने ट्वीट किया कि राज्य ऋणदाता 15 सितंबर (120 मिनट) को 00.00 बजे से 02.00 बजे के बीच अपने इंटरनेट बैंकिंग एप्लिकेशन पर मेंटनेंस एक्टिविटी का संचालन करेगा। इस अवधि के दौरान एसबीआई की ऑनलाइन सुविधा उपलब्ध नहीं रहेगी।

इससे पहले, एसबीआई ने पिछले महीने भी मेंटनेंस ब्रेक के लिए अपनी सेवाओं को अस्थायी रूप से बंद कर दिया था। 16 जुलाई और 17 जुलाई को कुछ घंटों के लिए बैंक की डिजिटल सेवाएं अनुपलब्ध रही थीं।

एसबीआई ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के लिए स्टैंडअलोन शुद्ध लाभ में 55 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 6,504 करोड़ रुपए की वृद्धि दर्ज की, जो बैड लोन में गिरावट से मदद मिली। ऋणदाता ने 2020-21 की अप्रैल-जून तिमाही में 4,189.34 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ दर्ज किया था।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

निपटा ले जरूरी काम – अक्टूबर में 21 दिन बैंक रहेंगे बंद, रिजर्व बैंक ने जारी की गाइडलाइन, ऑनलाइन हो सकेगा लेनदेन

Posted by - September 26, 2021 0
बिजनेस : अक्टूबर का महीना आते ही भारत में त्यौहारों का सीजन शुरू हो जाता है। त्यौहार का मौसम होने…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *