आपको भी आ रहा है Autopay Now का मैसेज, तो एक अक्टूबर से पहले करें ये काम

298 0

अगर आपके पास भी बैंक, इन्श्योरेंस, मोबाइल  कंपनी से Autopay Now की मौजूदा सुविधा खत्म होने का मैसेज आ रहा है। तो यह बेहद जरूरी है कि आप नई सुविधा लेने के लिए एक अक्टूबर या जिस तारीख को आपके क्रेडिट या डेबिट कार्ड से ऑटो पेमेंट होता है, उसके पहले नए नियमों के अनुसार रजिस्ट्रेशन करा लें। क्योंकि अगर ऐसा नहीं होता है, तो आपको हर बार तारीख याद कर खुद पेमेंट करना होगा।

क्या है नया नियम

अभी अगर आपने इन्श्योरेंस प्रीमियम, क्रेडिट कार्ड पेमेंट, मोबाइल, पानी और बिजली का बिल जैसे  पेमेंट के लिए Autopay की सुविधा ली है, तो एक अक्टूबर से वह इनवैलिड हो जाएगी। पुराने नियम के तहत कोई भी पेमेंट सर्विस प्रोवाइडर आपके अकाउंट से पैसा, तय तारीख पर काट सकता है और ऐसा करने के पहले, उसे ग्राहक से अनुमति नहीं  लेनी पड़ती है। इस सुविधा  के तहत आपको एक बार सर्विस प्रोवाइडर को Autopay की अनुमित देनी होती है। उसके बाद से सर्विस प्रोवाइडर तय तारीख को, खुद ही पैसा काट लेता है। लेकिन 1 अक्टूबर से ऐसा नहीं होगा।

एक अक्टूबर से क्या होगा

नए नियम के तहत Auto pay सिस्टम के तहत बैंकों को पेमेंट ड्यू डेट (Payment Duedate) से कम से कम 24 घंटे पहले अपने ग्राहकों को नोटिफिकेशन भेजना होगा। नोटिफिकेशन देने के बाद ग्राहक की मंजूरी लेनी होगी। इसके साथ ही अगर पेमेंट  की राशि 5000 से ज्यादा की होगी तो OTP सिस्टम लागू होगा। यानी ग्राहक के पास ओटीपी आएगा और उसे सबमिट करने पर ही पेमेंट कटेगा।

अब आपके लिए ये करना जरूरी

ऐसे में अगर आप एक अक्टूबर 2021 से नए नियमों के अनुसार Auto pay सिस्टम  का लाभ लेना चाहते हैं, तो फिर से रजिस्ट्रेशन करना होगा। इसलिए जरूरी है कि आप पेमेंट की जो भी तारीख तय है, उसके पहले नए नियमों के अनुसार Auto pay का रजिस्ट्रेशन करा लें। इसलिए सर्विस प्रोवाइडर, ऐसे सभी ग्राहकों को Auto pay रजिस्ट्रेशन का मैसेज भेज रहे हैं।

रजिस्ट्रेशन के लिए क्या करना होगा

इसके तहत आपको सर्विस प्रोवाइडर द्वारा भेजे गए लिंक के जरिए Auto pay सर्विस के लिए फिर से रजिस्ट्रेशन करना होगा। मसलन पॉलिसी बाजार डॉट कॉम अपने ग्राहकों को Auto pay के लिए डेबिट कार्ड, नेटबैंकिंग और यूपीआई के जरिए रजिस्ट्रेशन की सुविधा दे रहा है। इसी तरह दूसरे सर्विस प्रोवाइडर भी अपने ग्राहकों Auto pay का विकल्प भेज रहे हैं।

क्या लागू हो रहे हैं नए नियम

असल में नए बदलाव का मकसद फ्रॉड को रोकना है। सर्विस प्रोवाइडर ग्राहक से एक बार अनुमति लेने के बाद हर महीने खुद से तय तारीख पर पैसा काटते रहते हैं। ऐसा होने से फ्रॉड की संभावना बनी रहती है। इसके अलावा कई बार तय राशि खाते में नहीं होने पर ग्राहकों को पेनॉल्टी भी देनी पड़ती है। खास तौर से क्रेडिट कार्ड पेमेंट में बैंक इस तरह की पेनॉल्टी लगाते हैं। ग्राहकों को होने वाले नुकसान को रोकने के लिए, इस तरह का कदम उठाया गया है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

पेट्रोल डीजल GST के दायरे में नही आएंगे, महत्पूर्ण दवाओं पर टैक्स नही लगेगा- वित्तमंत्री

Posted by - September 18, 2021 0
GST Council Meeting. जीएसटी काउंसिल की 45वीं बैठक शुक्रवार को लखनऊ में हुई। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण (Nirmala Sitaraman) की…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *