मुंबई में विपक्षी दलों की बैठक में सोनिया-राहुल मौजूद, INDIA गठबंधन का LOGO आज नहीं होगा जारी

78 0

विपक्षी गठबंधन इंडिया की आज मुंबई में बैठ हो रही है। इसमें 28 दलों के नेता शामिल हुए। वहीं इंडिया गठबंध का लोगो आज जारी नहीं होगा। इस गठबंधन का संयोजक कौन होगा इस पर अभी सस्पेंस बना हुआ है। यह साफ नहीं है कि आज की बैठक पर इसका फैसला होगा कि नहीं। दोपहर 2 बजे लंच का कार्यक्रम होगा और लगभग 3.30 बजे गठबंधन नेताओं की प्रेस कॉन्फ्रेंस होगी। विपक्षी दलों के गठबंधन इंडिया की बैठक के पहले दिन कई मुद्दे तय किए गए।

बैठक में उद्धव ठाकरे और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने एजेंडा रखा। विपक्षी दलों की बैठक में तय किया गया कि कोआर्डिनेशन कमेटी बनाई जाएगी। मुद्दे और कार्यक्रमों को तय करने के लिए भी प्लानिंग कमेटी का गठन होगा। सोशल मीडिया और एक्शन प्लान के लिए कमेटी बनेगी। बैठक में यह भी तय किया गया कि रिसर्च और डाटा कमेटी का भी गठन किया जाएगा। यही नहीं चुनावी रैलियों के लिए अलग से कमेटी बनाई जाएगी।

पहले दिन की बैठक खत्म होने के बाद गुरुवार (31 अगस्त) की शाम सभी नेताओं को डिनर पर बुलाया गया। मेहमान नवाजी उद्धव ठाकरे ने की थी। वहीं आज गठबंधन के संयोजक पर फैसला होगा या नहीं ये अभी साफ नहीं है। गठबंधन को लेकर समन्वय समिति, मीडिया टीम और आगामी साझा कार्यक्रम को लेकर विपक्षी नेता फैसला करेंगे। वहीं सबसे बड़ी बात सीट बंटवारे की फॉर्मूले पर होने है और उस पर अंतिम मुहर लगनी है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

सचिन के अलावा दिल्ली-NCR के कई लड़कों से बात करती थी सीमा हैदर, ATS की जांच में हुए कई खुलासे

Posted by - July 19, 2023 0
पाकिस्तान की रहने वाली सीमा हैदर ग्रेटर नोएडा के सचिन मीणा के प्यार में सरहदें पार कर भारत आ गई।…

झारखंडः विधायकी पर संकट के बीच CM सोरेन ने 1 सितंबर को बुलाई कैबिनेट मीटिंग, राजभवन के फैसले में देरी से बेचैनी

Posted by - August 30, 2022 0
झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की विधानसभा सदस्यता रद्द होने का नोटिफिकेशन अभी जारी नहीं हुआ है। ऑफिस ऑफ प्रॉफिट…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *