सचिन के अलावा दिल्ली-NCR के कई लड़कों से बात करती थी सीमा हैदर, ATS की जांच में हुए कई खुलासे

89 0

पाकिस्तान की रहने वाली सीमा हैदर ग्रेटर नोएडा के सचिन मीणा के प्यार में सरहदें पार कर भारत आ गई। सोशल मीडिया के जरिए हुई उनकी मुलाकात शादी तक पहुंच गई। देशभर में इनकी लव स्टोरी की चर्चा हो है लेकिन एटीएस को दोनों की कहानी पर भरोसा नहीं हो रहा है। पिछले दो दिन से एटीएस लगातार सीमा हैदर और उसके पति से पूछताछ कर रही है। पहले दिन तकरीबन 6 घंटे तक पूछताछ की गई थी। पुलिस को इस मामले में कई बातें सच नहीं लग रही है। 5वीं पास सीमा आखिर कैसे दो देशों से होते हुए भारत पहुंच गई इसे लेकर जांच एजेंसियां जांच में जुटी हैं।

कौन है सीमा हैदर?

27 साल की सीमा हैदर पाकिस्तान के सिंध प्रांत की रहने वाली है। सीमा की शादी पाकिस्तान में गुलाम हैदर से हुई थी। गुलाम अबू धाबी में नौकरी करता था। सीमा का कहना है कि साल 2020 में कोरोना महामारी के दौरान पबजी गेम खेलते हुए उसकी सचिन से दोस्ती हुई थी। सीमा खुद को 5वीं पास बताती है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सीमा के पास सिम होने के बावजूद भी वह सचिन से हॉटस्पॉट से बात किया करती थी। सीमा सचिन के अलावा दिल्ली-एनसीआर के कई और लड़कों से भी बात करती थी। सीमा की उन सभी से ऑनलाइन गेम पब-जी खेलने के दौरान ही दोस्ती हुई थी।

क्या है पूरा मामला?

पबजी गेम के दौरान सीमा और सचिन की मुलाकात हुई थी। इसके बाद दोनों के बीच प्यार हो गया। अपने सरहद पार प्रेमी से मिलने के लिए सीमा ने पाकिस्तान में अपना घर 17 लाख में बेच दिया। उन्ही पैसों से नेपाल होते हुए सीमा भारत आने में सफल हुई। सचिन मीणा भी अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए नेपाल गया और काठमांडू में ही दोनों ने हिन्दू रीति रिवाज से शादी कर ली। यहां कुछ दिन साथ गुजारने के बाद सचिन, सीमा और उसके चार बच्चों के साथ भारत आ गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि सीमा 15 दिन तक सचिन के घर में छुप कर रहती थी। जैसे ही यह खबर सामने आई तो सीमा और सचिन ने पूरे देश को अपनी प्रेम कहानी सुनाई। वहीं पाकिस्तान से सीमा के पति गुलाम हैदर ने भारत सरकार से अपील की कि सीमा को वापस पाकिस्तान भेजा जाये।

एटीएस कर रही पूरे मामले की जांच?

पूरे मामले की जांच अब यूपी एटीएस के पास है। एसटीएस इस बात कि जांच कर रही है कि सीमा बिना वीजा के भारत में कैसे आई। ग्रेटर नॉएडा में अपना और अपने बच्चों का आधार कार्ड कैसे बनवाया। पुलिस को पूछताछ में पता चला है कि सीमा सचिन से पहले दिल्ली-एनसीआर के कई लड़कों से बात करती थी। इसके अलावा वह कई अन्य राज्यों के लड़कों के भी संपर्क में थी। यूपी एटीएस पता लगाने की कोशिश कर रही है कि सीमा क्या अब भी उन लड़कों के संपर्क में है या सचिन से मिलने के बाद उन लड़कों से कांटेक्ट खत्म कर दिया। सीमा के पास से 4 मोबाइल फोन, 2 वीडियो कैसेट, 1 सिम, 1 टूटा हुआ मोबाइल फोन भी बरामद हुआ है। सुरक्षा एजेंसी पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि सीमा ने 4 फोन क्यों रखे थे और मोबाइल में सिम होने के बावजूद भी हॉटस्पॉट से बात क्यों करती थी। सूत्रों ने बताया कि सुरक्षा एजेंसी ने सीमा हैदर से अंग्रेजी पढ़ने को कहा तो 5वीं पास सीमा ने बिना रुके और फर्राटेदार तरीके से अंग्रेजी पढ़ दी।

ISI से हो सकता है लिंक?

सीमा का भाई और चाचा पाकिस्तानी आर्मी में काम करता है। सीमा ने इस बात को सुरक्षा एजेंसी से छुपा कर रखा था। इस बात की जानकारी मिलने के बाद से सुरक्षा एजेंसी के कान खड़े हो गए हैं। सीमा से हर पहलु पर सवाल पूछी जा रही है। यूपी एटीएस इस मामले में आईबी से भी इनपुट ले रही है। यूपी एटीएस सीमा हैदर के पति गुलाम हैदर से भी फोन पर बात कर सीमा से जुड़ी जानकारी लेने की कोशिश करेगी। एटीएस की टीम नेपाल जाकर सीमा और सचिन जिस होटल में रुके थे और जिस ट्रेवल एजेंट ने सीमा को भारत में घुसने में मदद की उससे भी पूछताछ की कोशिश करेगी।

 

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

आलाकमान की चेतावनी के बाद भी अनशन पर बैठे पायलट, पोस्टर से गायब राहुल-सोनिया

Posted by - April 11, 2023 0
राजस्थान की राजधानी से कांग्रेस के लिए ऐतिहासिक तस्वीरें सामने आ रही है जहां पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट भ्रष्टाचार…

असम – 5 दिन की हिरासत में भेजे गए विधायक जिग्नेश मेवाणी, पुलिस पर हमला करने का लगा है आरोप

Posted by - April 26, 2022 0
गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी (Jignesh Mevani) की मुसीबतें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. अब असम…

भारत ने अग्नि प्राइम’ मिसाइल का किया सफल परीक्षण, मारक क्षमता 1000 से 2000 किलोमीटर

Posted by - December 18, 2021 0
भारत ने शनिवार को अग्नि प्राइम मिसाइल का सफल परीक्षण किया। इस मिसाइल का परीक्षण ओडिशा के बालासोर से किया…

बिहार: मंत्री के सचिव की महिला मित्र के यहां पॉर्न सीडी, 30 लाख कैश और 45 लाख के जेवर मिले

Posted by - November 27, 2021 0
बिहार : स्पेशल विजिलेंस यूनिट ने बिहार सरकार के खनन मंत्री जनक राम के सचिव मृत्युंजय कुमार और उनकी महिला…

मस्जिदों से हटाओ लाउडस्पीकर, वरना…महाराष्ट्र सरकार से बोले राज ठाकरे, शिवसेना ने बताया- BJP का ‘स्पीकर’

Posted by - April 13, 2022 0
महाराष्ट्र में लाउडस्पीकर विवाद बढ़ता ही जा रहा है और अब महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना प्रमुख राज ठाकरे ने महाराष्ट्र सरकार…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *