धीरेंद्र शास्त्री की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, ‘सिंदूर और मंगलसूत्र’ बयान पर महिला आयोग में शिकायत

93 0

बागेश्वर धाम के प्रमुख पंडित धीरेंद्र शास्त्री अपने एक बयान को लेकर विवादों में घिर गए हैं। महिलाओं को लेकर दिए गए उनके एक बयान पर महिला संगठनों ने आपत्ति जताई है।आजाद अधिकार सेना नाम के संगठन की राष्ट्रीय महासचिव नूतन ठाकुर ने बागेश्वर धाम प्रमुख के इस बयान के खिलाफ राष्ट्रीय महिला आयोग से शिकायत की है।

दरअसल, धीरेंद्र शास्त्री ने ग्रेटर नोएडा में अपनी कथा के दौरान महिलाओं के सिंदूर और मंगलसूत्र का जिक्र करते हुए उनकी तुलना खाली प्लॉट से की थी। जिसके बाद आजाद अधिकार सेना नामक संगठन की राष्ट्रीय महासचिव नूतन ठाकुर ने बाबा बागेश्वर के खिलाफ राष्ट्रीय महिला आयोग से शिकायत की है। ठाकुर ने आरोप लगाए हैं कि धीरेंद्र शास्त्री ने ग्रेटर नोएडा में आयोजित भागवत कथा के दौरान महिलाओं के लिए अपशब्द कहे, जिसकी वजह से भारत की महिलाएं अपने आप को लज्जित और अपमानित महसूस कर रही हैं।

धीरेंद्र शास्त्री ने महिलाओं की तुलना खाली प्लॉट से की

नूतन ठाकुर ने दावा किया कि धीरेंद्र शास्त्री के बयान के बाद से सोशल मीडिया पर मीम बनाकर महिलाओं के लिए तमाम प्रकार की अभद्र टिप्पणियां की जा रही हैं। उन्होंने कहा, ‘‘धीरेंद्र शास्त्री ने ग्रेटर नोएडा में अपनी कथा के दौरान कहा कि जिन महिलाओं की मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र नहीं है उनके बारे में हम समझते हैं कि यह प्लॉट अभी खाली है।’’

आजाद अधिकार सेना की महासचिव ने कहा कि एक महिला की तुलना प्लॉट से किया जाना और महिलाओं के बारे में इस तरह की अमर्यादित टिप्पणी करना गलत है। यह महिलाओं के सम्मान के साथ खिलवाड़ है। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय महिला आयोग से इन तथ्यों को संज्ञान में लेते हुए तुरंत की कार्यवाई की मांग की गई है।

बाबा बागेश्वर के बयान पर आपत्ति

गौरतलब है कि बाबा बागेश्वर धाम ने ग्रेटर नोएडा में सात दिवसीय भागवत कथा की थी, जिसका समापण शनिवार को हुआ था। इस दौरान उन्होंने कहा था कि जिस स्त्री की शादी हो गई है उसकी दो पहचान होती है सिंदूर और मंगलसूत्र।जिस स्त्री की मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र न हो तो समझिए प्लॉट खाली है। उन्होंने कहा कि जिसकी मांग में सिंदूर और गले में मंगल सूत्र है, तो हमलोग दूर से देखकर समझ जाते हैं कि रजिस्ट्री हो गई है।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

किराए के घर में जिस्मफरोशी का धंधा, पुलिस की दबिश में महिला समेत सात गिरफ्तार

Posted by - March 4, 2023 0
उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर पुलिस और मानव तस्करी रोधी यूनिट (AHTU) ने गुरुवार रात नोएडा के सलारपुर गांव…

सियासी दलों के Free देने के वादों पर रोक लगाना हमारे बस में नहीं- सुप्रीम कोर्ट में बोला चुनाव आयोग

Posted by - April 9, 2022 0
चुनाव के दौरान राजनीतिक दलों की तरफ से जनता को भरमाने के लिए फ्री चीजें देने के मामले में चुनाव…

बेमौसम बारिश का कहर, यूपी के सोनभद्र में भारी बारिश से नाले में बहे 5 लोगों की मौत

Posted by - March 18, 2023 0
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में शुक्रवार की शाम अचानक भारी बारिश और ओलावृष्टि के बाद पहाड़ी इलाके में स्थित एक…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *