दिल्ली मेयर का चुनाव 22 फरवरी को, केजरीवाल के प्रस्ताव को LG की मंजूरी

143 0

दिल्ली में 22 फरवरी (बुधवार) को मेयर का चुनाव होगा. उपराज्यपाल (LG) ने दिल्ली सरकार के प्रस्ताव की मंजूरी दे दी है. नगर निगम सदन (MCD) की पिछली तीन बैठकों में मेयर का चुनाव नहीं हो सका है. वहीं, अब 22 फरवरी को सुबह 11 बजे MCD सदन के बैठक बुलाने की मंजूरी दी गई है, इसी दिन मेयर का भी चुनाव होगा. सुबह मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उपराज्यपाल को पत्र लिखा था. पत्र में उपराज्यपाल से 22 फरवरी को मेयर चुनाव कराने की बात कही गई थी.

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को उप राज्यपाल वी.के.सक्सेना से 22 फरवरी को महापौर चुनाव कराने की सिफारिश की थी. मुख्यमंत्री की सिफारिश सुप्रीम कोर्ट के उस आदेश के बाद आई है, जिसमें महापौर और स्थायी समिति के सदस्यों का चुनाव कराने के लिए 24 घंटे के अंदर एमसीडी की पहली बैठक बुलाने का आदेश दिया गया है.

केजरीवाल ने किया ट्वीट

सुप्रीम कोर्ट ने शुक्रवार को यह भी कहा था कि उप राज्यपाल द्वारा एमसीडी में मनोनीत सदस्य महापौर के चुनाव में मतदान नहीं कर सकते. साथ ही सीएम केजरीवाल ने एक ट्वीट में कहा, “दिल्ली नगर निगम के महापौर का चुनाव 22 फरवरी को कराने की सिफारिश की है.”

अब तक तीन बैठकों में नहीं हो सका मेयर का चुनाव

बता दें कि दिल्ली नगर निगम अधिनियम 1957 के मुताबिक महापौर और उप महापौर का चुनाव एमसीडी चुनाव के बाद सदन की पहली बैठक में किया जाना चाहिए. पिछले साल चार दिसंबर को नगर निकाय चुनाव हुआ था और नतीजे आने के दो महीने बीत जाने के बावजूद अबतक महापौर नहीं चुना जा सका है. एमसीडी की अबतक हुई तीन बैठकों में मनोनीत सदस्यों के मताधिकार को लेकर आप और बीजेपी के बीच जारी गतिरोध के कारण महापौर का चुनाव नहीं हो सका.

नगर निकाय चुनाव के बाद एमसीडी सदन की पहली बैठक छह जनवरी को आम आदमी पार्टी (AAP) और बीजेपी सदस्यों के बीच हंगामे की वजह से स्थगित कर दी गई थी. दिल्ली नगर निगम के 250 सदस्यीय सदन में आप को 134 पार्षदों के साथ बहुमत हासिल है। सदन में भाजपा के 104 सदस्य हैं. आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया था कि बीजेपी मनोनीत सदस्यों को मताधिकार देकर जनादेश चुराना चाहती है.

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

बिहार में टूटा पाकिस्तान का वर्ल्ड रिकॉर्ड! 75 हजार भारतीयों ने एक साथ लहराया तिरंगा

Posted by - April 23, 2022 0
देश के गृहमंत्री अमित शाह शनिवार को बिहार (Bihar) के भोजपुर जिले धरती पर एक ऐतिहासिक कार्यक्रम का गवाह बने.…

पुलिस जवानों के लिए अच्छी खबर- फैमिली के साथ जन्मदिन और मैरिज एनिवर्सरी मनाने को मिलेगी छुट्टी

Posted by - October 9, 2021 0
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ( Delhi Police ) के जवानों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। दरअसल लोगों की…

देश के कई राज्यों में ‘असानी’ से बदला मौसम का मिजाज, आज शाम तक ओडिशा और पश्चिम बंगाल तक पहुंचेगा चक्रवात

Posted by - May 9, 2022 0
चक्रवाती तूफान ‘असानी’ पूर्वी मध्य बंगाल की खाड़ी में रफ्तार पकड़ता हुआ आगे बढ़ रहा है। भारतीय मौसम विभाग ने…

‘मेरी कोई औकात नहीं, मैं जनता का सेवक हूं’, फिर कांग्रेस के बयान को हथियार बनाकर खेल गए पीएम मोदी

Posted by - November 21, 2022 0
गुजरात में होने वाले दो चरणों के विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार अभियान पूरे जोरों पर हैं। सत्ताधारी हों या…

पश्चिम बंगाल- डकैतों ने बंदूक की नोंक पर बिजनेसमैन से दिनदहाड़े लूट लिए एक करोड़ रुपए

Posted by - February 8, 2022 0
पश्चिम बंगाल के हावड़ा जिले में दिनदहाड़े डकैती की वारदात घटी है. डकैतों ने बंदूक की नोंक पर बिजनेसमैन से…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *