पंडित प्रदीप मिश्रा के रुद्राक्ष महोत्सव में अब तीन मौतें, 1500 बीमार और 150 लापता

112 0

पंडित प्रदीप मिश्रा के कुबेरेश्वर धाम में चल रहे रुद्राक्ष महोत्सव में अब तक तीन मौतें हो चुकी हैं। जबकि 1500 से ज्यादा लोग बीमार हैं और 150 से ज्यादा लोग लापता बताए जा रहे हैं। मरने वालों में दो महिलाएं और एक 3 साल का मासूम है। रुद्राक्ष महोत्सव में बदइंतजामी पर पंडित प्रदीप मिश्रा का जवाब भी बड़ा बेशर्मी भरा आया। पंडित प्रदीप मिश्रा ने कहा कि मौत तो कहीं भी आ सकती है। लोग बनारस के मंदिर में मरने के लिए ही जाते हैं। जब इंतजामों पर सवाल उठे तो उन्होंने कहा कि सभी को वीआईपी ट्रीटमेंट नहीं दे सकता हूं। बदइंतजामी और आमजन की मुसीबत पर अब मानव अधिकार आयोग सख्त हुआ है। आयोग ने इस मामले में कलेक्टर और एसपी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।

सीहोर के कुबेर धाम में चल रहे रुद्राक्ष महोत्सव के तीसरे दिन भी हालात सामान्य नहीं हो पाए हैं। इंदौर और भोपाल राजमार्ग जाम पड़ा हुआ है। लोगों को छोटे और दूसरे रास्तों से सफर तय करना पड़ रहा है। ज्यादातर श्रद्धालु बदइंतजामी के बाद यहां से जा चुके हैं, फिर भी करीब दो लाख श्रद्धालु अभी यहीं हैं। प्रशासन की समझाइश के बाद यहां रुद्राक्ष वितरण बंद कर दिया गया था। दो दिन में यहां मरने वालों की संख्या तीन हो गई। शुक्रवार को एक महिला और तीन साल के बच्चे की मौत हो गई।

पंडितजी बोले, वीआईपी ट्रीटमेंट नहीं दे सकते

महाराष्ट्र, गुजरात, हरियाणा, छत्तीसगढ़ और राजस्थान से आए 1500 से ज्यादा लोग बीमार हैं। 150 लोग अभी भी लापता हैं, जिनकी तलाश में परिजन भटक रहे हैं। कार्यक्रम स्थल पर भोजन, पानी और रुकने की कोई व्यवस्था नहीं है। इस बीच कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने श्रद्धालुओं से कहा कि आप लोग यहां आए हैं, भगवान शंकर आप सभी की मनोकामना पूर्ण करें। घबराने की जरूरत नहीं है। पानी आ रहा है, लाइट जाने पर थोड़ी दिक्कत हो जाती है। दुनिया के लोग तो कुछ भी कहेंगे। हम सभी को वीआइपी ट्रीटमेंट नहीं दे सकते।

क्या प्रशासन जिम्मेदार नहीं?
सवाल प्रशासन पर भी उठ रहे हैं। आखिर इतने बड़े आयोजन में भीड़ और इंतजाम को लेकर उनकी क्या तैयारी थी। उन्होंने आयोजकों को इतने बड़े कार्यक्रम की अनुमति देने से पहले इंतजाम देखे थे। जबकि पिछले साल भी ऐसे हालात बने थे, जिसके कारण कलेक्टर और एसपी को हटा दिया गया था। कलेक्टर प्रवीण सिंह ने जिम्मेदारी लेने के बजाय ज्ञान जरूर दिया है। उन्होंने कहा, इस तरह के कार्यक्रम को वैज्ञानिक तरीके से प्लान किया जाना चाहिए। एक महीने पहले 10 मोबाइल नंबर जारी करके पूरे देश से आने वाले श्रद्धालुओं का प्राथमिक पंजीयन कराना चाहिए, ताकि समिति और प्रशासन दोनों के सामने आने वाले श्रद्धालुओं की एक अनुमानित संख्या हो। तब इसके आधार पर पार्किंग, भोजन, मेडिकल, सड़क अदि व्यवस्थाएं जुटाने में मदद मिलेगी। जहां तक इस बार की अव्यवस्था का सवाल है तो श्रद्धालुओं की वास्तविक संख्या को अनुमान किसी के पास नहीं था। हालांकि वह प्रशासन और खुद की जिम्मेदारी से पल्ला झाड़ गए।

मानव अधिकार आयोग ने मांगा जवाब

इधर मानव अधिकार आयोग ने इस मामले में संज्ञान लिया है। कुबरेश्वर धाम में हुई अव्यवस्थाओं के कारण नागरिकों को हुई दिक्कतों पर मप्र मानव अधिकार आयोग के अध्यक्ष मनोहर ममतानी ने सीहोर के कलेक्टर और एसपी से जवाब मांगा है। आयोग ने एक सप्ताह में प्रतिवेदन प्रस्तुत करने को कहा है जिससे जिला प्रशासन की भूमिका स्पष्ट हो सकेगी।

Spread the love

Awaz Live

Awaz Live Hindi Editorial Team members are listed below:

Related Post

गुजरात चुनाव से पहले केंद्र सरकार का बड़ा दांव- पाक-बांग्लादेश समेत इन देशों से आए शरणार्थियों को मिलेगी नागरिकता

Posted by - November 1, 2022 0
गुजरात में विधानसभा चुनाव से पहले केंद्र सरकार ने बड़ा दांव खेला है। मोदी सरकार ने पड़ोसी इस्लामिक देशों से…

तीनों कृषि‍ कानून खत्‍म: पीएम नरेंद्र मोदी के ऐलान का ये हो सकता है तात्‍काल‍िक असर

Posted by - November 19, 2021 0
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरु पर्व पर 19 नवंबर की सुबह नौ बजे देश को संबोध‍ित क‍िया और स‍ितंबर 2020…

उत्तर प्रदेश में भाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता की दौड़ा दौड़ा कर पिटाई, कपडे फाड़े, कांग्रेस पर आरोप

Posted by - September 25, 2021 0
यूपी : उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में भाजपा सांसद संगम लाल गुप्ता और उनके समर्थकों के साथ मारपीट की…

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *